आजकल बाल बढ़ना तो दूर लोग झड़ते बालों से ज्यादा परेशान हैं |
हर महिला की यह ख्वाहिश होती हैं की बाल लम्बे और घने हो |
पर आज के दूषित वातावरण के चलते बालों में कई प्रकार की समस्या देखने को मिलती हैं |
प्याज के रस से बालों की जड़े मजबूत बनती हैं सप्ताह में दो बार रस को लगाने से बाल बढ़ने लगता हैं |
मार्केट में बिकने वाले कैमिकल शैम्पू इस्तेमाल करने से बाल नहीं बढ़ते हैं | इसके बजाय नेचुरल शैम्पू लगाए ग्रोथ अच्छी होगी |
इन दोनों को लगाने से बाल मजबूत घने और जल्दी बढ़ते हैं नींबू में विटामिन सी जो जड़ों को मजबूत बनाता हैं |