जिन लोगों का त्वचा ऑयली होता हैं वो पिंपल से बहुत परेशान रहते है बहुत उपाय करने के बाद भी त्वचा साफ नही होती है |
ऑयली स्किन होने से त्वचा काला पड़ जाता है जिससे कही जाने आने का मन नही करता है |
ऑयली स्किन को आप घर पर ही डेली स्किन रुटिन को अपनाकर ऑयली स्किन को दूर कर सकते है |
मुल्तानी मिट्टी - ऑयली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आपको रात के समय मुल्तानी मिट्टी लगाने से ऑयली त्वचा को साफ़ कर सकते है |
आयुर्वेदिक फेस वाश - ऑयली स्किन को दूर करने के लिए फेस वाश सभी लगाते हैं लेकिन आपको फेस वाश नेचुरली लगाना है |
क्रीम आयुर्वेदिक लगाये - फेस वाश करने के बाद आयुर्वेदिक क्रीम लगाये यह पिंपल को साफ करने के साथ ऑयलि त्वचा को दूर करता है |
त्वचा को साफ करें - ऑयली त्वचा पर पिंपल बहुत जल्दी होने लगता है ऐसे में आपको रुमाल से साफ करते रहना है |
फेस मास्क - पेस्ट पाउडर चेहरे पर लगाये मुल्त्तानी मिट्टी और अच्छा रहेगा यह ऑयल को तेजी से कंट्रोल करेगा |
ऑयली खाना - जब आपका चेहरे से ज्यादा ऑयल निकलने लगे तो तली - भुनी चीजें खाना कम कर देना चाहिए |