ऑयली त्वचा एक ऐसी समस्या है जो चेहरे की चमक को छीन लेती है |
कुछ लोगों के चेहरे से ऑयल जाने का नाम ही नही लेता है ऐसा इसीलिए की उनका गलत दिनचर्या और स्किन केयर रूटीन गड़बड़ होता हैं |
ऑयली स्किन पर बिना जानकारी के कोई भी क्रीम लगाने से चेहरे की रंगत गायब होती है |
त्वचा से ऑयल दूर करने के लिए आपको कौन सा नेचुरल क्रीम लगाना है वो आपको बता रहे है |
इस क्रीम को महिला, पुरुष और छोटे बच्चे भी इस्तेमाल कर सकते है क्योकि टॉक्सिक फ्री क्रीम है |
एलोवेरा जेल चेहरे की रंगत निखरता है, कई लोग कोई भी एलोवेरा जेल लगाते है जो टॉक्सिक से भरी होती है यह क्रीम टॉक्सिक फ्री क्रीम है |
इसमें मौजूद विटामिन सी और ई चेहरे की समस्या को दूर करके चेहरे पर निखार लाता हैं |
पुराने समय से ही रोज का इस्तेमाल खूबसूरती बढाने के लिए किया जा रहा है, इस रोज वाटर के जरिये आप चेहरे को साफ़ कर सकते है |
यह रोज वाटर सेफ है इसे सभी स्किन टाइप के लोग लगा सकते है और त्वचा का ग्लो बढ़ा सकते है |