Fill in some text

ज्यादात्तर लोग ऑयली स्कीन और पिंपल से बहुत परेशान रहते हैं

और इनको ठीक करने के लिए हर कोई क्रीम की तरफ ही देखते हैं

लेकीन आपको बता दे की कॉस्टमेटिक प्रॉडक्ट से कही ज्यादा अच्छा नेचुरल ब्यूटी उपाय होता हैं

क्योंकि यह आपकी स्किन समस्या को ठीक करने के साथ ग्लोइन बनाता हैं और किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं होता हैं

अगर आप बेसन और हल्दी से बने फेसपैक का उपयोग करते हैं तो यकीन मानिए ऑयली स्किन, कील मुहांसे इन सबसे निजात मिल जायेगा

आपको बता दे की चेहरे को चमकदार बनाने के लिए यह उन महंगे क्रीम से कही ज्यादा अच्छा हैं

बेसन हल्दी और दही त्वचा के लिए वरदान है अगर इसका रोज इस्तेमाल किया जाए तो चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कुछ और करने की जरूरत नहीं होगा

बेसन हल्दी और दही का फेसपैक कैसे लगाए

बेसन हल्दी और दही तीनो को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार करें

अब चेहरा साफ करने के बाद डायरेक्ट चेहरे पर लगाएं 20 से 30 मिनट सूखने के बाद साफ कर ले

यह उपाय 10 दिन करने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ जायेगा

चेहरे को चमकदार बनाने वाला और फेस पैक नीचे जाने