Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए मोबाइल से? बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए App? Best Way To Earn Money Online In Hindi?
Online Paise Kaise Kamaye: वर्तमान समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहुत हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं | लेकिन उसके लिए आपको थोडा रिसर्च और उस चीज को समझने की जरूरत हैं |
हजारों-लाखों लोग बिना पैसे लगाये मोबाइल से फ्री में पैसा कमा रहे हैं, क्योंकि इन्टरनेट पर अनगिनत तरीके मौजूद हैं, इसीलिए आज मैं आपके लिए काफी Research करने के बाद बेस्ट 2024 के नए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके लाया हूँ |
जिससे आप रोज ₹1000 से ज्यादा पैसे कमा सकें, इन्टरनेट आज पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफोर्म हैं, 98% लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसा कोई काम नहीं जो इन्टरनेट से न हो सके |
लोग दूर बैठे एक दूसरे से फेस टू फेस बात कर रहे हैं, आप इंटरनेट से बहोत कुछ सिख सकते हैं, और सिखा सकते हैं, इतना ही नहीं आप घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं |
यहाँ 20% लोग रोज 2-3 घंटे समय देकर जानकारी हासिल करके लाखों रूपये कमा रहे हैं, और बाकि बचे लोग सिर्फ पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन ढूढ़ रहे हैं |
आज का दिन आपके लिए खास हैं, क्योंकि काफी मेहनत करने के बाद मैंने ऑनलाइन कमाने के लिए सबसे बढ़िया उपाय खोजा हैं जिनमें 10+ ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शामिल हैं |
नीचे दिए गए सभी रोज पैसे कमाने का तरीका हैं, और 2024 में Online Paise Kaise Kamaye तरीको को फॉलो करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं |
नीचे आपको एक-एक करके बहुत ही विस्तार से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका बताया गया हैं, तो आप आराम से कही बैठ जाए | तो चलिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं सभी तरीके जान लेते हैं |
नोट - दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं हैं, आप सही प्लेटफोर्म को जानकर फ्री में पैसे कमा सकते हैं, ऑनलाइन ऐसे अनगिनत तरीके हैं, जिससे आप ₹50000 महिना कमा सकते हैं, दोस्तों अगर आप Daily Money Earn करना चाहते हैं, तो ₹ 1000 रोज कैसे कमाए? यह पोस्ट जरूर पढ़े |
Online Paise Kaise Kamaye
इंटरनेट आपको पर ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाए हजारों Tarike मिल जायेंगे, लेकिन उनमें से 90% Fake होते हैं, जो पैसे कमाने के लिए Fees की मागं करते हैं, और चीट करते हैं |
लेकिन अगर आपको कुछ अलग करने का मन हैं, रोज ऑनलाइन पैसा कमाना हैं तो कमाना हैं | तो चलिए आज के इस पोस्ट में Paise Kaise Kamaye एक एक करके सभी के बारे में बता देंते हैं |
ऑनलाइन पैसे कमाने वालों: ऑनलाइन कमाने के लिए किसी प्रकार की योग्यता या Interview देने की जरूरत नहीं हैं, और ना ही किसी डिप्लोमा, डिग्री की, आप अपने अनुभव और Skills की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | ऑनलाइन कितने कमा सकते हैं | इन्वेस्टमेंट या फ्री होगा |
Blogging करके रोज ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹3000 – 50,000 महिना | इन्वेस्ट |
YouTube पर विडियो अपलोड करके ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹5000 – ₹1000000 महिना | फ्री |
Instagram रील्स बनाकर पैसे कमाए | ₹1000 – ₹5000 रोज | फ्री |
Video Editing करके फ्री में पैसा कमाए | ₹500 – ₹2500 रोज | फ्री |
Winzo Game | Upto – ₹1000 Daily | फ्री |
Telegram से फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका | ₹100 – ₹2500 रोज | फ्री |
