शहद में एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इम्प्लामेंट होते है जो स्किन की सारी परेशानियों को दूर करता है |
शहद स्किन को साफ़ और सुन्दर करके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है |
लेकिन शहद का इस्तेमाल त्वचा के लिए ज्यादात्तर लोगो को करने नहीं आता है |
शहद से त्वचा के लिए दोगुना फायदा कैसे मिलता है चलिए आपको बताते है |
1. शहद लगाने से पहले अपने फेस को अच्छी तरह से धो ले |
2. चेहरा धोने के बाद स्किन को क्लींजिंग के लिए दूध से कार्टन के कपड़े से फेस को मसाज करे |
3. अब चीनी और नीबू को मिलाकर फेस को स्क्रबिंग करे |
4. इसके बाद शहद को लगाये और 20 मिनट के बाद फेस को धो ले