5 दिन में डार्क सर्कल हटाने के 10 आसान उपाय (Dark Circles Kaise Hataye)

Eye Dark Circles Kaise Hataye? डार्क सर्कल कैसे हटाते हैं? अगर आप भी यह सवाल गूगल पर खोज रहे हैं, तो अब आपका खोज समाप्त हुआ | Dark Circle Hatane के बहुत उपाय हैं जिसके इस्तेमाल से काफी कम समय में Eye Dark हटा सकते हैं |लेकिन इसमें से सबसे बेस्ट डार्क सर्कल हटाने के उपाय कौन सी हैं |

ज्यादात्तर लोग आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए कई प्रकार की क्रीम लगाते हैं जो कि बिना जानकारी के ऐसे क्रीम डार्क सर्कल हटाने के लिए नहीं लगाना चाहिए |क्योंकि इसमें हानिकारक केमिकल आपकी आँखों को प्रभावित कर सकता हैं

Dark Circles Kaise Hataye
Eye Dark Circles Kaise Hataye

डार्क सर्कल हटाने के लिए क्या लगाएं? डार्क सर्कल हटाने के घरेलु उपाय ( Dark Circles Kaise Hataye ) आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ | क्योंकि बिना जानकारी के डार्क सर्कल हटाना मुश्किल होता हैं |

Dark Circles Kaise Hataye? – डार्क सर्कल कैसे हटाये?

डार्क सर्कल हटाने के लिए आपको जिस उपाय के बारें में बताने वाले हैं उससे आप Eye Dark Circle Hata सकते हैं | इस उपाय को करने के बाद त्वचा सुन्दर दिखने लगती हैं, तो वो कौन सी Dark circle Hatane Ke Upay और tips हैं आज आप जानने वाले हैं |

आज के इस आर्टिकल में डार्क सर्कल्स कैसे हटाये होम रेमेडीज इन हिन्दी ( Dark Circles Kaise Hataye In Hindi ) में बता रहे हैं |

दूध से डार्क सर्कल्स हटाये

Dark Circles Kaise Hataye Upay में सबसे पहले कच्चा दूध की बात कर रहे हैं dark cirlcles हटाने के लिए कच्चा दूध अच्छा उपाय हैं इसे लगाने के बाद त्वचा से गंदगी साफ़ होने के साथ-साथ काले घेरे को नेचुरल तरीके से हटाता हैं |

इसे लगाने के लिए एक रुई को लेकर दूध में डुबोकर काले घेरे पर लगाये और इसे कुछ समय तक रहने दे आप इसे 10 से 15 मिनट छोड़ सकते हैं | दिन में 2 बार इस उपाय को करने से आपकी डार्क सर्कल्स कुछ ही दिनों में दूर हो जायेंगा |

संतरा के छिलके से डार्क सर्कल्स हटाये – dark circles kaise hataye

डार्क सर्कल्स हटाने के लिए संतरे का छिलका काफी काम हैं यह न सिर्फ eye dark circles हटायेगा बल्कि आपकी स्किन को चमकदार भी बनाएगा | संतरे के छिलके में विटामिन सी होता हैं जो स्किन से ऐसी समस्याओं को दूर करने में बहुत लाभकारी सिद्ध होता हैं |

संतरे के छिलके ला उपयोग करने के लिए इसे सुखाकर पीसकर पावडर बना लेना हैं, इसके बाद गुलाब जल डालकर पुरे चेहरे पर लगाकर 25 मिनट बाद ठन्डे पानी से धो लेना हैं इससे dark circles 3 से 5 दिन में ही काफी हल्का हो जायेगा |

और कुछ दिन लगातार लगाने से पुरे चेहरे पर चमक आ जायेगा अगर आप चेहरे को चमकदार बनाने के लिए क्रीम लगाते हैं, तो ये उपाय जरुर करना चाहिए |

टमाटर से डार्क सर्कल्स हटाये

डार्क सर्कल हटाने के लिए टमाटर का उपयोग कर सकते हैं मेकअप और मसाज में टमाटर का सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाता हैं, टमाटर और नीबूं की बूंदे मिलाकर आँखों के नीचे लगाने से काले निशान ख़त्म होता हैं |

टमाटर डार्क सर्कल हटाने के साथ-साथ चेहरे को फ्रेश और ताजा करता हैं टमाटर में मौजूद विटामिन डार्क सर्कल हटाने में काफी मदद करता हैं |

खीरा से डार्क सर्कल्स हटाये

खीरे में एंटी आक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो त्वचा की Ph को ठीक रखता हैं और त्वचा को ठंडक रखता हैं dark circles हटाने के लिए खीरे के पतले टुकड़े करके फ्रीजर में रख दे ताकि यह यह और ठंडा हो जाए और फिर इसे रोजाना अपने आँखों पर लगाये |

ऐसा करने से डार्क सर्कल दूर होगे साथ में आपकी आँखे भी हेल्दी होगा, डार्क सर्कल हटाने के लिए आप खीरे के रस को नीबू के रस में मिलाकर रुई की मदद से लगाने से डार्क सर्कल ख़त्म होते हैं, तो यह भी एकडार्क सर्कल हटाने का बहुत अच्छा तरीका हैं |