Affiliate Marketing करके ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹6000 – ₹200000 महिना | फ्री |
Content Writing से ऑनलाइन पैसे कमाए | ₹1000 – ₹10000 | फ्री |
Big Cash पर ऑनलाइन गेम खेलकर कमाए | रोजाना ₹5000 तक | फ्री & इन्वेस्ट |
Rush App | Sign Up Cash ₹50 अभी पाएं | फ्री |
#1. Blogging करके पैसा कमाए
ब्लॉग्गिंग Mobile Se Paise Kamane Ke Liye दुनियाभर में मशहूर हैं, यहाँ आप बिना पैसा लगाये थोड़ी मेहनत करके कई तरीके से कमा सकते हैं |
इसकी खास बात, कि यहाँ आपको किसी को Fees देने की जरूरत नही होती हैं, आपको बस 20+ बेस्ट Article लिखना हैं |
और पब्लिश करके Google Adsense से अपनी साइट पर विज्ञापन चलाने के लिए अप्रूव कराना हैं, जिससे आपके बैंक अकाउंट में पैसे आये |
अगर आप महीने के लाख रूपये कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग्गिंग की मदद से हर मैंने पैसे कमा सकते हैं, और आप घर बैठे बहोत अच्छा काम पकड सकते हैं |
अगर आप इस Field में आना चाहते हैं, तो घबड़ाये नहीं पहले 20 से 30 दिन जानकारी जुटाए |
जैसे – Website कैसे बनाये, किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखे, Blogging से पैसे कैसे कमाते हैं, एडसेंस अप्रूवल के लिए बेस्ट आर्टिकल कैसे लिखे आदि |
Blogging के बारें में
- इससे पैसे कमाने के कोई लिमिट नहीं
- लाखो लोग हर महीने हजारों $ बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर रहे हैं
- कम से कम 6 महीने से 1 साल का समय कमाने में लगता हैं
- ग्रो होने पर आपके Mail में पेड प्रमोशन आने लगते हैं
Blogging पैसे कमाने के सभी तरीके
- गूगल एडसेंस
- गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करके
- पेड प्रमोशन के द्वारा
- Advertisement के द्वारा
- Affiliate Link लगाकर
Blogging से पैसे कैसे कमाए
दरअसल ब्लॉग्गिंग दुनियाभर में पॉपुलर मेकिंग मनी प्लेटफोर्म हैं आज पूरी दुनिया में लोग इससे महीने के हजारों लाखों रूपये कमा रहे हैं |
अगर आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना हैं तो इसके लिए पहले आपको एक डोमेन खरीदना होगा | Example – Example.com, Example.in आदि |
जब आप Domain खरीद लेते हैं, तो Hosting भी खरीदना पड़ता हैं, जिसपर आपके वेबसाइट का डाटा स्टोर होगा | इसमें पूरा इन्वेस्टमेंट 1000 से 3000 रूपये तक होता हैं |
जब आप यह कम्पलीट कर लेते हैं, तो उसके बाद आप किसी Particulate टॉपिक पर पोस्ट लिखकर पब्लिश करें |
20-30 पोस्ट पब्लिश करने के बाद आप गूगल एडसेंस और Paid Guest Post स्वीकार करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
अगर आपके पास पास पैसे नहीं हैं, तो आप Blogger.com से शुरू कर सकते हैं यहाँ बस आपको डोमेन के लिए 300-400 रूपये देने होते हैं | उतना तो आप मोबाइल रिचार्ज कर लेते हैं |
दोस्तों अगर आप डेली के 300-400 रूपये कमाना चाहते हैं, तो आपको पैसा कमाने वाला ऐप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं इसमें हमने ऐसे App के बारे में बताये हैं | जिससे आप आसानी से मोबाइल के माध्यम से 300-400 रूपये Earn कर सकते हैं |
ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए काफी समय लगता हैं, हो सकता हैं आप छोड़ दे, पर जब एक बार इससे पैसा कमाने लगते हैं, तो लाखों रूपये कमाने लगेंगे और कमाते रहेंगे |
#2. YouTube चैनल बनाकर पैसे कमाए
अगर आपको विडियो बनाना पसंद हैं, तो ( YouTube ) रोज पैसे कैसे कमाए घर बैठे शुरू कर सकते हैं | यहाँ आप हर प्रकार की विडियो अपलोड कर सकते हैं |
आप चाहे तो किसी चीज के बारे में सिखा सकते हैं या किसी प्रोडक्ट का Review दे सकते हैं | अगर आप YouTube पर विडियो अपलोड करते हैं |
तो आपके पास पैसे कमाने के कई रास्ते अपने आप खुल जायेंगे, क्योंकि आपका YouTube Chanel गूगल एडसेंस से monetization होने के बाद विज्ञापन के द्वारा कमाई होगी |
