यह घरेलू उपाय बहोत काम हैं इससे न बाल टूटना कम होगा बल्कि सिल्क भी होगा |
कई महिलाएं त्यौहार, पार्टी, इवेंट के लिए स्टाइलिंग के चक्कर में हीट करवाती हैं |
और फिर उनके बालों पर बुरा असर होने लगता हैं |
हेयर स्टाइल के चक्कर में ऐसी उपाय कभी नहीं करना चाहिए |
यह हेयरमास्क उपाय करने से बालों में नयी जान आएगा |
अब इसे बालों में लगाकर सूखने के बाद वाश कर लें बाल चमक उठेंगे |