पार्टी में जाने के लिए मेकअप कैसे करें

पार्टी में जाने के लिए क्या मेकअप करें इसे हर लड़कियाँ जानने की इच्छुक होती है | क्योंकि वह पार्टी में कुछ अलग दिखना चाहती हैं |

पार्टी में ज्यादा लोगों से मुलाकात होती है ऐसे में चेहरे को खूबसूरत दिखाना कौन नही चाहता है

आपको बता दे की ज्यादात्तर महिलाएं मेकअप सही से नही कर पाती है |

ओवर मेकअप होने से चेहरे की सुंदरता छीन जाती है इसीलिए मेकअप नेचुरल तरीके से करना चाहिए

तभी आप पार्टी में सबसे ज्यादा सुंदर दिख सकती है |

पार्टी मेकअप कैसे करते है, इसमें हम आपकी मदद करते है |

फेस वाश

मेकअप करने से पहले चेहरे को नेचुरल फेस वाश से धो जिससे गन्दगी बाहर निकल जाएं |

बर्फ

अब बर्फ को सूती कपड़े में लपेटकर पूरे चेहरे पर 5 मिनट तक सेकायी करे |

मसाज

अब चेहरे को किसी अच्छी मसाज क्रीम से चेहरे को मसाज करे |

फाउंडेशन

फाउंडेशन को हल्के हाथों से डार्क सर्कल को कवर करते हुए पूरे चेहरे पर लगाये |

पाउडर

फाउंडेशन से मिलता पाउडर को ब्रश से अप्लाई करे |

लाईट शेड फाउंडेशन3

आँखों के नीचे डार्क सर्कल के लिए लाईट शेड फाउंडेशन लगाये

लिपस्टिक

अब आपको फाउंडेशन से रेलेटेड हल्की लिपस्टिक लगाना है

Makeup को ज्यादा बोल्ड न करे उतना ही करे जितना नेचुरल लगे |