इसके अलावा Affiliate Marketing, Refer And Earn, स्पॉन्सर्ड, प्रोडक्ट का लिंक विडियो के Description में देकर कमीशन कमा सकते हैं |
YouTube के बारें में
- इसे आप फ्री में शुरू कर सकते हैं
- बिना चेहरा दिखाए चैनल बना सकते हैं
- सस्ते फ़ोन से भी YouTube चैनल बना सकते हैं
- जितना ज्यादा Subscriber बढेंगा उतना ही Revenue बढेगा
- क्वालिटी वैल्यू देने के बाद भी 4 से 5 महीने बाद Response दीखता हैं
YouTube Channel से ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीके
- विडियो अपलोड करके
- ब्रांडप्रमोशन करके
- प्रोडक्ट बेचकर
- Description Affiliate Link लगकार
- ऐप का रेफर लिंक लगाकर
YouTube से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों YouTube से पैसे कमाना बहुत आसान हैं, क्योंकि इसमें बस विडियो बनाकर अपलोड करना होता हैं |अगर आप YouTube से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं |
तो सबसे पहले आपको इस पर एक चैनल बनाना होगा, और रेगुलर 2-4 video डालना होगा | जब आपका 1000 Subscriber और 4000 Hour विडियो वाच टाइम पूरा होता हैं |
तो आप अपने चैनल को Google Adsense द्वारा चैनल को Monetize करके हर महीने पैसे कमा सकते हैं |
#3. Instagram पर विडियो बनाकर पैसे कमाए
अगर आप Internment के साथ कमाना चाहते हैं, तो आप Instagram App को बिजनेस के तौर पर लीजिए | यह काफी पॉपुलर कमाने वाला App हैं |
यहाँ 10K फॉलोवर्स बढ़ाकर काफी कम समय में Money Earn कर सकते हैं | अगर आपका Instagram पर अकाउंट हैं, तो Attractive पोस्ट, Reels अधिक डाले |
जिससे आपका पोस्ट वायरल हो और ऑर्गेनिक Follower बढ़ें, यहाँ कमाई फॉलोवर्स पे डिपेंड करता हैं, जितना ज्यादा आप पॉपुलर होगे उनता ही High Cost प्रमोशन आयेगा |
Instagram के बारें में
- 10K फॉलोवर्स होने पर पैसे की कमाई शुरू
- स्पोंसर से अधिक कमाई
- 100% फ्री में कमाई
- महीने के लाखों रूपये की कमाई
- ज्यादा से ज्यादा #रील्स पब्लिश करें
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके
- रील्स (Video) पर एड्स दिखाकर
- ब्रांड Collaboration से
- पेड प्रमोशन के द्वारा
- Affiliate Marketing करकर
- प्रोडक्ट रिव्यु देकर
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
आज के समय Instagram काफी ट्रेंड पर हैं, और इससे पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं, अगर आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाना हैं |
तो आपको Reels Video, Photo को हाई क्वालिटी में बनाकर पब्लिश करना और फॉलोवर्स बढ़ाना हैं, क्योंकि Instagram पर जितने Follower होते हैं, उतनी ही कमाई होता हैं |
इसके लिए आप 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? पढ़े | और अगर आप ऑनलाइन ₹80000 हजार महिना पैसा कमाना चाहते हैं |
तो कम्पलीट जानकारी हमारा इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए यह पोस्ट जरूर पढ़े |
#4. Video Editing करके कमाए
अगर आप खुद को एक बेस्ट Video Editing करने वाला मानते हैं, तो आपको अपना हूनर ऑनलाइन लाना चाहिए |
यहाँ काफी ऐसे प्लेटफोर्म हैं, जहाँ एडिटिंग करने वाले लोगों की मांग हैं, जिसके काफी अच्छे पैसे मिलते हैं, आप Fiverr से शुरू कर सकते हैं, जो फ्री हैं |
इसके अलावा आप जिसके मिलियन में YouTube पर Subscriber हैं, उनसे विडियो एडिटिंग के बारे में Contact कर सकते हैं |
यहाँ आपको कमाने के चांस ज्यादा होंगे, क्योंकि इनके पास इतना काम होता हैं, की विडियो Editing के लिए Employee Hire करते हैं |
Video Editing के बारें में
- शुरुआत में जितना पैसा मिले करें
- इससे महीने के 50 हजार रूपये कमाई होती हैं
- फ्रीलांसिंग और फाइवर पर जुड़े
- डेमो तैयार रखे
