सुंदर और मजबूत बाल हर कोई पसंद करता हैं |

लेकिन उलझे बाल, रूखापन, और बेजान बालों की रौनक छीन लेती हैं |

अगर बालों को ठीक से पोषण मिलना बंद हो जाए तो सफेद और झड़ना, रूखे बाल दिखने लगता हैं |

जिसके कारण ज्यादात्तर लड़कियां पार्लर जाकर ट्रीटमेंट करवाती हैं |

ये ट्रीटमेंट कुछ समय तक तो अच्छा लगता हैं लेकिन बार बार करना बालों को नुकसान झेलना पड़ सकता हैं |

और यही घरेलू नुस्खा अजमाया जाए तो बालों की ग्रोथ अच्छी होती हैं |

बालों का रूखापन दूर करने का उपाय

नारियल तेल और एलोवेरा जेल मिलकर लगाने से बाल सिल्की होते हैं |

अगर उलझे बाल के साथ बाल बहुत जड़ रहे हैं तो इसमें विटामिन ई के कैप्सूल मिलकर लगाना चाहिए |

इसके फायदे आपको एक सप्ताह में दिखने लगेगा |