Multani mitti in hindi – मुल्तानी मिट्टी प्राचीन काल से ही सौंदर्य को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है | रोजाना मुल्तानी मिट्टी लगाने से चेहरे पर चमक आता है | यह पिम्पल, आयली, मुहासों, दाग धब्बों को ठीक करता है |
चेहरे को खुबसूरत बनाने के लिए क्रीम पाउडर लगाने के बजाय ( multani mitti ) लगाने से बहुत फायदे मिलते है यह बहुत कम पैसो में ही नेचुरल ग्लो चेहरे पर लाता है |
आज हम बात करने वाले मुल्तानी मिट्टी के फायदे ( multani mitti ke fayde ) और साइड इफेक्ट क्या क्या है इसको उपयोग कैसे करना है पूरी जानकारी हम आपको बताने वाले है |
रोजाना मुल्त्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से त्वचा पर निखार आता है अपनी स्किन केयर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक ( multani mitti face pack ) जरुर लगाना चाहिए |
मुल्तानी मिट्टी के उपयोग फायदे और नुकसान क्या क्या है
तो आईये जानते है वो सभी मुल्तानी मिट्टी के फायदे और नुकसान के बारे में |
मुल्तानी मिट्टी – Multani Mitti in Hindi
मुल्तानी मिट्टी के फायदे पुराने ज़माने से लिया जा रहा है इसका का उपयोग सेहत को फिट रखने के लिए भी किया जाता है | यह इतना गुर्णकारी मिट्टी है कि इसका युज कई चीजो में किया जाता है जो आज के समय में भी चेहरे पर चमक लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को लगाते है |
मुल्तानी मिट्टी का तासीर ठंडा होने के कारण गर्मियों में शरीर पर लगाने से शरीर को आराम मिलता है अथवा चोट व घाव को ठीक करने में भी यह बहुत लाभकारी होता है |
मुल्तानी मिट्टी के फायदे – Benefits of Multani Mitti in Hnidi
मुल्तानी मिट्टी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक शक्तिशाली मिट्टी है जीनमे कई गुर्ण होते है यह आयली त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है पिम्पल, दाग धब्बे, काले घेरे, झुरियां जैसी समस्या को ठीक करता है |
चेहरे पर निखार व चमक लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का कार्य डेड सेल को बाहर निकालता है और आयल को कण्ट्रोल के साथ स्किन को टाइट करता है | मुल्तानी मिट्टी लगाने से कुछ खास तरह के स्किन को फायदा मिलता है आईये उसे भी जानते है |
. आयल को कण्ट्रोल करता है और पिम्पल होने से बचाता है |
. दाग धब्बे व झाईया को ख़त्म करता है
. त्वचा को टाइट करता है और गड्डे को भरता है तथा त्वचा को पोषण देता है |
. चेहरे को साफ़ करता है और टोन किये रहता है |
. त्वचा को गोरा बनाकर चेहरे पर चमक लाता है |
मुल्तानी मिट्टी के नुकसान – Multani Mitti Side effects in Hindi
यह मुल्तानी मिट्टी प्राकतिक होने के कारण वैसे तो कोई साइड इफेक्ट नहीं है | लेकिन मुल्तानी मिट्टी का तासीर ठंडा होने के कारण सर्दियों में उपयोग करने से बचना चाहिए | ड्राई और रफ त्वचा वालो को रातभर इसे नहीं लगाना चाहिए |
क्योकि इससे त्वचा पर दरार आ जाता है इसके अलावा ज्यादा मुल्तानी मिट्टी खाने से किडनी स्टोन का कारण बन सकता है | मुल्तानी मिट्टी एक तरह क्लींजर ही होता है जों त्वचा पर लम्बे समय तक नहीं लगाना चाहिए |
आयली स्किन पर ड्राई स्किन के मुकाबले थोड़ी देर तक लगाया जा सकता है पर ड्राई स्किन पर पेस्ट सूखने के बाद ही हटा देना चाहिए और और क्रीम जरुर लगाना चाहिए जिससे नमी बना रहे |
मुल्तानी मिट्टी का उपयोग – Multani Mitti use in Hindi
मुल्तानी मिटटी का युज महिला या पुरुष कोई भी चेहरा साफ़ करने के लिए कर सकता है | इसका युज कोई दिन में करता है, तो कोई रात में करता है | इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाया जाता है |
अगर आपका ज्यादा ड्राई स्किन है तो 10 मिनट ही गुलाब जल के बजाय शहद का युज करे ताकि स्किन को ड्राई न करे | मुल्तानी मिटटी का युज Week में 3 से 4 दिन कर सकते है |
चेहरे पर 25 से 35 मिनट मुल्तानी मिट्टी लगाये रहना बहुत है इतने में यह अपना काम अच्छे से कर देता है |
निष्कर्ष –
मुल्तानी मिट्टी के उपयोग फायदे और नुकसान क्या क्या है उम्मीद है दोस्तों यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा यदि इस आर्टिकल से जुड़े आपका कोई साल है तो comment जरुर करे |
3 thoughts on “मुल्तानी मिट्टी के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या क्या है ? Multani Mitti in Hindi”