- Short Video और कटिंग पर ध्यान रखे
#5. Winzo से फ्री में कमाए
विंजो भारत का सर्वश्रेष्ट पैसा कमाने वाला गेमिंग प्लेटफ्रॉम हैं इसीलिए करोड़ों भारतीय इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं यहाँ मजेदार गेम खेलकर रोज 700-1300 रूपये कमा सकते हैं |
और जीते हुए पैसों को आराम से UPI के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं इतना ही नहीं अगर आप किसी को शेयर करते हैं तो उसका कमीशन लाइफटाइम Earn कर सकते हैं |
मैंने खुद इस गेम को इस्तेमाल किया हुआ और मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा हैं इसीलिए मैंने आपके लिए इस अप्लिकेशन के बारे में बताना उचित समझा |
#6. Telegram से पैसे कमाये
Telegram ऐप्प ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए में काफी मशहूर हैं | क्योंकि यहाँ जितने भी पैसे के बारे में Offer आता हैं, सभी पहले Telegram Chanel पर ही बताते हैं |
इस अप्लिकेशन के द्वारा आप काफी कम टाइम में लांच हुए नए ऑफर ख़त्म होने से पहले ही लूट सकते हैं | ₹100 से ज्यादा कमा सकते हैं |
तो अगर आप इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको अपने दिमाग से जो रियल YouTuber पैसे कमाने वाले लगे ऐसे 2-3 Telegram पर ज्वाइन हो जाये |
Telegram के बारें में
- यह बड़े काम का चीज हैं
- यहाँ आपको हर field के लोग मिलते हैं
- कमाने के बारे में सबसे पहले पता चलेगा
- कुछ पैसों की कमाई यही आकर ख़त्म हो जाता हैं
- इसे हर स्टूडेंट को ज्वाइन करना चाहिए
Telegram से पैसे कमाने के सभी तरीके
- ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट ज्वाइन करके
- Money Making Apps डाउनलोड करके
- पैसे कमाने वाला चैनल ज्वाइन करके
- खुद का Telegram चैनल बनाकर
- रेफर & अर्न ऐप का लिंक डालकर
#7. Affiliate Marketing करके ऑनलाइन पैसे कमाए
यह आपके लिए काफी शानदार हो सकता हैं | क्योंकि इस प्लेटफोर्म की मदद से आप किसी Particular कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं |
आजकल लोग ज्यादात्तर Flipkart, Amazon Affiliate का प्रोडक्ट बेच रहे हैं, क्योंकि इसी कंपनी के लोग ज्यादा Oder Buy करते हैं |
यहाँ आपको कमीशन प्रोडक्ट के अनुसार मिलता हैं, Blogging, YouTube के माध्यम से लोग प्रोडक्ट का लिंक लगाकर बेच रहे हैं, और हर महीने 1 लाख से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं |
यह तभी संभव हैं, जब आपके पास हाई Audience होंगे | जब आपके सोशल मिडिया, YouTube, Website पर ट्रैफिक होगा, तब आपको Per Day Revenue जेनेरेट होगा |
Affiliate Marketing के बारें में
- इससे पैसे कमाने के लिए ट्रैफिक चाहिए
- इंडिया में लाखों लोग यह काम कर रहे हैं
- बेस्ट Affiliate Marketing अमेज़न का हैं
- पहले आपको सीखना पड़ेगा
- यह फ्री में कर सकते हैं
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन Affiliate Marketing आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं, बस आपको Flipkart, Amazon या किसी ई कामर्स वेबसाइट के Pertness Program ज्वाइन करना हैं |
उसके बाद किसी भी प्रोडक्ट का लिंक निकालकर अपने Website, Instagram, YouTube जैसे जगहों पर शेयर करें |
जब आपके लिंक से कोई समान खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा, आपको एक बात का ध्यान रखना हैं की कमीशन ज्यादा कमाना हैं |
तो जिन प्रोडक्ट की मार्जिन ज्यादा हैं उसी Product का लिंक शेयर करें, तभी ज्यादा से ज्यादा पैसे बनेंगे |
#8. Content Writing
दोस्तों अगर आप घर बैठे प्रति महिना 10000-20000 रूपये कमाना चाहते हैं, तो आपको कंटेंट राइटिंग करना चाहिए | इसमें आप किसी चीज के बारे में आर्टिकल लिखकर किसी वेबसाइट ऑनर को देकर पब्लिश करवा सकते हैं और उसके बदले आप पैसे ले सकते हैं |
