आज हर कोई चेहरे के साथ-साथ हाथ, पैर को साफ़ करना चाहता हैं
जिससे पूरे शरीर का सुंदरता बढ़ जाए | इसीलिए ज्यादात्तर लोग तरह तरह के ब्यूटी क्रीम, इंजेक्शन और घरेलू उपाय अपनाते हैं |
हाथ पैर को साफ़ करने के लिए बिना जानकारी के कोई भी क्रीम इस्तेमाल करती हैं तो यह आपकी त्वचा को नुकसान कर सकता हैं |
अगर आप हाथ पैर और चेहरे को निखारना चाहते हैं और इसका उपाय जाना चाहते हैं तो इसके लिए हम हैं |
बेसन और कच्चा दूध को मिलाकर पूरे शरीर पर नहाने से पहले लगाने से त्वचा का रंग साफ़ होता हैं | यह त्वचा की दाग धब्बे हटाने में लाभकारी होता हैं |
शहद में विटामिन ए, बी, और सी भरपूर मात्रा में होता हैं जो त्वचा को निखारने में बेहद कारगर होता हैं शहद और केला को मिलाकर लगाने से रंग साफ़ होता हैं |
नींबू में विटामिन सी के कारण इसे स्किन क्लींजर के नाम से जानते हैं आधे कटे नींबू पर चीनी रखकर स्किन पर मसाज करने से त्वचा साफ़ होता हैं