ऑयली स्किन के लिए कौन सी क्रीम लगाना चाहिए?

ऑयली त्वचा एक ऐसी समस्या है जो चेहरे की चमक को छीन लेती है |

कुछ लोगों के चेहरे से ऑयल जाने का नाम ही नही लेता है ऐसा इसीलिए की उनका गलत दिनचर्या और स्किन केयर रूटीन गड़बड़ होता हैं |

ऑयली स्किन पर बिना जानकारी के कोई भी क्रीम लगाने से चेहरे की रंगत गायब होती है |

त्वचा से ऑयल दूर करने के लिए आपको कौन सा नेचुरल क्रीम लगाना है वो आपको बता रहे है |

ऑयली स्किन के लिए 3 बेस्ट क्रीम

Body & face butter cream

इस क्रीम को महिला, पुरुष और छोटे बच्चे भी इस्तेमाल कर सकते है क्योकि टॉक्सिक फ्री क्रीम है |

Organic Netra Aloe Vera Jel

एलोवेरा जेल चेहरे की रंगत निखरता है, कई लोग कोई भी एलोवेरा जेल लगाते है जो टॉक्सिक से भरी होती है यह क्रीम टॉक्सिक फ्री क्रीम है |

इसमें मौजूद विटामिन सी और ई चेहरे की समस्या को दूर करके चेहरे पर निखार लाता हैं |

Nutriorg Organtic Rose Water

पुराने समय से ही रोज का इस्तेमाल खूबसूरती बढाने के लिए किया जा रहा है, इस रोज वाटर के जरिये आप चेहरे को साफ़ कर सकते है |

यह रोज वाटर सेफ है इसे सभी स्किन टाइप के लोग लगा सकते है और त्वचा का ग्लो बढ़ा सकते है |