लेकिन इसके लिए आपको आर्टिकल की समझ होनी चाहिए, पहले आपको सीखना होगा की आर्टिकल लिखते कैसे और आर्टिकल की SEO कैसे करते हैं | फिर आपको उसकी अनुसार पैसा मिलेगा |
जब आप एक बार आर्टिकल लिखना सिख जाते हैं तो, पार्ट टाइम या फुल टाइम आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं | ऐसे बहुत से लोग हैं जो आर्टिकल राइटिंग से महीने का 50000 से ज्यादा पैसा कमाते हैं |
इस प्लेटफोर्म के जरिये आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन घर बैठे 10000-20000 रूपये महीना कमा सकते हैं | यहाँ आपको बस लिखना होता हैं इसके लिए कोई लिमिट नहीं हैं |
तो अगर आप कंटेंट राइटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो सबसे आर्टिकल लिखना शुरू करें इसके लिए आप 20-25 दिन SEO Friendly लिखना सीखे | और जब आपको लगे की लिखना सिख लिए तो वेबसाइट ऑनर से सम्पर्क करें |आप Facebook Group या वेबसाइट कांटेक्ट अस में जाकर मैसेज के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं |
Content Writing के बारे में
- सबसे पहले एक Sample तैयार करें, ताकि clint को दिखा सके
- जब आर्टिकल अच्छे से लिखने आ जाए तो Website के Contact Us में मैसेज करें
- इसमें 100% कमाई होती हैं
- यह Genuine और Trusted प्लेटफोर्म हैं
- काफी लोग पैसे कमा रहे हैं
Content Writing से ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीके
- वेबसाइट बनाकर
- दूसरी वेबसाइट के लिए राइटिंग करके
- फ्री लांसर के द्वारा
- फाईवर के द्वारा
- नयी वेबसाइट बनाकर बेचकर
Content Writing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
इसके लिए आपको किसी चीज के बारे में अच्छा लिखने आता हो, और आपके लिखावट की कोई एक Sample जैसे Website होनी चाहिए |
जहाँ आप दिखा सकें की मुझे कंटेंट राइटिंग का Experience हैं, जब आपके पास सैंपल हो तो किसी भी वेबसाइट के Owner से सम्पर्क करके उनके लिए आर्टिकल लिख सकते हैं |
और उसके लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं, शुरू में कम ही पैसे मिलेंगे पर जैसे जैसे Content Writing का अनुभव होगा तब आप Freelancer और Fiverr पर अकाउंट बनाकर ₹30000 महिना कमा सकते हैं |
9. Ysense – Online Paise Kaise Kamaye App
अगर आप एक ऑनलाइन डॉलर कमाने वाले एप्लीकेशन की तलाश में हैं, तो आपके लिए Ysense App सबसे बेस्ट हैं, इसमें आप टास्क कम्पलीट करके डेली $10 तक कमा सकते हैं |
इस एप्लीकेशन की मदद से आप ऑनलाइन काफी सारे तरीकों से Online Paisa कमा सकते हैं | इसकी अच्छी बात, इसको इस्तेमाल करके बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं |
आपको बता दे की इस एप्लीकेशन की मदद से काफी लोग लाखों रूपये कमाए हैं, मैंने खुद इसकी जाँच पड़ताल की हैं सच कहूं तो मैंने भी इससे पैसे कमाया हूँ |
Ysense App से कितना पैसा कमा सकते हैं, और इसके लिए क्या क्या करना होगा स्टेप बाय स्टेप जानने के लिए Ysense से पैसे कैसे कमाए पोस्ट पढ़ सकते हैं |
10. Facebook – ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
फेसबुक से मुफ्त में पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके नीचे बताये गए हैं, लेकिन सबसे जरूरी बात कि आप इनका उपयोग पूरी ईमानदारी से करें और फेसबुक की नियमों का पालन करें। यहाँ कुछ तरीके दिए गए हैं |
आपके फेसबुक खाते से मुफ्त में पैसे कमाने के लिए यहाँ 7 तरीके दिए गए हैं, तो चलिए फेसबुक से Online Paise Kaise Kamaye में शुरू करते हैं |
- मॉनेटाइज करने के लिए पेज बनाएं – एक इंटरेस्टिंग बेस पर पेज बनाएं जिसमें आपकी सबसे ज्यादा रूचि हो। users को आकर्षित करने के लिए बढ़िया पोस्ट शेयर करें और विज्ञापनों के माध्यम से पैसे कमाएं।