गुलाब जल से डार्क सर्कल्स हटाये – Dark Circles Kaise Hataye Home Remedies

गुलाब जल को स्किन केयर का बहुत अच्छा उपाय माना जाता हैं गुलाब जल को हर ब्यूटी सौन्दर्य में उपयोग किया जाता हैं, गुलाब जल की मदद से आप डार्क सर्कल हटा सकते हैं खीरे में पतले स्लाइड में गुलाब जल डालकर आँखों पर रखने से सर्कल का रंग हल्का होता हैं |

या फिर रुई में भिगोकर आँखों पर रखने से त्वचा की चमक बढ़ती हैं ऐसा रोजाना करने से डार्क सर्कल दूर होते हैं और आँखों की चमक बढ़ती हैं |

हल्दी के दूध से डार्क सर्कल्स हटाये

आप आप अपने आस -पास ऐसे कई लोगों को देखे होगे जिनके आंखों के नीचे काले घेरे होते हैं जो त्वचा गोरा होने के बाद भी सुन्दर नहीं लगता हैं, जिनके चेहरे पर dark circles होते हैं उनके चेहरे की रौनक गायब हो जाता हैं, जब तक डार्क सर्कल्स नहीं हटते हैं तब तक चेहरे पर खूबसूरती नहीं आती हैं |

डार्क सर्कल होने के कारण टेंशन और काम का प्रेशर चेहरे पर दिखता हैं आमतौर पर dark circles आयरन और विटामिन की कमी के कारण होता हैं |dark circles हटाने के लिए हल्दी का दूध पीना चाहिए यह कई विटामिन को पूरा करने के साथ शरीर को हेल्दी भी बनाता हैं |

विटामिन से डार्क सर्कल्स हटाये – dark circles kaise hataye

डार्क सर्कल कई कारणों से होता हैं जिनमें से विटामिन और मिनरल्स मुख्य कारण हैं, अगर खान- पान का ध्यान न रखा जाए तो आँखों के नीचे काले घेरे होना स्वाभाविक हैं, जब तक आपके शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी रहेगा तब तक आप कितना भी क्रीम लगा ले ठीक नहीं होने वाला हैं |

विटामिन ऐ, बी, बी12, सी की कमी के कारण डार्क सर्कल होते हैं अगर आप इस विटामिन को लेते हैं, तो यह बहुत जल्दी ठीक होता हैं ये सारे विटामिन फलों और सबिज्यों में ज्यादा पाया जाता हैं |

शहद से डार्क सर्कल्स हटाये

शहद में विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं डार्क सर्कल्स हटाने के लिए शहद में एक चुटकी हल्दी मिलाकर डार्क सर्कल पर लगाने से डार्क सर्कल खत्म होती हैं, इसके लिए शहद और हल्दी को 30 मिनट लगाकर डार्क सर्कल पर लगाकर छोड़ दे, उसके बाद ठन्डे पानी से धो लें |

इतना करने के बाद आपके डार्क सर्कल धीरे – धीरे कम होने लगेंगे यह उपाय नियमित करने से लाभ मिलता हैं |

नारियल के तेल से डार्क सर्कल्स हटाये – Dark Circles hatane KE Upay

नारियल का तेल बहुत गुर्णकारी होता हैं इसमें मौजूद तत्व चेहरे की दाग – धब्बे को दूर करने में सहायता करता हैं, नारियल के तेल में नीबूं मिलाकर डार्क सर्कल्स पर हल्के हाथों से मसाज करने से काले घेरे ख़त्म होते हैं |

नारियल का तेल ठंडा होता हैं जो त्वचा के लिए बहुत अच्छा हैं इसमें मिलायी गयी नीबूं विटामिन सी से भरपूर होता हैं जिससे त्वचा में चमक आती हैं आप इस उपाय को दिन में 2 बार करें |

एलोवेरा के जेल से डार्क सर्कल्स हटाये

एलोवेरा का पौधा बहुत स्वास्थ और स्किन के लिए वरदान हैं इसके सेवन से स्वस्थ शरीर और त्वचा चमकदार बनता हैं इसे खाने और लगाने से स्किन मुलायम और सुन्दर बनता हैं | अगर आपकी आँखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं तो रोजाना ताजा एलोवरा का जेल खाने के साथ-साथ चेहरे पर लगाये |

ऐसा करने से आपकी त्वचा बहुत जल्दी साफ़ और पिंपल काले घेरे से मुक्त हो जायेंगा |

सलाह –

हमने आपको इस आर्टिकल में Dark Circles kaise hataye के बारें में बताये हैं उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा Eye Dark circles हटाने के लिए अन्दर और बाहर दोनों तरीको से उपाय करना अच्छा होता हैं |

आपको ऊपर के आर्टिकल में जो उपाय बताये हैं इसे जरूर करें इससे आपको बहुत जल्दी लाभ मिलेगा अगर विटामिन और मिनरल्स के कमी के कारण हुआ हैं तो पहले संतुलित आहार ले विटामिन को पूरा करें फिर डार्क सर्कल्स पर कुछ लगाये |

Leave a Comment

->