क्या मेकअप लगाकर सोने से स्किन पर खुजली, जलन और इंफेक्शन होती है?

Mekeup बिना उतारे सोने से आपके skin को क्या झेलना पड़ सकता हैं जानते हैं |

2. आँखों में जलन

शरीर की सबसे नाजुक अंग आँख होती हैं ऑय मेकअप जिसमें कैमिकल होने से आपकी आँखों में जलन ला सकती हैं इसीलिए पार्टी से आने के बाद मेकअप उतार देना चाहिए |

3. चेहरे की चमक

मेकअप जितनी तेजी से चेहरे को निखरती हैं उतनी ही तेजी से चेहरे की रौनक गायब करती हैं इसमें मिली कैमिकल त्वचा से नमी को छीन लेती हैं |

4. झुरियां

मेकअप चेहरे की लाइंस को छुपा देता हैं और त्वचा को चिकना बना देता हैं अगर यही रातभर होती हैं तो स्किन नमी को खोकर स्किन पर झुरियां आती हैं |

रात को सोने से पहले क्या लगाना चाहिए नीचे क्लिक करके पढ़े |

आजकल मेकअप कौन नहीं करता हैं सभी शादी, पार्टी में जाने के लिए मेकअप करते हैं ताकि चेहरा खूबसूरत दिखे |

सिर्फ शादियों में नहीं कई लोग नॉर्मल रूटीन में भी मेकअप करते हैं ताकि उनका चेहरा दमकता रहे हैं |

इन सबके बीच कई लोग जो सबसे जरूरी बात की वो रात को सोने से पहले मेकअप नहीं उतारती हैं |

महिलाएं खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप कितना करती हैं यह किसी से पूछने की जरूरत नहीं हैं |

अगर आप रात को मेकअप लगाकर सोती हैं तो आपकी स्किन पर कैसी समस्या आ सकती हैं उसी को बताने जा रहे हैं |

आप जिस मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं उसमें काफी कैमिकल मिली होती हैं जिनसे स्किनदेर तक मेकअप रहने से स्किन इन्फेशन हो सकता हैं |

1. स्किन इन्फेशन