- फेसबुक मार्केटप्लेस का उपयोग करें – आप मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट बेच सकते हैं, जैसे कि वस्त्र, गैजेट्स, कला आदि। यह आपके प्रोडक्ट को लोगों तक पहुँचाने का एक अच्छा माध्यम हो सकता है।
- फेसबुक लाइव वीडियो – लाइव वीडियो events करें और users के साथ लाइव इंटरैक्शन करें। यह आपके फॉलोअर्स को बढ़ा सकता है और आपको Donation और विज्ञापनों के माध्यम से कमाई करेगा
- फेसबुक ग्रुप्स में शामिल हों – अपनी रुचियों के अनुसार फेसबुक ग्रुप्स में शामिल हों और वहाँ users को मदद और सलाह दे। आप उन्हें उपयोगी प्रोडक्ट द्वारा आकर्षित करके अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।
- फ्रीलैंसिंग सेवाएं प्रदान करें – आप अपनी स्किल के आधार पर फेसबुक पर फ्रीलैंसिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं, जैसे कि लेखन, डिज़ाइनिंग, डेटा एंट्री, आदि।
- फेसबुक इवेंट्स की प्रमोशन करें – आप विभिन्न प्रकार के इवेंट्स की प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि वर्कशॉप्स, ट्रेनिंग, फिटनेस आदि।
- फेसबुक ऐफिलिएट मार्केटिंग – ऐफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से आप अन्य कंपनियों के Product का प्रचार करके कमीशन कमा सकते हैं। यदि आपके पास सही दिशा-निर्देश है, तो यह आपके लिए एक उपयोगी उपाय हो सकता है।
कृपया ध्यान दें कि ये तरीके आपको जल्दी पैसे नहीं दिलाएंगे। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए समय, मेहनत, और कंसिस्टेंसी की आवश्यकता होती है।
11. Big Cash पर ऑनलाइन गेम खेलकर कमाए
गेम खेलना बहुत पहले से लोग खेल रहे हैं, जिसमें जीतने पर लोग खुश होते हैं, लेकिन अब ऑनलाइन गेम खेलकर जीतने पर पैसे कमाने का मौका मिल रहा हैं |
वर्तमान समय में बहुत सारे पैसे कमाने वाले ऐप के साथ साथ पैसे कमाने वाले Game भी आ गए जिस पर आप मनोरंजन करने के साथ – साथ अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं |
इसीलिए तो मैं ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका Big Cash Game लाया हूँ, क्योंकि यहाँ आप बहुत सारे गेम जैसे Ludo, Fruit Cutter, Cricket जैसे 100+ तरह के Online Games मौजूद हैं |
यह इंडिया का सबसे टॉप गेमिंग प्लेटफार्म और सबसे शानदार, Popular और भरोसेमंद Gaming Platform माना जाता है | आज के समय करोड़ों लोग Big Cash Game खेलकर डेली ₹500 से ₹2000 कमा रहे हैं |
Big Cash आपको 100% Real Cash देता है | जिसे आप तुरंत Bank Account में ले सकते हैं, इसका कम से कम Withdrawal 100 रूपये हैं |
इसकी खास बात, अपने दोस्तों के साथ शेयर करने पर तुरंत 20 रूपये रियल कैश देता हैं | अगर आप 5 लोगो को शेयर करते हैं, तो आप 100 रूपये ऐसे ही कमा लेंगे |
Big Cash से अभी Free 20 रूपये रियल कैश लेने के लिए यहाँ क्लिक करिए और मजेदार गेम खेलकर पैसे कमाते जाए |
12. Rush App से ऑनलाइन फ्री में कैश कमाए
2023 में विभिन्न प्रकार के खेलिए Game के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाओ FREE में बिना Cash लगाए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
इंडिया में 5 Crore+ Players इस Rush ऐप पर एक्टिव हैं | जो रोजाना गेम खेलकर, स्पैन & विन और Refer करके 200-400 रूपये कमा रहे हैं |
इस ऐप को आप हल्के में मत लीजिए क्योंकि Rush एप्प अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करके Online Cash कमाने के बहुत से तरीके हैं |
Rush App पर कमाई आपके Refer और गेम खेलने में माहिर और जीतने पर निर्भर करता हैं | आपके अन्दर Skill होने पर आप Daily 10000 रूपये तक जीत सकते हैं |
अगर आप टाइम पास वाले गेम खेलते हैं, तो आप Rush App पर 2 रूपये लगाकर ऑनलाइन गेम खेलते हुए अपना जेब खर्चा आराम से निकाल सकते हैं |
