बाल घना करने के लिए बिटामिन कितना जरूर हैं ?

शरीर में विटामिन कमी के कारण बालों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है |

जिसमें बाल झड़ने से लेकर बालों का सफ़ेद होने तक है ये सारे लछण विटामिन कमी के कारण होता है |

आज कल हर कोई बाल झड़ने और सफ़ेद होने पर सैम्पू और कलर का यूज करके ठीक करने की कोशिश करते है |

पर शायद आपको नहीं मालूम जब तक बालों के लिए विटामिन नहीं लेगे बालों का झड़ना, टूटना, सफ़ेद होना रुकेगा नहीं |

चमकदार बालों के लिए कौन सा विटामिन जरुरी है वो आपको बता रहे है ताकि पहले से ज्यादा आपके बाल मजबूत और स्मूथ बने |

बालों को मजबूत करने के लिए विटामिन हैं जरूरी

बालों के लिए विटामिन

1. बालों के लिए विटामिन सी काफी जरुरी है ये जड़ों को कमजोरी दूर करने मने मदद करता है |

1. स्किन और बालों को पोषण देने वाला विटामिन ई की कैप्सूल आपको पता ही होगा इसके जेल को तेल में लगाने से बाल घने होते है |

3. विटामिन डी सूर्य की किरणों से मिलता है जोकि सुबह के समय आप ग्रहण कर सकते है और बेजान बालों से दूर हो सकते है |

सभी विटामिन बालों को पोषण देते है लेकिन कुछ कम या ज्यादा असर देखने को मिलता है |

अगर आप और भी बालों के लिए जरुरी विटामिन जानना चाहते है निचे लिंक पर क्लिक करके जान सकते है |