नमस्कार आज की इस लेख में हम बात सांवली त्वचा के लिए लिपस्टिक के बारें में बात करने वाला हूँ अगर आप सांवली लड़कियों पर कौन सा कलर अच्छा लगता है खोज रहे हैं, तो आज मैं आपको 10+ ऐसे सांवले रंग पर लिपस्टिक बतायेंगे जिनसे आपकी त्वचा सांवली होने के बाद भी निखर जायेगी |
आज के समय हर महिला लिपस्टिकलगाती हैं और उन्हे इस बात की बड़ी चिंता रहती हैं, कि कौन सा Lipstick लगाए जिससे हम अपनी खूबसूरती बढ़ा सकें | इसीलिए आपके के खातिर आज मैं सबसे अच्छी सांवली त्वचा के लिए लिपस्टिक के बारें में बताने वाला हूँ |
तो चलिए जानते हैं Sawli Twacha Ke Liye Koun Si Lipstick Lagana Chahiye,जिनसे आप खूबसूरत दिख सकती हैं |
सांवली त्वचा के लिए लिपस्टिक
आज के समय महिलाओं से लेकर लड़की तक सभी लिपस्टिक लगाती हैं, अब वो जमाना गया जब गोरे लोग ही सुन्दर दिखते थे आज के समय सौन्दर्य प्रसाधन में बहुत ऐसी चीजें हैं, जिसकी मदद से सांवली से सांवली त्वचा वाले लोग सुन्दर दिखते हैं, इसके लिए बस आपको ब्यूटी ( Beauty ) की जानकारी होनी चाहिए |
इसीलिए आपकी डिमांड पर 10+ ऐसे सांवली त्वचा पर लगाने वाला लिपस्टिक लाला हूँ, जिससे आप सांवली त्वचा को सुंदर बना सकती हैं |तो चलिए बिना समय गवाए सांवली त्वचा पर लिपस्टिक के रंग जानते हैं |
नोट - आपके होठ किसी गुलाब के फंखुडी से कम नहीं, यह लोगों को आकर्षित और उन्हें प्यार करने का एक बहाना हैं, आप इन नाजुक होठ को किसी हानिकारक कैमिकल से कस्ट न दे | बिना वजह इन्हें न लगाये और पार्टी ख़त्म होने के तुरतं बाद लिपस्टिक को हटाये और दूध मलाई से प्यार कराये ताकि इसकी सुंदरता बनी रहे |
1. चॉकलेट ब्राउन
चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक सांवली रंग पर लिपस्टिक काफी आकर्षक लगता हैं, यह डार्क होने के कारण त्वचा पर नेचुरली खूबसूरती बढ़ाता हैं |इस लिपस्टिक की खास बात की यह होठों की सुन्दरता को बढ़ा देता हैं |
2. मजेंटा – सांवली त्वचा के लिए लिपस्टिक
अगर आपके मन में भी मजेंटा लिपस्टिक को लेकर गलतफहमी हैं, कि यह सिर्फ गोरी त्वचा पर अच्छा लगता लगता हैं |तो ( मजेंटा ) सांवली रंग के लिए लिपस्टिक भी अच्छा हैं, इसे सांवली स्किन वाली महिला भी लगा सकती हैं, यह हर स्किन पर अच्छा लगता हैं |
3. रोज पिंक
अगर आप सांवली त्वचा पर पिंक लिपस्टिक लगाना चाहती हैं, तो आप रोज पिंक लगा सकती हैं |इसके चमकदार शेड्स सांवली त्वचा पर अच्छे से दिखता हैं, जिससे त्वचा सुन्दर लगती हैं |रोज पिंक के शेड्स मार्केट में कई तरह के हैं |आप अपनी पसंद अनुसार शेड्स को लगाकर खूबसूरत दिख सकती हैं |
4. कॉपर ब्राउन – Sawli Rang Ke Liye Lipstick
अगर आपका हल्का सांवला रंग हैं, तो कॉपर ब्राउन का सेड्स आप पर खूब फबेगा |डस्की टोन और सांवली स्किन के लिए कॉपर ब्राउन लिपस्टिक बेस्ट मानी जाती हैं, सांवली रंग वाली महिलाओं को यह बहुत पसंद आती हैं | इसके कई शेड्स हर ब्रांड में आसानी से मिल जाती हैं |