इसकी सबसे मस्त बात, की यह 20/Refer बोनस देता हैं जो Fully यूज़ कर सकते हैं और जब आप कम से कम ₹25 जित लेते हैं तो आप तुरंत UPI और Bank Account के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं |
Rush App के द्वारा Online मोबाइल से कमाई के तरीके
- Refer & Earn से
- Spain & Win करके
- Sign Up करके
- गेम खेलकर
- Fantasy में भाग लेकर
अब आपको कौन सा तरीका अच्छा लगा की किस माध्यम से पैसा कमाना हैं वैसे इसमें सभी तरीके आसान हैं पैसे कमाना, मैं ज्यादात्तर Refer और Ludo Game खेलकर ₹300 तक कमाता हूँ |
13. फोटोग्राफी से पैसे कमाएं ऑनलाइन
अगर आपके पास एक Camera या फिर एक अच्छी कालिटी की Mobile हैं, और आप फोटो खीचने में रूचि रखते हैं, तो आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका फोटोग्राफी हो सकता हैं |
दरअसल इसमें एक NICHE पर ATTRACTIVE फोटो खीचना होता हैं और ऑनलाइन अपलोड करना होता हैं फिर जैसे – जैसे लोग आपके फोटो को डाउनलोड करेंगे आपको उसके अनुसार पर डाउनलोड पर पैसा मिलेगा |
आप विभिन्न Category में फोटो खींच सकते हैं जैसे – नेचर, फ़ूड, ब्यूटी गर्ल, मेकअप, ट्रेवल, हेयर स्टाइल आदि जो भी आपको पसंद हो उसे Stockshutter.com और Alamy.com जैसे फेमस वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं |
अभी इस लिंक पर क्लिक करके रश ऐप्प डाउनलोड करिए 100 रूपये मिलेगा |
14.
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए – Online Paise Kaise kamaye App के माध्यम से गाइड विडियो देखे |
क्या कोई ऐसा ऐप है जो असली पैसे देता है?
आज के समय जहाँ नकली पैसा वाले ऐप गूगल पर भरे पड़े हैं, तो वही Big Cash, Rush App और असली पैसे देने वाला रियल एप्लीकेशन भी मौजूद हैं |
इन ऐप के माध्यम से लाखों लोग 200 रुपए रोज कमा रहे हैं या इससे अधिक, अगर आपको एक असली पैसे कमाने वाला ऐप की तलाश हैं, तो अभी इन ऐप्स को Download करें और आज ही से पैसा कमाना शुरू करें |
क्योंकि इन ऐप को Paisa Wala Apps के नाम से जाना जाता हैं, सच कहूँ तो मैं खुद इन ऐप्स को डाउनलोड किया हूँ और रोज 30 मिनट से 1 घंटा इस्तेमाल करके ₹100 से ₹200 कमाता हूँ, कभी कभी 500 रूपये की भी Online Earning होती है |
यह सबसे अच्छा मोबाइल से पैसा कमाने वाला एप्प हैं जिनका भी सवाल मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? उनके लिए यह एप्प बड़े ही काम का हैं, तो देर न करे अभी इन ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और इनसे Online Paise Kaise Kamaye उपर Step By Step बता दिया गया हैं |
₹ 1000 रोज कैसे कमाए? रोज़गार के साथ डेली ₹1000 कमाने के 10 टिप्स
आजकल के समय में हर कोई एक ऐसा स्रोत ढूंढ रहा है जिससे वह रोज़गार के साथ-साथ रोज ₹1000 कमा सके। यह सिर्फ आपकी वित्तीय स्थिति को मज़बूत नहीं बनाता है |
बल्कि आपको आत्मसमर्पण और आत्मनिर्भरता भी बनाता है। यहाँ हम आपको दस ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे आप रोज़गार के साथ हर दिन ₹1000 कमा सकते हैं |
1. ऑनलाइन सर्विसेज
आजकल के समय में, ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स आपको आसानी से घर बैठे काम करके पैसे कमाने का अवसर प्रदान करते हैं। आपके पास लेखन, डिज़ाइनिंग, डेटा एंट्री, या अन्य skill हो सकते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर बेच सकते हैं।
2. फ्रीलांसिंग
अगर आपके पास लेखन, मार्केटिंग, या किसी अन्य कौशल का ज्ञान है, तो आप फ्रीलांसिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। विभिन्न क्लाइंट्स के लिए प्रोजेक्ट्स पूरा करके आप अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
3. ऑनलाइन शिक्षा
आपके पास किसी विशेष Subject में ज्ञान है तो आप ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। वीडियो ट्यूटोरिंग या लाइव वेबिनार्स के माध्यम से आप अपने ज्ञान को साझा कर सकते हैं और उसके बदले में पैसे कमा सकते हैं।
