जब कही फूल की बात होती हैं तो उसमें गुलाब की बात जरूर होती हैं
यह जितना सुंदर होता हैं उतना ही खुशबूदार और गुणकारी होता हैं
गुलाब के फूलों का कई आयुर्वेदिक दवाओं के निमार्ण में लाया जाता हैं
गुलाब के पंखुड़ियों से गुलाब जल बनाया जाता हैं जो त्वचा के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होता हैं
यह स्किन के लिए ब्यूटी एजेंट की तरह काम करता हैं
अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाने के बहुत सारे फायदे हैं
यह रुखी, मुरझायी और बेजान त्वचा को तरोताजा व चमकदार बनाती हैं
गुलाब जल के उपयोग से आप त्वचा की कई समस्या को दूर कर सकते हैं
गुलाब का जल का उपयोग चेहरे के साथ साथ बाल मजबूत बनाने में भी कर सकते हैं
1. यह स्वस्थ स्किन के लिए PH लेवल संतुलित होना जरूरी हैं पीएच संतुलित नहीं होने स्किन में कई तरह की समस्या आती हैं
2. प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण होने के कारण यह रुखी सुस्ख त्वचा के लिए बेहद लाभकारी हैं
3. चेहरे पर निखर लाने के लिए आपको गुलाब जल जरूर लगाना चाहिए क्योंकि इसमें स्किन व्हाइटनिंग गुण होते हैं
चेहरे पर निखार लाने के बेहतरीन उपाय नीचे जाने