Breast Tightening Cream और Oil | ब्रेस्ट टाइट करने के उपाय

आज के समय में बहुत सी महिलाएं loose और ढीले ब्रेस्ट की समस्या से परेशान रहती हैं। pregnancy के बाद, age बढ़ने से या फिर hormonal changes के कारण यह problem हो जाती है। इसी कारण breast tightening cream और breast tightening oil की demand बढ़ती जा रही है।

यदि आप भी अपने ब्रेस्ट को firm और attractive shape देना चाहती हैं तो यह article आपके लिए बहुत helpful होगा। आज हम आपको बताएंगे best breast tightening cream कौन सी हैं और कैसे इनका proper उपयोग करना है।

क्यों जरूरी है Breast Tightening Cream

ब्रेस्ट का ढीलापन दूर करने के लिए क्रीम और ऑयल आती हैं, जिसे रात में लगाकर मालिश किया जाता हैं, यह एक बहुत ही अच्छा ब्रेस्ट कसने का तरीका हैं। इसकी अच्छी बात, प्रेगनेंसी के बाद लटकते ब्रेस्ट को आसानी से इसके उपयोग से कसा जा सकता हैं।

Breast cream for bigger breast न सिर्फ size में सुधार करती है बल्कि ब्रेस्ट की मांसपेशियों को कसकर स्किन को टोन करती हैं और एक आकर्षण शेप देती हैं। इसके अलावा बिना शेप के ब्रेस्ट वाली महिला हीन भावना की शिकार होती हैं वे अपना आत्मविश्वास खो देती हैं।

ध्यान दे – ब्रेस्ट टाइट करने का सबसे अच्छा और नेचुरल तरीका एक्सरसाइज और योगा हैं इससे न सिर्फ ब्रेस्ट का ढीलापन दूर होगा बल्कि प्रेगनेंसी के बाद पेट पर पड़े निशान भी हल्का होगा, लेकिन भारत में ऐसी बहुत सी महिला हैं जो किसी कारण वश एक्सरसाइज और योगा नहीं कर पाती हैं उनके लिए ब्रेस्ट के लिए क्रीम बनाया गया हैं।

ब्रेस्ट टाइट करने की क्रीम जानने वालियों: मैंने इसके अलावा एक पोस्ट में प्राइवेट पार्ट को गोरा करने की बेस्ट क्रीम की पहचान की हैं जिसकी मदद से आप बॉडी के किसी भी पार्ट को साफ व कोमल कर सकती हैं |

Best Breast Tightening Cream की List

ब्रेस्ट को टाइट करने वाली जिस क्रीम के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ इसमें कुछ breast tightening oil भी हैं। यह न सिर्फ आपके ब्रेस्ट को टाइट करेगी बल्कि आपको अच्छा फील कराने में मदद करेंगी।

यहाँ मैं जिस क्रीम और ऑयल की बात करने वाला हूँ इसे काफी महिलाओं द्वारा पसंद किया जाता हैं और इनसे उनका ब्रेस्ट टाइट हुआ हैं तो चलिए आपको बताते हैं वो कौन सी हैं best breast tightening cream हैं जो आपके ब्रेस्ट का ढीलापन दूर करें।

1. HER HEAL Bosom Massage Oil

Breast tightening cream में HER HEAL Bosom Massage Oil बहुत अच्छी प्राकृतिक इंग्रेडिएंट्स द्वारा महिलाओं के लिए बनाया गया हैं। यह आपके साइज़ को परफेक्ट करने में मदद करता हैं।

इसकी सबसे खास बात, की यह 100% हर्बल और आयुर्वेदिक हैं इसमें किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट वाली तत्व नहीं हैं इस तेल को आप दिन में 2 बार लगाए और गोल गोल मालिश करें।

2. 7 DAYS TOPUP-36

Breast Tightening Cream

दूसरे नंबर पर breast tightening oil 7 DAYS TOPUP-36 सात दिनों में ब्रेस्ट कसने के नाम से जाना जाता हैं। इसका उपयोग लड़कियां और महिला कर सकती हैं। इस कंपनी के अनुसार इसमें दुर्लभ सामग्री मिलाया गया हैं जिससे फायदा जल्दी मिलता हैं।

इस तेल का उपयोग दिन में 2 बार और 30 दिनों तक लगाने की सलाह दी जाती हैं तभी इसके फायदे अच्छे दिखते हैं। यह असरदार best breast tightening oil 7 DAYS TOPUP-36 किसी को ज्यादा फायदा और कम फायदा हो सकता हैं।

3. 7 Days Bosom Cream

Breast Tightening Cream

Breast tightening cream 7 Days Bosom Cream में लैवेंडर तेल और गुलाब क्रीम मिलाया गया हैं यह एक शुद्ध प्राकृतिक क्रीम जिन्हें महिलाएं अपने शेप को ठीक करने के लगा सकती हैं।

इस क्रीम को बनाने के लिए 20 से अधिक इंग्रेडिएंट्स को इस्तेमाल किया गया हैं वैसे तो इस क्रीम के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। लेकिन अगर कोई एलर्जी होती हैं तो तुरंत धो ले ऐसा आप सभी ब्रेस्ट को कसने के तरीकों को अपनाने के लिए करें।

4. Ovlin Breast Serum

Breast Tightening Cream

ब्रेस्ट का शेप लाने के लिए Ovlin Breast Serum breast tightening oil में बहुत ज्यादा मदद करता हैं। इसमें अनार, टिल ऑयल, गंभीरी, कलिंग, अश्वगंधा का मिश्रण हैं जो मांसपेशियों को कसती हैं।

