सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है? चेहरे के लिए सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है? रात का फेस पैक, गोरा होने का फेस पैक | Which is the best face pack Hindi? How to choose a face pack for fair complexion Hindi? Night face pack Hindi?
चेहरे को साफ़ और गोरा करने के लिए फेस पैक सबसे अच्छा उपाय हैं | इसके इस्तेमाल से त्वचा पर चमक ऐसी आ सकती हैं जो महंगे क्रीम नहीं कर पाएंगे |
आप अपने चेहरे को गोरा बनाने के लिए काफी मेकअप करती होगी, लेकिन शायद आपको नहीं मालूम की उनमें कितने कैमिकल होते हैं जो स्किन प्रभावित करते हैं |
आज हम रात का फेस पैक के बारे में बात करने वाले हैं, अगर आप सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा हैं ( Sabse accha face pack konsa Hai ) खोज रहे हैं, जो त्वचा का रंग साफ़ करें |
तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको 8 रात में फेस पैक लागने वाला के बारे में बताने वाला हूँ |
सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है?
आजकल प्रदूषण, धूप, धूल और न जाने कितने नुकसानदायक तत्व हमारे स्किन को प्रभावित करते हैं, जिसके कारण चेहरे की चमक खो जाती हैं, इसके लिए कई लोग चेहरे को फेयर करने के लिए मेकअप और क्रीम का सहारा लेते हैं |
अगर आपको त्वचा की रंगत को ठीक करना हैं, तो इन चीजों को दूर करके फेस पैक लगाना चाहिए | फेस पैक में बहुत कम सामान डाले गए होते हैं और ये इतने महंगे भी नहीं होते हैं |
फिर भी यह बहुत असरदार होता हैं अगर आप चेहरे के लिए कोई अच्छा फेस पैक ( face pack ) खोज रही हैं, तो नीचे 8 नेचुरल फेस पैक बता रहे हैं जो क्रीम के डब्बे से खाई ज्यादा बेहतर हैं |
तो चलिए जानते हैं सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा हैं और फेस पैक को लगाना कैसे चाहिए |
ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक ( रात का फेस पैक )
- मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
- दही और शहद का फेस पैक
- बेसन और हल्दी का फेस पैक
- चंदन और गुलाब का फेस पैक
- मसूर की दाल और शहद का फेस पैक
- शहद और केला का फेस पैक
- एलोवेरा का फेस पैक
- आलू का फेस पैक
1. मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी त्वचा को निखारने में बहुत मदद करता हैं अगर आपकी त्वचा डल हो गयी हैं या बहुत ज्यादा ऑयली है तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए बहुत बढ़िया फेस पैक हैं |
इस फेस पैक को पेस्ट बनाने के लिए आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें, अब इसे अपने पूरे फेस पर लगाएं 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें |
एक दिन में ही आपका चेहरा ग्लो दिखेगा लगातार 20 दिन मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को लगाने से स्किन प्रॉब्लम को सारी समस्या दूर हो जाएगी |
और पहले जैसी आपकी चेहरे पर चमक आ जाएगी, मुल्तानी मिट्टी के फायदे और नुकसान के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं |
2. दही और शहद से बनाये फेस पैक
त्वचा की रंगत निखारने के लिए आप बहुत कुछ किए होगे पर क्या आप दही का इस्तेमाल किए हैं नहीं न, त्वचा को पोषण देने के लिए अच्छा फेस पैक हैं |
एक शोध के मुताबिक दही त्वचा के लिए बेहद कारगर हैं यह मुहासों, काले धब्बे, पिंपल और एकने जैसी समस्या को दूर करके चेहरे को गोरा बनाता हैं |
अगर आप दही में शहद भी जोड़ ले तो यह और फायदेमंद हो जाता हैं महिलाओं को पीरियड के दौरान चेहरे पर पिंपल की समस्या हो जाती हैं |
इसे ठीक करने के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ़ करें और एक कटोरी में 2 चम्मच दही ले 1 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें अब इसे प्रभावित जगह पर लगाएं |
अगर जिन लोगों के चेहरे पर ग्लो चाहिए या जिनकी त्वचा ड्राई हैं उनके लिए दही और शहद का फेस पैक लगाना चाहिए 20 दिन इस फेस पैक को लगाने से त्वचा की कई तरह की समस्या दूर होती हैं और चेहरा गोरा और ग्लोइंग बनता हैं |
3. बेसन और हल्दी का फेस पैक
बेसन और हल्दी में ऐसे बहुत से गुर्ण पाए जाते हैं जिनसे आप अपने चेहरे को निखार सकती हैं, आप अपने चेहरे को ग्लोइंग करने के लिए पार्लर में हजारों रुपये खर्च करती हैं लेकिन उसका निखार कुछ ही दिन में उतर जाता हैं |
अगर हल्दी और बेसन को साथ में मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो यह किसी चमत्कारी लाभ से कम नहीं देता हैं |
बेसन और हल्दी त्वचा की टैन, ब्रेकआउट और एकने को हटाता हैं यह स्किन को एक्सफोलिएट नई जा लाता हैं |
इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चमच बेसन, एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाये और चेहरे पर लगाये 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें |
