जिसे चेहरे की मसाज के लिए उपयोग में लाया जाता हैं
इसके द्वारा मसाज करने से चेहरे को काफी फायदा होता हैं जापनीज और कोरियन बहोत पहले से खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसका उपयोग करते हैं
वर्तमान समय में इसका डिमांड पूरी दुनिया में धीरे धीरे बढ़ रहा हैं
जेड रोलर के उपयोग से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम दूर होती हैं और चेहरे की चमक बढती हैं
आपने सोशल मिडिया पर इसका एड्स देखा होगा सेलेब्रिटीज़ को इस्तेमाल करते हुए किन्तु इसकी जानकारी न होने के कारण इसे इग्नोर कर दिए होगे
लेकिन आज के इस आर्टिकल में जेड रोलर के फायदे जानने के फायदे इसे इस्तेमाल करने पर मजबूर हो जायेंगे
1. जेड रोलर त्वचा की ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने का काम करता हैं
2. यह लिम्फैटिक ड्रेनेज को बस्ट करती हैं जिससे त्वचा में मौजूद टॉक्सिक की सफाई होती हैं
3. रिंकल्स, फाइन लाइन्स जैसी समस्या को दूर करके चेहरे पर ग्लो लाता हैं
4. इसके उपयोग से त्वचा में कूलिंग होता हैं यह तनाव कम करने में भी मदद करता हैं
5. जेड रोलर डार्क सर्कल आँखों के नीचे काले घेरे और सूजन कम करने में बहुत अच्छा ब्यूटी टूल्स हैं
चेहरे की चमक बढ़ाने के घरेलू उपाय नीचे जाने