गेहूँ से बनी रोटी रोज हम सभी खाते हैं

इसमें कई विटामिन और पोषण तत्व होते हैं जो स्वास्थ के साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता हैं

इसी के साथ अगर आपकी ऑयली स्किन हैं और इससे बहुत परेशान रहते हैं

तो गेहूँ के आटे का उपयोग करके रंगत निखारने के साथ त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग सुंदर बना सकते हैं

यह प्रयोग ऑयली स्किन से राहत दिलाकर चेहरे की थकान दूर करती हैं

गेहूं का आटे का फेस पैक चेहरे पर लगाना बहुत फायदेमंद होता हैं

यह फेस मास्क चेहरे पर जमी ऑयल दूर कर त्वचा को क्लीन करता हैं

तो चलिए गेहूं के आटे से तैयार होममेड फेस पैक बनाने के बारे में बताते हैं

गेहूं के आटे का फेस पैक बनाने की विधि

4 चम्मच गेहूं का आटा, मास्क अनुसार गुलाब जल, 2 चम्मच दूध, 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें

अब इसे चेहरा साफ़ करने के बाद सीधे चेहरे और गर्दन पर लगाये

तकरीबन 30 मिनट सूखने के बाद धो ले 12 दिन यह उपाय करने से फर्क दिखने लगेगा

ऐसे ही और फेस पैक नीचे जाने