5. रेड
रेड लिपस्टिक हर महिला को पसंद आती हैं, यह हर स्किन पर अच्छा लगता हैं, रेड लिपस्टिक आसानी से सभी त्वचा में मिल जाती हैं जिससे खूबसूरती बढ़ जाती हैं |यह गोरे रंग के साथ-साथ सांवली रंग पर भी फबता हैं इसको लगाने से त्वचा का रंग बदल जाता हैं |
6. नूड – सांवली त्वचा के लिए लिपस्टिक
नूड लिपस्टिक भी सांवली रंग के लिए लिपस्टिक अच्छा मानी जाती हैं, क्योकि यह हर स्किन पर अच्छे फिट हो जाती हैं इस लिपस्टिक की मदद से आप नेचुरल तरीके से खूबसूरत दिख सकती हैं, इस लिपस्टिक को हैवी ऑय मेकअप के साथ लगाया जाता हैं |
अगर आप सांवली हैं तो यह लिपस्टिक आपके लिए सही हैं इसके हर ब्रांड में सभी नमूने मौजूद हैं |
7. ब्रोंज
यह लिपस्टिक आपके लिए काफी शानदार हो सकता हैं, ब्रोंज लिपस्टिक खासकर चमकदार और सांवले रंग की महिलायों के लिए ही बनाया गया हैं | इसे लगाने के बाद आपके स्किन का रंग बदल देता हैं हल्की कलर दिखने वाली ये लिपस्टिक किसी भी समय लगाया जा सकता हैं |
8. टोप – Sawle Rang Ke Liye Lipstick
अगर आप अपनी सांवली रंग के लिए किसी ऐसी लिपस्टिक की तलाश में हैं, जो इसके लिए आपको टोप लिपस्टिक ( शेड्स ) लगाना चाहिए | यह सांवले रंग पर बहुत अच्छा लगता हैं, क्योंकि यह सांवले रंग के लिए ही बनाया गया हैं |
आप इसे अपने चेहरे को आकर्षण बनाने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकती हैं, इस लिपस्टिक को लगाने के बाद आप बहुत खूबसूरत दिखेगी |
9. मरून
सांवली त्वचा पर मरून और भी अच्छी लगती हैं, जब आप आँखों पर स्मोकी वाला मेकअप लगाती हैं | इसके साथ मरून लिपस्टिक बहुत खूबसूरत लगती हैं | यह हर ब्रांड में सभी नमूने मौजूद हैं |
10. पीच – Best Lipstick Colour For Dusky Skin
पीच यानी शेड वाली लिपस्टिक गोरी लडकियों का पसंद लिपिस्टिक हैं लेकिन सावली लड़कियां भी इसे लगाने पर बहुत फबती हैं, इस लिपिस्टिक को पार्टी फंक्शन या कही घुमने जाने के लिए लगाया जा सकता हैं |
सलाह –
आज हमने आपको सांवली त्वचा के लिए लिपस्टिक के बारें में बताया हैं इन सभी लिपस्टिक को आप अलग – अलग इवेंट, पार्टी, शादी पर लगाकर कुछ अलग दिख सकती हैं |अगर आप ऐसे ही टॉपिक्स पढ़ना अच्छा आता हैं तो कमेंट करके हमें बताये, ताकि दोबारा आपकी टॉपिक्स पर जानकारी दे सकूँ |
मैं, रिया मिश्रा, पेशे से एक ग्रूमिंग क्लासेज चलाती हूँ और इस क्षेत्र में मुझे 3 वर्ष का अनुभव हो चूका हैं | मुझे स्किन प्रॉब्लम, पिंपल प्रॉब्लम, ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी क्रीम और हेयर, विमेंस ग्रूमिंग की जानकारी में विशेषज्ञता प्राप्त है | मैं इन विषयों पर 5 एक्सपर्ट्स से भी जुड़ी हूँ, और इन जानकारी के आधार पर आप लोगों के साथ बारीकी से जानकारी दे पाती हूँ | मैं आपको इन विषयों पर घरेलू नुस्खे और नेचुरल उपाय ब्यूटी लाने के लिए Pihunow.com पर बताउंगी | मेरी टिप्स आपको दिन प्रतिदिन ग्लोइंग स्किन और सुंदर चेहरा बनाने में मदद करेगी |