15 दिन तक इस फेस पैक को लगाने के बाद आपकी त्वचा में जान आ जाएगी |
इसे भी पढ़े –
4. चंदन और गुलाब जल का फेस पैक लगाएं
सदियों से चंदन का इस्तेमाल खूबसूरती निखारने के लिए किया जा रहा हैं चंदन का फेस पैक गर्मियों में जरूर लगाना चाहिए यह त्वचा को ठंडक पहुंचती हैं |
अगर आप सबसे अच्छा फेस पैक खोज रही हैं, तो चंदन और गुलाब जल से कोई और अच्छा फेस पैक नहीं हो सकता हैं |
इन दोनों को मिलाकर फेसपैक चेहरे पर लगाने से अद्भुत फायदा होता हैं अगर आप नियमित इस चंदन और गुलाब जल का फेस पैक अपने चेहरे पर लगाती हैं, तो आपको किसी और चीज की जरूरत नहीं नहीं पड़ेगी |
यह अकेला ही चेहरे को बहुत ज्यादा निखार देगा चंदन में ऐसे गुर्ण हैं जो त्वचा को लम्बे समय तक ग्लोइंग किए रहता हैं जिससे चेहरा सुंदर दिखता हैं |
प्योर चंदन का पाउडर आधा चम्मच लेकर 2 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स करके फेस पैक बनाये, जब यह तैयार हो जाए तो अपने चेहरे पर लगाये |
आप चाहे तो इसे रातभर लगाकर सो सकती हैं और सुबह ठंडे पानी से धो लें 20 दिन इस फेस पैक को लगाने के बाद आपके चेहरे पर मेकअप जैसा ग्लो आ जायेगा |
5. मसूर की दाल और शहद का फेस पैक
मंसूर की दाल में एंटीऑक्सीडेंट और कई विटामिन तत्व होते हैं जो स्किन को गोरा और सुंदर बनाने में कारगर साबित होते हैं |
मसूर और शहद का फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच मंसूर की दाल का पाउडर, 1शहद डाले अब इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर लगाये |
2 मिनट मसाज करने के बाद इसे 15 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दे और उसके बाद इसे पानी से धो लें, आप इस उपाय को हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं |
6. शहद और केले से बनाये फेस पैक
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए अगर आप नेचुरल उपाय करना पसंद करती हैं, तो आपके लिए केला काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं|
केला और शहद का फेस पैक आपकी खोयी हुयी चमक वापस दिला सकता हैं शहद और केले का फेस पैक बनाने के लिए आधे केले को पिस ले और इसमें एक चम्मच शहद डाले और अब इसे अच्छे से मिलाये |
फेस पैक बनने के बाद अपने चेहरे पर लगाये 20 मिनट के बाद चेहरे को धुल लीजिए इसका फायदा आपको एक दिन में तो नहीं मिलेगा लेकिन आप नियमित 20 इस नुस्खे को करती हैं, तो आपकी पर एक नेचुरल ग्लोइंग आ सकता हैं |
7. एलोवेरा का जेल बेस्ट फेस पैक
एलोवेरा में विटामिन, मिनरल्स और एंटी इम्फलामेंन्ट्री पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बेहद जरूरी होता हैं यह स्किन को ब्लीचिंग नरिस करता हैं |
ताजा एलोवेरा का जेल चेहरे पर लगाने से पिंपल और दाग धब्बे दूर होते हैं जिन लोगों के चेहरे पर रुकापन दाग धब्बे एकने या स्किन से जुडी को समस्या हैं और उसे ठीक करके चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं उन्हें एलोवेरा का जेल जरूर लगाना चाहिए |
8. आलू का फेस पैक
जिन लोगों के चेहरे पर ज्यादा दाग हो गए हैं उनके लिए आलू का फेस पैक काफी कारगर होने वाला हैं, आलू का फेस पैक बनाने के लिए क्या करना होगा चलिए जानते हैं |
सबसे पहले एक आलू लीजिए उसका चिल्का उतार दीजिए अब इसे छोटे छोटे छिल लें, अब इसे किसी सूती कपड़े से इसका रस निकाल ले, रस निकलने के बाद चेहरे पर लगाये |
20 मिनट के बाद चेहरे को धुल लें 15 दिन फेस पैक को लगाने के बाद आपके चेहर से दाग गायब हो जायेगे और आपकी त्वचा चमक उठेगी |
Best Face Pack For Glowing Skin
यह फेस पैक आपके चेहरे से गंदगी हटाकर चेहरे पर चमक लाता हैं और त्वचा को निखारता हैं जिससे चेहरा गोरा होने लगता हैं इसके नियमित इस्तेमाल से एक आकर्षक ग्लोविंग आता हैं |
सलाह –
हमने आपको सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा हैं में से एक से बढ़कर एक बताये हैं उम्मीद हैं अब आपको रात का फेस पैक खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
इतने सरे फेस पैक बताने के बाद आप संतुस्ट हो गए होगे की कौन सा फेस पैक हमे लगाना चाहिए |अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया ओ तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले |
मैं, रिया मिश्रा, पेशे से एक ग्रूमिंग क्लासेज चलाती हूँ और इस क्षेत्र में मुझे 3 वर्ष का अनुभव हो चूका हैं | मुझे स्किन प्रॉब्लम, पिंपल प्रॉब्लम, ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी क्रीम और हेयर, विमेंस ग्रूमिंग की जानकारी में विशेषज्ञता प्राप्त है | मैं इन विषयों पर 5 एक्सपर्ट्स से भी जुड़ी हूँ, और इन जानकारी के आधार पर आप लोगों के साथ बारीकी से जानकारी दे पाती हूँ | मैं आपको इन विषयों पर घरेलू नुस्खे और नेचुरल उपाय ब्यूटी लाने के लिए Pihunow.com पर बताउंगी | मेरी टिप्स आपको दिन प्रतिदिन ग्लोइंग स्किन और सुंदर चेहरा बनाने में मदद करेगी |