मेकअप करना हर महिला की पसंद होती हैं लेकिन इसके लिए हर बार पार्लर नहीं जा सकती हैं |
चेहरे को सुंदर बनाने में मेकअप का बहुत बड़ा योगदान होता हैं चेहरा कैसा भी हो अगर मेकअप हो जाए तो चेहरे पर निखार आ जाता हैं |
अगर आपको किसी शादी पार्टी में अचानक जाना पड़ता हैं इतना समय नहीं होता हैं कि पार्लर जाकर मेकअप करें |
तो आपके लिए घर पर मेकअप कैसे करें टिप्स लेकर आये जिसे करके आप 5 मिनट में ग्लोइंग चेहरा पा सकती हैं |
चेहरे को साफ़ करें और गुलाब जल लगाएं चेहरे को साफ़ रुई से करें |
अब आपको सीरम से चेहरे को साफ़ करना होगा यह स्किन को ग्लोइंग करने का काम करता हैं |
प्राइमर चेहरे की दाग धब्बे को छुपाने का काम करता हैं यह चेहरे को गोरा करता हैं | प्राइमर का उपयोग क्रीम के साथ भी कर सकती हैं |
प्राइमर लगाने के बाद क्रीम जरूर लगाये यह त्वचा की चमक को बढ़ाता हैं | क्रीम आप बाद में भी लगा सकती हैं |
अब लास्ट में फेस पाउडर लगाये यह त्वचा से ऑयल को कंटोल करता हैं अब आपके चेहरे पर चमक आ गया हैं |
लेकिन अभी कुछ कमियां और जो नीचे क्लिक करके पूरा जाने