चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए आप क्या करते है ? फेसवाश और क्रीम लगाते है क्या इससे आपका चेहरा सुंदर होता है |
जिस फेस वाश, क्रीम को चेहरे पर हम लगाते हैं वो बस थोड़ी देर के लिए लाइट देते हैं सुंदरता नही |
चेहरे को सुंदर बनाने के लिए सिर्फ गोरा होना काफी नहीं होता है चेहरे की असली सुंदरता तो निखार से होती है |
आप चेहरे को सुंदर बनाने के लिए मेकअप कितना भी कर ले | उससे हमेशा के लिए निखार नहीं आयेगा , मेकअप के उतरते ही असली चेहरा दिख जाएगा |
चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के लिए घरेलू उपाय बहुत है लेकिम ज्यादात्तर लोग नेतुरल उपाय छोड़कर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को ढूढ़ते है | जो त्वचा को काफी नुकसान पहुचाता है |
चेहरे को प्राकतिक तरीके से गोरा और सुंदर बनाने के लिए आपको घरेलु ब्यूटी टिप्स अपनाना चाहिए | जो त्वचा को बिना कोई साइड इफ़ेक्ट के सुंदर बनाता है |
चेहरे पर नेचुरल निखार के लिए बेसन, टमाटर, मैदा, नीबू का जूस,कच्चा दूध को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करे |
अब चेहरे को साफ़ करके इस पेस्ट को लगाए 30 मिनट सूखने के बाद इसे धो ले |
ये फेस पैक आयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है | इसका इस्तेमाल रेगुलर करने से चेहरा साफ़ होता है |
शहद, बेसन, मलाई का फेस पैक
अगर आपके चेहरे पर ढेड़ सारे दाग धब्बे है | तो इसे जरुर लगाना चाहिए इस पेस्ट को बराबर मात्रा में मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक आता है और चेहरे का रंग साफ होता है |