क्रेडिट कार्ड से क्या होता हैं? क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है? डेबिट क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करें? Credit Card Kya Hota Hai? Best Credit Card Review IN Hindi?
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड जैसे नाम आपने कभी न कभी जरूर सुने होगे, क्योंकि वर्तमान समय में इसके Ads टीवी, इंटरनेट और सोशल मिडिया पर सबसे ज्यादा आते हैं, की क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं |
अगर आप नहीं जानते हैं, की Credit Card Kya Hota Hai तो आज के इस पोस्ट में पूरी जानकारी के साथ बताने वाला हूँ |
डेबिट क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल आप में से काफी लोगों के दिमाग में आते हैं |
जैसे – Credit Card Kya Hota Hai, डेबिट कार्ड क्या हैं, क्रेडिट कार्ड बनवाने से क्या होता हैं, क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार का होता हैं, क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है आदि |
इसीलिए आपकी डिमांड पर आज के इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप पूरे Details के साथ बताने वाला हूँ |
क्रेडिट कार्ड क्या हैं – ( What Are Credit Cards In Hindi )
क्रेडिट कार्ड का मतलब उधारी खाता हैं | जिसकी मदद से किसी भी वस्तु और सेवा की खरीदारी की जाती हैं, और बाद में इसका पूरा हिसाब चुकता किया जाता हैं |
इससे आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, लेकिन इसमें एक Limit Amount दिया जाता हैं | उसी में सब कुछ करना होता हैं |
इसकी सबसे अच्छी बात यह हैं, की भविष्य में कभी भी पैसों की समस्या आने पर इससे नगद भी प्राप्त कर सकते हैं |
डेबिट क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक का छोटा सा कार्ड होता हैं, जो दिखने में बिलकुल ( ATM Card ) की तरह होता हैं | यह एक स्पेशल पेमेंट बैंक ग्राहक के लिए बनाया गया हैं |
जिन लोगों के पास क्रेडिट कार्ड होता हैं, वह लोग बिना बैंक बैलेंस के अपनी जरूरतों को काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं |
वैसे क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहोत जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए | क्योंकि बाद में इसकी भरपाई ब्याज के साथ करना पड़ता हैं, जो भविष्य में तनाव का कारण बन सकता हैं |
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं – ( How Many Types Of Credit Cards Are There In Hindi )
क्रेडिट कार्ड को आमतौर पर सैलेरी, बिजनेस और Organization जैसे निम्न भागों में बाटा गया हैं, व्यकित को कौन सा कार्ड मिलेगा, यह बैंक निर्धारित करती हैं |
- बिजनेस क्रेडिट कार्ड
- सामान्य क्रेडिट कार्ड
- फीचर्ड क्रेडिट कार्ड
- स्पेशल क्रेडिट कार्ड
बिजनेस क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं
बिजनेस क्रेडिट कार्ड नाम आपने जरूर सुना होगा, क्योंकि यह काफी पुरानी क्रेडिट कार्ड हैं | जो छोटे व्यापारियों को लोन देती हैं |
बहुत सारे बैंक बिजनेस के लिए क्रेडिट कार्ड लोन देती हैं, जिसमें सबका अलग अलग शर्ते होती हैं | आपको किस बैंक से किस बिजनेस के लिए कितना लोन मिलेगा |
बैंक आपकी क्रेडिट देखकर निर्धारित करती हैं, बिजनेस क्रेडिट कार्ड एक तरह का लोन हैं, जिसे कोई लेता हैं, तो उसे अपनी बिजनेस के बारे में बतानी पड़ती हैं |
सामान्य क्रेडिट कार्ड क्या हैं
इसमें किसी भी चीज की खरीदारी के एक लिए बैंक एक लिमिट देती हैं, जो 20 हजार से 3 लाख रूपये तक होती हैं, यह समय के साथ साथ बढ़ती रहती हैं |
इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन पेमेंट, शोपिंग या ATM मशीन में स्वाइप कर सकते हैं | जिस तरह आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं |
वैसे ही क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड को कुछ जगह पर इस्तेमाल करने पर पेनालिटी भी लगना शुरू हो जाता हैं |
फीचर्ड क्रेडिट कार्ड Kya Hota Hai
क्रेडिट कार्ड का उपयोग ज्यादात्तर लोग ऑनलाइनशॉपिंग, रेल, बिल पेमेंट, फ्लाइट टिकट और बुकिंग के लिए करते हैं | लेकिन अब features Credit Card के आने से मकान का रेंट भी पे करसकते हैं |
वर्तमान समय में काफी सारे ऐप्स PayTM, Mobikwik, Freecharge मौजूद हैं, जिसके जरिये मकान का किराया भुगतान किया जाता हैं, और 500 रूपये तक Cashback प्राप्त होता हैं |
स्पेशल क्रेडिट कार्ड Kya Hai
स्पेशल क्रेडिट कार्ड भी बाकि क्रेडिट कार्ड की तरह होता हैं, लेकिन यह कार्ड organization चलाने वालो को दिया जाता हैं |
डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर हैं – ( What Is The Difference Between Debit And Credit Card In Hindi )
डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बीच बहोत बड़ा अंतर होता हैं | डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे होना चाहिए |
जिसके इस्तेमाल करने पर पैसे आपके बैंक अकाउंट से कट जाता हैं, वही क्रेडिट कार्ड को उपयोग करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे हो यह जरूरी नहीं हैं |
इसका उपयोग बैंक द्वारा दिए गए प्री-अप्रूव्ड लिमिट में से किया जाता हैं |
- डेबिट कार्ड से कही भी पैसा निकाल सकते हैं