जिन महिलाओं को ब्रेस्ट टाइट करने की आयुर्वेदिक तेल की आवश्यकता हैं उनके लिए Ovlin Breast Serum बढ़िया हैं इसके नियमित 2-4 बूंद 5-10 मिनट मसाज करने से आपके ब्रेस्ट को काफी फायदा मिलेगा।

5. Bigon Massage Cream

Breast Tightening Cream

Best breast tightening cream में ये एक आयुर्वेदिक क्रीम हैं जिसमें कोई पैराबेन और कैमिकल नहीं हैं। जिसे महिलाएं मसाज के लिए Bigon Massage Cream ढीलापन दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

काफी महिलाएं प्रेग्नेसी के बाद अपने ब्रेस्ट शेप से परेशान रहती हैं, तो उस समय इससे निजात दिलाने के लिए यह क्रीम बेहद कारगर हैं इसके नियमित इस्तेमाल आपको एक आकर्षक शेप देगा।

6. Palmer’s Cocoa Butter Formula Bust Cream

Breast tightening cream Palmer’s Cocoa Butter Formula Bust Cream में विटामिन ई मिलायी गयी हैं यह त्वचा को टाइट और टोन करने के लिए हैं। इस क्रीम को त्वचा विशेषज्ञ ने परीक्षण किया हैं।

इस क्रीम को आप पूरे शरीर में भी लगा सकती हैं जो त्वचा को कोमल और सॉफ्ट बनाती हैं जल्दी परिणाम पाने के लिए दिन में 2 बार उपयोग करें।

7. Nainital Bosom Oil

Breast Tightening Cream

अगर सुंदर और शेप में ब्रेस्ट की बात की जाए तो Nainital Bosom Oil है यह महिलाओं के आकर्षण को बढ़ाने व संतुलित रखने के लिए यह आयुर्वेदिक तेल बहुत उपयोगी हैं।

इस breast tightening oil को बनाने के लिए किसी भी हानिकारक प्रदार्थ का उपयोग नहीं किया हैं इसमें कोई पैराबेन नहीं और ना ही किसी कोई साइड इफेक्ट प्रदार्थ को मिलाया गया हैं।

8. Breast Natural Shape

Breast tightening cream की Breast Natural Shape को ब्रेस्ट में कसावट लाने के लिए उपयोग कर सकती हैं यह पैराबेन फ्री है। इसको लगाने से बॉडी का शेप आता हैं यह क्रीम बहुत महिलाओं द्वारा उपयोग किया जाता हैं।

अगर आपको एक अच्छी best breast tightening cream चाहिए तो आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं और अपनी आत्मविस्वास को बढ़ा सकती हैं।

Breast Tightening Oil at Home कैसे बनाएं

घर पर breast tightening oil at home बनाना चाहती हैं तो आप कुछ natural ingredients का use कर सकती हैं।

सामग्री

  • मेथी का तेल – 2 चम्मच
  • जैतून का तेल – 2 चम्मच
  • बादाम का तेल – 1 चम्मच
  • विटामिन E कैप्सूल – 1

सभी तेलों को मिलाकर विटामिन E add करें और daily massage करें। यह breast tightening oil or cream का अच्छा विकल्प है।

Himalaya Breast Tightening Cream के बारे में

बहुत सी महिलाएं himalaya breast tightening cream के बारे में पूछती हैं। Himalaya company अपने natural products के लिए जानी जाती है लेकिन वर्तमान में specific breast tightening cream उपलब्ध नहीं है। आप ऊपर बताई गई creams का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें सही इस्तेमाल

Best breast tightening oil का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए

  • साफ हाथों से clean skin पर लगाएं
  • Circular motion में massage करें
  • ऊपर की तरफ strokes लें
  • 5-10 मिनट तक massage करें
  • दिन में दो बार इस्तेमाल करें

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Do breast tightening creams work?

जी हां, breast tightening cream work करती हैं जब आप quality products का चुनाव करती हैं और consistently use करती हैं। Natural ingredients वाली creams safe और effective होती हैं।

How can I tighten my breast fast?

Fast results के लिए best breast tightening oil को daily 2 times use करें, proper massage technique follow करें और exercise के साथ combine करें। Healthy diet भी maintain करें।

Which gel is best for breast tightening?

Best breast tightening cream में HER HEAL Bosom Oil, Ovlin Breast Serum, और Palmer’s Cocoa Butter Formula अच्छे options हैं। ये natural ingredients के साथ effective results देते हैं।

क्या ब्रेस्ट टाइट करने वाली क्रीम काम करती हैं?

हां, breast tightening cream काम करती है लेकिन proper selection जरूरी है। Natural ingredients वाली creams को consistently use करने से 2-3 महीने में visible changes दिखते हैं।

टाइट करने के लिए कौन सा तेल अच्छा है?

टाइट करने के लिए best breast tightening oil हैं HER HEAL Bosom Massage Oil, Nainital Bosom Oil, 7 DAYS TOPUP-36 Oil और घर का बना fenugreek oil mixture।

सलाह –

इस पोस्ट में 8 breast tightening cream के बारे में बताया गया हैं जिसे महिलाओं और लड़कियों द्वारा काफी उपयोग किया जाता हैं उम्मीद हैं आपको भी यह जानकारी अच्छा लगा होगा। यह क्रीम आपकी पहले unshape ब्रेस्ट को सुधार करने में काफी मदद करेगी।

यहाँ दिए गयी जानकारी निसंकोच क्रीम और तेल को अपने ब्रेस्ट के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि यह किसी भी प्रकार की हानिकारक तत्व से नहीं बना हैं अगर आपकी कोई सवाल हैं तो comment में हमसे पूछ सकती हैं।

नोट – कोई भी नया product इस्तेमाल करने से पहले patch test जरूर करें और किसी भी adverse reaction पर तुरंत discontinue करें।

Leave a Comment