4. ब्लॉग लेखन या साहित्यिक काम
अगर आपका लेखन कौशल अच्छा है, तो आप ब्लॉग लेखन करके भी पैसे कमा सकते हैं। आपके पास किसी विशेष विषय पर ज्ञान हो तो आप उसके बारे में लेख लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
5. ऑनलाइन सर्वे और रिव्यूज़
कुछ ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स आपको उनके प्रोडक्ट्स या सेवाओं की समीक्षा करने के लिए पैसे देते हैं। आप उनके सर्वेज़ पूरा करके या उनकी समीक्षा लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
6. सोशल मीडिया मैनेज
सोशल आजकल सोशल मीडिया को मैनेज के क्षेत्र में भी बहुत सारे अवसर हैं। आप व्यक्तिगत या व्यापारिक प्रोफाइल की सेटिंग, पोस्ट क्रिएशन, और सोशल मीडिया कैम्पेन्स की Manager करके पैसे कमा सकते हैं।
7. ऑनलाइन खरीददारी
कुछ ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स आपको उनके प्रोडक्ट्स को खरीदकर कमीशन देते हैं। आप उनके लिंक्स को शेयर करके या उनके प्रोडक्ट्स को खरीदकर पैसे कमा सकते हैं।
8. ऑनलाइन ट्यूटरिंग
आपके पास किसी विशेष विषय में ज्ञान है, तो आप ऑनलाइन ट्यूटरिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप वीडियो कॉल के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं और उनके प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं।
नोट - आप अब रोज़गार के साथ दैनिक ₹1000 कमाने के तरीकों को अपना सकते हैं। यह सभी तरीके आपको घर बैठे अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाने में मदद करेंगे।
लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल
आमतौर पर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कोई लिमिट नहीं हैं, कोई हजारों रूपये कमाता हैं, तो कोई लाखों रूपये कमाता हैं, तो कोई कुछ भी नहीं कमाता हैं, ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके लोगों पर निर्भर करता हैं |
जी हाँ अगर आप हजारों लाखों रूपये कमाना हैं, तो इन्वेस्ट करना पड़ेगा, पर कुछ ऐसे तरीके हैं जिनमें पैसे कमाने के लिए Investment नहीं लगता हैं, उदाहरण – YouTube, Instagram और Investment लगती है शेयर मार्केट जैसे चीजों में |
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए स्मार्टफ़ोन, इंटरनेट, और कोई एक Skill की जरूरत होती हैं |
Paytm ऐप को इस्तेमाल करके आप रोजाना 1000 रूपये तक फ्री में पैसे कमा सकते हैं
मैं मोबाइल से फ्री में पैसा कमाने के लिए Paytm App, फ्री में पैसे कमाने वाला गेम, और टेलीग्राम को इस्तेमाल करता हूँ |
बिना नौकरी करें घर बठे पैसा कमाने की वेबसाइट Blogger.com, WordPress.com हैं |
अगर आप ऑनलाइन अप्लिकेशन के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो Winzo Gold App को इस्तेमाल करें | यहाँ रेफर में मिले हुए बोनस से गेम खेलकर पैसे निकाल सकते हैं |
सलाह –
Online Paise Kaise Kamaye Mobile Se? ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए मोबाइल से? बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए App? उम्मीद हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा |
यह सभी जानकारी खुद के Experience से बताया गया हैं, अगर आप Online Paise Kaise Kamaye खोज रहे हैं, तो आप पोस्ट में बताये गए 100% Trusted प्लेटफोर्म से पैसे कमा सकते हैं
अगर मेरी बात करें तो Online Paise के लिए Affiliate Marketing को साइड में रखकर बाकि सभी को एक टाइमटेबल बनाकर Try जरूर करना चाहिए |
मैं इस Hindi ब्लॉग का फाउंडर हूँ | और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ, जो Apps Review, Finance Online Money Making विषय में रूचि रखता हूँ | और मुझे अपनी जानकारी लोगों से साझा करना अच्छा लगता हैं |