चेहरे पर निखार कैसे लाये? | चेहरे पर निखार लाने के आसान घरेलू उपाय

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय क्या हैं? चेहरे पर निखार लाने के लिए क्या करें? चेहरे पर खूबसूरती लाने के लिए क्या करें? चेहरे पर गोरापन लाने के उपाय | Home remedies for glowing face in Hindi? How to get glow on face naturally at home in Hindi?

अगर आपकी चेहरे की चमक कही खो गयी हैं और फिर से चेहरे पर निखार लाने के उपाय खोज रहे हैं, तो आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं हम बात चेहरे पर निखार लाने की आज के इस पोस्ट में करने जा रहे हैं, जिससे मुरझायी त्वचा फिर से खूबसूरत और गोरा हो जाए |

आज हम जो चेहरे पर गोरापन लाने के उपाय बतायेगे वो आपके चेहरे को चमकदार लम्बे समय तक बनायेगा|तो चलिए जानते हैं वो कौन सा टिप्स व नुस्खे हैं जीससे चेहरे को खूबसूरत बनाया जा सकता हैं |

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय | चेहरे पर निखार कैसे लाएं?

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय
चेहरे पर निखार कैसे लाएं

चेहरे पर गोरापन लाने के लिए आप बहुत कुछ करती हैं लेकिन जिस उपाय को दिन रात खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप करती हैं वो शायद आपकी चेहरे के लिए सूट नहीं करता हो |

इसीलिए चेहरे पर निखार नहीं आ पाता हैं फिर चेहरे पर निखार कैसे लाएं? तो इसका जवाब हमारे पास हैं हम आपको बताएँगे कि कैसे चेहरे पर खूबसूरती लाने के बढ़ाने के लिए चेहरे पर निखार लाया जाता हैं |

चेहरे पर निखर लाने के घरेलू उपाय देशी और आयुर्वेदिक होते है जो त्वचा को कोई नुकसान नही पहुँचाते है |

नोट – यदि आप चेहरे पर निखार लाने के इन घरेलू उपाय को करते है, तो लगातार 2 से 3 सप्ताह कीजिए तभी ग्लोइंग आयेगा क्योकि जितना टाइम अपनी त्वचा को डैमेज करने मे लगाये है उसे आने मे थोड़ा टाइम तो लगेगा |

मुल्तानी मिट्टी

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय मुल्तानी मिट्टी बहुत सस्ता उपाय है | ये चेहरे से मुरझाई त्वचा को दूर करता है कालापन, दाग, धब्बे और आखों के नीचे काले घरों की समस्या को दूर करता है |

चेहरे पर निखार लाने की मुल्तानी मिट्टी बहुत अच्छा उपाय है यह बहुत कम समय मे ही चेहरे पर चमक लाने लगता है इसका मुख्य काम रंगत निखारना होता है |

इसको लगाने के लिए पानी, शहद, गुलाब के साथ लगा सकते है पर कोशिश करे की पानी के साथ न लगाना पड़े शहद, गुलाब जल के साथ लगाने से इसके फायदे भी त्वचा को मिलता है |

मलाई से चेहरे को चमकाएं

मलाई बहुत ही फायदेमंद माना जाता है कितनी कंपनी इसी के नाम पर प्रोडक्ट को सेल करती है जो फेक ही होता है|चेहरे पर निखार लाने के लिए मलाई को छोड़कर बाहर की क्रीम पाडर कितने लोग युज करते है यह क्रीम साबुन त्वचा को गोरा तो करती है पर लम्बे समय तक लगाने से स्किन को डैमेज करता है |

मलाई से चेहरे को नियमित मसाज करने से चेहरे पर गोरापन और चमक आता है इसके परिणाम एक दिन मे नही मिलते है इसी कारण कई लोग इसे ज्यादा दिन तक नही लगाते है और छोड़ देते है कितनी महिलाये अपनी त्वचा को गोरा बनाने के लिए मलाई रोजाना लगाती है |

शहद

शहद सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है सर्दियों मे शहद का युज त्वचा के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है जिसका उपयोग कई महिलाये चेहरे पर चमक लाने के लिए इस्तेमाल करती है |

ये त्वचा को टोन करता है और चेहरे पर निखार लाता है इसके अलावा शहद ब्यूटी स्किन टिप्स मे लाया जाता है जो आकर्षण चेहरे को बनाने में बहुत मदद करता है |

शहद को आप पूरे चेहरे पर लगाये 30 से 40 मिनट रहने दे शहद लगाने के बाद साबुन या फेसवाश न लगाये क्योकि ऐसा करने से शहद का असर खत्म हो जाता है |

कच्चा दूध त्वचा के लिए गोरापन

कच्चा दूध के स्किन से गंदगी निकानले के नाम से जाना जाता है यह चेहरे की गन्दगी को साफ करता है और दाग धब्बे को दूर करता है |

इसे लगाने से चेहरा गोरा होता है क्योकि इसमें सभी प्रकार की विटामिन और मिनरल पाये जाते है ड्राई स्किन के लिए यह बहुत अच्छा है |इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे को जवाँ बनाता है और स्किन को टाईट करता है |

इसे लगाने के लिए अच्छे से चेहरे को साफ करके फिर लगाये और और सुखने के बाद ठंडे पानी से धो ले |

केला का छिल्का

केला पोषण का भंडार है लेकिन केला का छिल्का भी बहुत फायदे मंद होता है यह चेहरे पर निखार लाने के लिए बहुत आसान घरेलु उपाय होता है |

यह चेहरे की दाग धब्बे को मिटाने में बहुत कारगर साबित होता है ये किल मुहासें को रोकने में बेस्ट उपाय है |

केला का छिल्का चेहरे पर लगाके 1 मिनट मसाज करने से चेहरे पर निखार आने लगता है | अगर आपको चेहरे पर जल्दी निखार चाहिए तो केले के छिलके के अन्दर का भाग से दिन में 2 बार मसाज करने से चेहरे पर निखार आने लगता है |

निष्कर्ष –

उम्मीद है यह जानकारी को समझ में आ गया होगा यदि अभी भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे | ये तरीके बहुत आसानी से घर पर ही कर सकते है |

. सर्दियों में ऐसे स्किन की देखभाल करे

. हेल्थ कैसे बनाये

. प्यार क्या होता है 

2 thoughts on “चेहरे पर निखार कैसे लाये? | चेहरे पर निखार लाने के आसान घरेलू उपाय”

  1. चेहरे निखार ने के लिए बहोत अच्छे गरेलू उपया बताए हे ।
    स्वस्थ त्वचा के लिए घर पर प्राकृतिक रूप से मेकअप कैसे हटाएं?

    Reply

Leave a Comment

->