जैसा की आप सब जानते हैं की इस समय तेज धूप और पसीने की वजह से चेहरे का रंग काला पढ़ जाता हैं |
गर्मियों में हों ने वाले पसीने चेहरे को चिपचिपा बना देते हैं जिसके कारण चेहरा बुझा बुझा दिखाई देता हैं |
अगर हम आपको एक सिंपल टिप्स दे जिससे गर्मी की वजह से काले पडे चेहरा साफ़ हो जाए |
अगर हम आपको एक सिंपल टिप्स दे जिससे गर्मी की वजह से काले पडे चेहरा साफ़ हो जाए |
तो क्या आप यकींन करेंगें जी हाँ दोस्तों एक बहुत ही आसान और सिंपल टिप्स हैं जिससे बहुत कम पैसों में चेहरे को सुंदर बना सकते हैं |
तो चलिए इस गर्मी के मोसम में चेहरे के लिए ब्यूटी टिप्स क्या हैं? बताते हैं |
1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल दोनों के मिश्रण से अब आप कहोगे यह तो हम जानते हैं |
2. लेकिन इस लेप में आपको मुल्तानी मिट्टी पाउडर जिसमें चंदन मिलाया गया हो उस मिट्टी का उपयोग करना हैं |
3. गुलाब जल सादा पानी जैसा दिखने वाला नहीं यूज करना हैं बल्कि जो रेड कलर का हो उसी को यूज करना हैं |
4. इसमें चेहरे से गंदगी साफ़ और ऑयल को अवशोषित करने के साथ चेहरे पर चमक लाने में गुर्ण होता हैं |
इस लेप को चेहरे पर लगाने के बाद तत्काल त्वचा ग्लोइंग दिखने लगता हैं |