बहुत ऐसे लोग हैं, जो लैपटॉप, मोबाइल या गलत दिनचर्या की वजह से आँखों के नीचे काले घेरे बना लिए हैं |
डार्क सर्कल ज्यादात्तर खून की कमी विटामिन और मिनरल्स की कमी से होता हैं |
डार्क सर्कल होने से चेहरे की रौनक गायब हो जाती हैं और शरीर बीमार दिखने लगता हैं |
अगर आप आप आँखों के नीचे काले घेरे से परेशान हैं और इसे ठीक करने के लिए आप कई उपाय कर चुके हैं |
लेकिन आपका डार्क सर्कल कम नहीं हो रहा हैं तो डार्क सर्कल हटाने के कुछ उपाय आपको बता रहे हैं |
इस उपाय को करने से डार्क सर्कल ख़त्म हो जायेंगे और आपकी खोयी हुयी आँखों की खूबसूरती वापस आएगी |
दूध के उपयोग से आप डार्क सर्कल को ख़त्म कर सकते हैं इसके लिए कच्चा दूध में रुई भिगोकर काले घेरे पर लगाना हैं |
गुलाब जल
गुलाब जल की मदद से आप काले घेरे को चुटकियों में ख़त्म कर सकते हैं खीरे पर गुलाब जल लगाकर कर आँखों पर रखने से डार्क सर्कल कम होते हैं |
शहद
डार्क सर्कल हटाने के लिए शहद बहुत गुर्णकारी हैं इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाकर डार्क सर्कल पर लगाने से काले घेरे ख़त्म होते हैं |