चेहरे पर निखार कैसे लाये | चेहरे पर निखार लाने के आसान घरेलू उपाय

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय? चेहरे पर गोरापन लाने के उपाय? चेहरा कैसे चमकाएं? चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें? Home remedies for glowing face in Hindi? How to get glow on face naturally at home in Hindi?

अगर आपकी भी चेहरे की चमक कही खो गयी हैं, और फिर से चेहरे पर निखार लाने के उपाय खोज रहे हैं, तो आज हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं |

आपको बता दे, की आज के समय Chehre Par Nikhar Lane Ke Gharelu Upay बहुत सारे हैं, जिससे आप काले रंग से गोरा हो सकते हैं |

इसीलिए आज हम आपके लिए चेहरे पर निखार लाने के उपाय, चेहरे पर गोरापन लाने के लिए घरेलू उपाय लेकर आये हैं, जिससे आप अपनी त्वचा को प्राकतिक तरीके से निखार सकते हैं |

कई लोग चेहरे को निखारने के लिए मुल्त्तानी मिट्टी और चेहरा साफ करने के उपाय छोड़कर कोई भी क्रीम इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे बाद में पछताना पड़ता हैं |

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय
चेहरे पर निखार कैसे लाएं

यहाँ बताये गए सभी चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय सेफ व सुरछित हैं | इससे किसी प्रकार का कोई भी त्वचा को नुकसान या एलर्जी नहीं पहुँचेगा |

चेहरे पर निखार लाने वाले ध्यान दे – अगर आपका चेहरे पर कालापन हैं, और नेचुरल तरीके से निखार लाना चाहते हैं, तो आपको हमारा यह पोस्ट रातों रात गोरा होने के उपा और चेहरे का कालापन कैसे दूर करें पोस्ट को जरूर पढ़े |

यह उपाय करने के लिए आपको ज्यादा कोई पैसा नहीं लगाना पड़ता हैं, इसे आप घर में पड़े सामान से अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं, तो चलिए जानते हैं चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय के बारे में |

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय – चेहरे पर निखार कैसे लाएं

आपको हम चेहरे पर निखार लाने के लिए जिस घरेलू उपाय को बताने वाले हैं, उससे आपके चेहरे पर 15-20 दिन के अंदर गोरापन के साथ निखार आ जायेगा |

यह उपाय न सिर्फ आपके चेहरे को निखारेगा बल्कि अगर आप इसे हमेशा लगाते हैं, तो स्किन का रंग साफ़ भी होता हैं, तो चलिए जानते हैं | चेहरे पर निखार लेन के कौन कौन से उपाय हैं |

ध्यान दे – चेहरे पर निखार सभी को पसंद होता हैं, लेकिन बिना जानकारी के सही उपाय किये बिना चेहरा साफ़ नहीं हो सकता हैं, इसीलिए आपको उन्ही उपाय को करना चाहिए जो बिना नुकसान के चेहरे पर निखार लाए |

1. मुल्तानी मिट्टी – चेहरे पर निखार लाने का उपाय

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय मुल्तानी मिट्टी बहुत सस्ता उपाय है | ये चेहरे से मुरझाई त्वचा को दूर करता है कालापन, दाग, धब्बे और आखों के नीचे काले घरों की समस्या को दूर करता है |

चेहरे पर निखार लाने की मुल्तानी मिट्टी बहुत अच्छा उपाय है यह बहुत कम समय मे ही चेहरे पर चमक लाने लगता है इसका मुख्य काम रंगत निखारना होता है |

इसको लगाने के लिए पानी, शहद, गुलाब के साथ लगा सकते है पर कोशिश करे की पानी के साथ न लगाना पड़े शहद, गुलाब जल के साथ लगाने से इसके फायदे भी त्वचा को मिलता है |

2. मलाई से चेहरा कैसे चमकाएं

मलाई बहुत ही फायदेमंद माना जाता है कितनी कंपनी इसी के नाम पर प्रोडक्ट को सेल करती है जो फेक ही होता है|चेहरे पर निखार लाने के लिए मलाई को छोड़कर बाहर की क्रीम पाडर कितने लोग युज करते है यह क्रीम साबुन त्वचा को गोरा तो करती है पर लम्बे समय तक लगाने से स्किन को डैमेज करता है |

मलाई से चेहरे को नियमित मसाज करने से चेहरे पर गोरापन और चमक आता है इसके परिणाम एक दिन मे नही मिलते है इसी कारण कई लोग इसे ज्यादा दिन तक नही लगाते है और छोड़ देते है कितनी महिलाये अपनी त्वचा को गोरा बनाने के लिए मलाई रोजाना लगाती है |

3. शहद – चेहरे पर गोरापन लाने के उपाय

शहद सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है सर्दियों मे शहद का युज त्वचा के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है जिसका उपयोग कई महिलाये चेहरे पर चमक लाने के लिए इस्तेमाल करती है |

ये त्वचा को टोन करता है और चेहरे पर निखार लाता है इसके अलावा शहद ब्यूटी स्किन टिप्स मे लाया जाता है जो आकर्षण चेहरे को बनाने में बहुत मदद करता है |

