घर पर मेकअप कैसे करें? रोजाना घर पर मेकअप कैसे करें? 10 सिंपल मेकअप

घर पर मेकअप कैसे करें? रोजाना घर पर मेकअप कैसे करें? सिंपल मेकअप कैसे करें? सिंपल मेकअप कैसे करें घर पर ? घर पर मेकअप कैसे किया जाता है? घर पर मेकअप करने का तरीका | घर पर मेकअप का सामान कैसे बनाएं? How to start makeup at home in Hindi? How to start makeup at home in hindi step by Step?

अगर आपको भी मेकअप कराने के लिए हर बार पार्लर जाना पड़ता हैं जिससे आप बोर हो गयी हैं तो अब आपको फिकर करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं आपको घर पर मेकअप कैसे करें टिप्स देने वाला हूँ |जिससे आप बिना पार्लर जाये घर पर ही मेकअप कर सकती हैं |

आपके लिए मेकअप इतना जरूरी होता हैं की बिना मेकअप किए पार्टी में जाना मुमकिन नहीं होता हैं जिन लोगों को अचानक किसी शादी, पार्टी में जाना पड़ता हैं पार्लर जाने का इतना समय नही होता हैं उनके लिए घर पर मेकअप करने का टिप्स जानना चाहिए |

रोजाना घर पर मेकअप कैसे करें?
घर पर ग्लोइंग मेकअप कैसे करें

आज हम आपको घर पर मेकअप करने का सही तरीका बताएँगे जिससे आप पार्टी मेकअप ( Party makeup ) कर सकती हैं |तो चलिए जानते हैं घर पर मेकअप कैसे करें |

घर पर ग्लोइंग मेकअप करने के लिए क्या क्या सामान चाहिए?

अगर अप घर मेकअप करना चाहती हैं तो आपको कुछ मेकअप का सामान की जरूरत पड़ेगी जो नीचे बता रहे हैं |

  • फेस वाश
  • गुलाब जल
  • सीरम
  • प्राइमर
  • क्रीम
  • फेस पाउडर
  • लिपस्टिक
  • ऑय लाइनर
  • एब्रो पेन्सिल
  • मस्करा

घर पर मेकअप कैसे करें? 10 Makeup Tips Step By Step in Hindi

उपर बताये गए इन मेकअप का सामान से आप अपने चेहरे को ग्लोइंग कर सकती हैं इनसे सिम्पल, नेचुरल और पार्टी मेकअप कर सकती हैं |

तो चलिए जानते हैं इन मेकअप करने का सामान से घर पर मेकअप कैसे करते हैं |

1. फेस वाश से चेहरे को वाश करें

मेकअप करने के स्टेप में सबसे पहले अपने चेहरे को साफ़ करना जरूरी हैं इसीलिए किसी अच्छी फेस वाश से चेहरे को वाश करें अब किसी टावेल से हल्के हाथो से चेहरे को पोछ लें |

2. गुलाब जल

गुलाब जल चेहरे पर लगाकर रुई से पोछे अगर आपकी स्किन ड्राई हैं तो गुलाब जल आपकी स्किन के लिए बेहद जरूरी हैं |

3. सीरम

चेहरे को ग्लोइंग करने के लिए सीरम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं जिन लोगों की त्वचा पर दाग धब्बे हैं उनके लिए यह जरूरी हैं यह दाग छुपाकर चेहरे को चमकदार बनता हैं और चेहरे को नेचुरल हाईड्रेड करता हैं |

सीरम आपको सीधे चेहरे पर लगाकर कर 2 से 3 मिनट छोड़ देना हैं उसके बाद आगे की मेकअप करना हैं |

4. प्राइमर

प्राइमर आपको क्रीम की तरह लगाना हैं इससे आपकी चेहरे की चमक लम्बे समय तक रहती हैं और सभी दाग धब्बे व पिंपल को छुपा देता हैं |

5. क्रीम

प्राइमर लगाने के बाद अब आपको अपनी कोई भी क्रीम जो आप रोजाना लगाती हैं उसे लगाये, प्राइमर लगाने के बाद क्रीम लगाने से चेहरे की चमक बढ़ जाती हैं |

6. फेस पाउडर

अब आपको और ग्लोइंग पाने के लिए फेस पाउडर लगाये फेस पाउडर आप कोई भी लगा सकती हैं पाउडर हाथो पर लेकर ब्यूटी ब्लाइंडर से चेहरे पर लगाये और मिलाये |

7. मस्करा

मस्करे को आप ध्यान से लगाये क्योंकि ये बेहद सावधानी पूर्ण होती हैं इस लगाने से खूबसूरती बढ़ती हैं |

8. ऑय लाइनर

ऑय लाइनर आँखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए होती हैं इसके इस्तेमाल से आप अपने ऑय को बेहद खूबसूरत बना सकती हैं जिन लोगों का आँखे छोटी होती हैं उन्हें ऑय लाइनर जरूर लगाना चाहिए |

ऑय लाइनर लगाने से आँखे बढ़ी और खूबसूरत दिखती हैं |

9. एब्रो पेन्सिल

अब आप एब्रो पेन्सिल से अपने एब्रो को सेट करें इतना करने के बाद आपकी आखों की मेकअप कम्पलीट होता हैं |

10. लिपस्टिक

पार्टी मेकअप करने के लिए लिपस्टिक लगाना बहुत जरूरी होता हैं इसके बिना मेकअप फीका लगता हैं इसीलिए लिपस्टिक जरूर लगाये | लिपस्टिक में आप अपने ड्रेस कलर के अनुसार चूज कर सकती हैं |

सिंपल मेकअप कैसे करें

अगर आपको ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं हैं, तो आप सिंपल मेकअप कर सकती हैं, सिंपल मेकअप करने के कई फायदे होते हैं |

इससे आपकी त्वचा हानिकारक कैमिकल से बने क्रीम से बच जाती हैं, अगर आपको सिंपल मेकअप करके किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हैं |

तो आप लैक्टोकैलामायींन क्रीम के साथ पाउडर को मिक्स करके लगा सकती हैं, इससे आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो आ जायेया |

इसे भी पढ़े – सांवली त्वचा के लिए कौन सी क्रीम लगाये

सलाह –

इस आर्टिकल में हमने आपको घर पर मेकअप कैसे करें स्टेप बाय स्टेप बताये हैं आप इन मेकअप का सामान यूज करके बेहद ग्लोइंग चेहरा पा सकती हैं |

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने मित्रो के साथ सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले ऐसे ही मेकअप टिप्स की जानकारी के लिए Pihunow.com पर आते रहे हैं |

1 thought on “घर पर मेकअप कैसे करें? रोजाना घर पर मेकअप कैसे करें? 10 सिंपल मेकअप”

  1. घर पर रहके कैसे makeup यह आपने अच्छी तरह स्टेप बाइ स्टेप माहिती दी हे । पढ़ कर अच्छा लगा,स्वस्थ त्वचा के लिए घर पर प्राकृतिक रूप से मेकअप कैसे हटाएं?

    Reply

Leave a Comment