- क्रेडिट कार्ड से निकालने पर बाद में पेनालिटी भरना पड़ता हैं
- डेबिट कार्ड आसानी से मिल जाता हैं
- क्रेडिट कार्ड आसानी से नहीं मिलता हैं
- डेबिट कार्ड को बिना पैसा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं
- क्रेडिट कार्ड को बिना पैसे के इस्तेमाल कर सकते हैं
क्रेडिट कार्ड के फायदे – ( Benefits of credit card In Hindi )
आज हर कोई अपने जरूरत या स्टेटस के लिए क्रेडिट कार्ड Apply करते हैं | आप क्रेडिट कार्ड से कम बैंक बैलेंस में भी पेमेंट कर सकते हैं |
क्रेडिट कार्ड लेना एक तरह से जरूरत से निपटने का बढ़िया जरिया हैं, यहाँ आप अपनी कार्ड की मदद से कई तरह के कैशबैक और छूट पा सकते हैं |
इतना ही नहीं, इस पर आये दिन Shoping, Bill Payment, Rent आदि जैसे चीजों पर SBI Bank, HDFC Bank, Axis Bank जैसे मशहूर ढ़ेरों बैंक के Credit Card से पेमेंट करने पर 10% का Cashback मिलता हैं |
क्रेडिट कार्ड के नुकसान – ( credit card disadvantages In Hindi )
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, और लिमिट में से जितना खर्च हुआ होता हैं, वह सारे ब्याज के साथ आपको 60 दिन के अंदर भरना होता हैं |
जबकि डेबिट कार्ड के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हैं, क्योंकि बैंक से डेबिट कार्ड का उधारी से कोई संबंध नहीं होता हैं | आजकल लोग काफी बैंक के Credit Card रखते हैं |
ऐसे में खर्च किये गए क्रेडिट कार्ड का पेमेंट की लास्ट तारीख याद रखना मुश्किल हो जाता हैं, और तब आपकी गलती लापरवाही में गिनती होती हैं |
और तब Credit Card आपको बड़े कर्ज में फसा देते हैं, इतना ही नहीं, आपका CIBIL Score भी कम होने का चांस हो जाता हैं |
क्रेडिट कार्ड पर ब्याज – ( credit card interest In Hindi )
बता दे, की हर बैंक के ब्याज और उनके अलग अलग क्रेडिट कार्ड के अनुसार ब्याज लगता हैं, लेकिन Normally 2.5% से 3.5% हर महीने लगता हैं |
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको ज्यादा कुछ देने की जरूरत नहीं हैं, आप बस निम्न पहचान पत्र देकर क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं |
जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि |
भारत के 10 बेस्ट क्रेडिट कार्ड ( Top Credit Cards In India In Hindi )
यहाँ नीचे दिए गए भारत के सबसे अच्छा Trusted क्रेडिट कार्ड हैं, जो कम ब्याज पर देते हैं, और पेमेंट करने पर कैशबैक व डिस्काउंट देते हैं |
- Axis Bank Credit Card
- ICICI bank credit card
- SBI Credit Card
- HDFC Bank Credit Card
- Amazon Pay Credit Card
- Vadodara Bank Credit Card
- HSBC Cashback Credit Card
- Flipkart Axis Bank Credit Card
- Citi PremierMiles Credit Card
- Standard Chartered DigiSmart Credit Card
क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है – ( How To Make A Credit Card In Hindi )
जिस बैंक का आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए उसमें आपका खाता होना चाहिए, फिर आप उसके ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर Apply कर सकते हैं |
आवदेन आप बैंक जाकर भी कर सकते हैं, अप्लाई करने के बाद 48 घंटे के अन्दर बैंक के तरह से कॉल आता हैं, जिसमें कुछ बैसिक जानकारी पूछा जाता हैं |
और आपको बता दिया जाता हैं, की क्रेडिट कार्ड मिलेगा की नहीं, आपको बता दे, की क्रेडिट कार्ड salary Minimum 50K, Business ITR होने पर आसानी से मिल जाता हैं |
क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान कैसे करें – ( How To Make Credit Card Bill Payment In Hindi )
वर्तमान समय में क्रेडिट कार्ड का बिल भरना बहुत आसान हैं, आजकल काफी सारे ऑनलाइन एप्स हैं जिससे आप इलेक्ट्रॉनिक बिल पेमेंट के साथ सभी तरह के क्रेडिट कार्ड कभी भुगतान कर सकते हैं |
20-25 के अन्दर बिल जेनेरेट होता हैं, इसी में आपके क्रेडिट कार्ड से सभी किये गए Transaction बिल जोड़े जाते हैं, और तब आप ऑनलाइन देखकर पेमेंट कर सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
Ans. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड घर तक आने पर 15-30 तक का समय लगता हैं |
Ans. क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कम से कम 18+ होना चाहिए |
Ans. आपको इसके ऑफिससियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा |
Ans. इस https://www.hdfcbank.com/ पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं |
Ans. सबसे अच्छा Axis Bank, SBI Bank, HDFC Bank, Vadodara Bank क्रेडिट कार्ड हैं |
सलाह –
क्रेडिट कार्ड से क्या होता हैं? क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है? डेबिट क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करें? Credit Card Kya Hota Hai? के बारे में आपको पूरी जानकारी के साथ बताये हैं |
उम्मीद हैं, की आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, आपको बता दे की अगर आप दिमाग से लगाकर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो इसके सिर्फ फायदे होगे |
अगर मेरी बात करें तो Credit Card कमाई का बेस्ट तरीका आप ऑनलाइन सर्च करेंगे, तो आपको कई ऐसे प्लेटफोर्म मिलेंगे |
जहाँ पर क्रेडिट कार्ड को यूज करने पर 500-2000 का कैशबैक मिलता हैं |