शहद को आप पूरे चेहरे पर लगाये 30 से 40 मिनट रहने दे शहद लगाने के बाद साबुन या फेसवाश न लगाये क्योकि ऐसा करने से शहद का असर खत्म हो जाता है |

4. कच्चा दूध त्वचा – Chehre Par Nikhar Lane Ke Upay

कच्चा दूध के स्किन से गंदगी निकानले के नाम से जाना जाता है यह चेहरे की गन्दगी को साफ करता है और दाग धब्बे को दूर करता है |

इसे लगाने से चेहरा गोरा होता है क्योकि इसमें सभी प्रकार की विटामिन और मिनरल पाये जाते है ड्राई स्किन के लिए यह बहुत अच्छा है |इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे को जवाँ बनाता है और स्किन को टाईट करता है |

इसे लगाने के लिए अच्छे से चेहरे को साफ करके फिर लगाये और और सुखने के बाद ठंडे पानी से धो ले |

5. केला का छिल्का – चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय

केला पोषण का भंडार है लेकिन केला का छिल्का भी बहुत फायदे मंद होता है यह चेहरे पर निखार लाने के लिए बहुत आसान घरेलु उपाय होता है |

यह चेहरे की दाग धब्बे को मिटाने में बहुत कारगर साबित होता है ये किल मुहासें को रोकने में बेस्ट उपाय है |

केला का छिल्का चेहरे पर लगाके 1 मिनट मसाज करने से चेहरे पर निखार आने लगता है | अगर आपको चेहरे पर जल्दी निखार चाहिए तो केले के छिलके के अन्दर का भाग से दिन में 2 बार मसाज करने से चेहरे पर निखार आने लगता है |

6. बेसन दही

अगर आपके चेहरे पर बहुत सारे पिंपल व दाग धब्बे हैं, तो आपके लिए बेसन, दही सबसे बढ़िया निखार लाने का उपाय हैं, यह उपाय आप दिन में 2 बार पेस्ट बनाकर चेहरे पर मालिश करें |

और फिर ठन्डे पानी से धो इसके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा धीरे धीरे साफ़ होने लगेगा और एक समय के बाद आपके चेहरे पर निखार आ जायेगा |

लेकिन यह तभी संभव हैं जब आप साबुन और फेस वाश इस्तेमाल करना छोड़ेंगे, क्योंकि इनमें मौजूद हानिकारक कैमिकल होते हैं त्वचा को डैमेज करते हैं |

7. पपीता से चेहरा चमकाएं

अगर आप चेहरे पर निखार लाने के लिए बहुत कुछ कर रही हैं लेकिन पपीता का सेवन नहीं कर रही हैं | तो अनजाने में आप बहुत बड़ी गलती कर रही हैं |

पपीता में विटामिन A, फोलेट, पोटैशियम, फाइबर, विटामिन-B,और मैग्नीशियम प्रचूर मात्रा में होता हैं इसके नियमित सेवन से आपकी स्किन का रंग साफ़ होता हैं और चेहरे की चमक कई गुना बढ़ जाती हैं |

इतना ही नहीं, यह विटामिन-सी, एंज़ाइम्स और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों भरपूर होता हैं, और जब आप इसका सेवन प्रतिदिन करने लगते हैं तो आपका चेहरा अपने आप गोरापन होने लगता हैं |

चेहरे को साफ और सुंदर कैसे बनाएं?

चेहरे को साफ़ और सुंदर बनाने के लिए खान पान और एक्सरसाइज करें और कोई भी कॉस्मेटिक क्रीम, साबुन लगाने से बचे | और बाहर से सुन्दर होने के बजाय खान पान पर ध्यान रखकर त्वचा को अन्दर से सुन्दर बनाये |

चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें?

चेहरे का सांवलापन दूर करने के लिए पहले धुप से बचे और रेगुलर मुल्त्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाये |

सुंदर दिखने के लिए क्या करें?

पहले एक्सरसाइज करें इससे पर्सनालिटी बनती हैं इसके बाद आर्गेनिक क्रीम को इस्तेमाल करें |

निष्कर्ष –

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय? चेहरे पर गोरापन लाने के उपाय? चेहरा कैसे चमकाएं? चेहरे का सांवलापन कैसे दूर करें? उम्मीद है आपको जानकारी समझ में आ गया होगा |यदि अभी भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं |

यह उपाय आपको रेगुलर बेसिस पर करना हैं तभी आपके चेहरे पर चमक आएगा, और कोई भी उपाय करने से पहले स्किन टेस्ट जरूर करें |

2 thoughts on “चेहरे पर निखार कैसे लाये | चेहरे पर निखार लाने के आसान घरेलू उपाय”

  1. चेहरे निखार ने के लिए बहोत अच्छे गरेलू उपया बताए हे ।
    स्वस्थ त्वचा के लिए घर पर प्राकृतिक रूप से मेकअप कैसे हटाएं?

    Reply

Leave a Comment