चेहरे पर चमक बढ़ाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग

क्या मुल्त्तानी मिट्टी लगाने से चेहरे पर चमक आता है |

मुल्तानी मिट्टी हेल्थ और त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है |

इसे लगाने से मेकअप जैसा चेहरे पर निखार आता है इसका उपयोग सौन्दर्य बढ़ाने के लिय बहुत समय से किया जा रहा है |

वीक में 3 से 4 दिन लगाने से ये त्वचा की कई समस्याओ से छुटकारा दिलाता है |

महीने दिन लगातार मुल्तानी मिट्टी लगाने से एक नेचुरल ग्लोइंग चेहरे पर आ जाता है |

इसका इस्तेमाल गुलाब जल या ड्राई स्किन है तो शहद को मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाये |

मुल्त्तानी मिट्टी मिटटी का इस्तेमाल

20 से 30 मिनट सूखने के बाद ठंडे पानी से धो ले | इसके बाद कोई क्रीम लगाये |

इसके बाद आपका चेहरे पूरी तरह से साफ़ हो जाएगा और गोरा दिखने लगेगा |

पिम्पल को दूर करे

रोजाना मुल्तानी मिट्टी को लगाने से पिम्पल व किल मुहासों को जड़ से दूर करता है |

मुल्तानी मिट्टी बहुत गुर्णकारी होता है | जो चेहरे की सभी समस्या को जड़ से दूर करता है |

 गुर्णकारी