एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं ? हमें एलोवेरा के क्या-क्या फायदे हैं

एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं? एलोवेरा जेल क्या है उपयोग फायदे और नुकसान क्या है? एलोवेरा से पिंपल कैसे हटाए? पूरी जानकारी आज के इस पोस्ट में जानने वाले हैं |

एलोवेरा बहुत लाभकारी पोधा है इसके अंदर से निकलने वाला जेल बाल, त्वचा व पेट की कई समस्या को ठीक करता है | इस पोधे की तक़रीबन 200 से ऊपर की प्रजातियाँ है उनमे से सिर्फ 4 प्रजातियाँ है जो हमारे उपयोग में लाया जाता है |

क्या हम एलोवेरा से गोरे हो सकते हैं एलोवेरा कितने दिन लगाना चाहिए? एलोवेरा के नुकसान क्या हैं? त्वचा को जल्दी गोरा करने के लिए एलोवेरा कैसे लगाये?

बाजार में बिकने वाला एलोवेरा जेल त्वचा और हेल्थ के लिए लगाने और पीने के लिए मिलता है | लेकिन अगर आप चेहरे को गोरे करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं |

तो आपको ताजा एलोवेरा का जेल चेहरे पर लगाना चाहिए, क्योंकि मार्केट में बिकने वाले एलोवेरा को कई मशीन व कैमिकल द्वारा बनाया जाता हैं, जिससे उसका गुर्ण कई गुना कम हो जाता हैं |

एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं
एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं

एलोवेरा के फायदे अच्छी तरीके से लेने के लिए ताजा जेल लगाने से ज्यादा फायदा मिलता है, एलोवेरा में विटामिन, एंटी ओक्सिडेंट, एन्जयायिम पाया जाता हैं | जो चेहरे को गोरा बनाने में मदद करता हैं |

तो चलिए बिना समय गवाए जानते हैं एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं और एलोवेरा से चेहरा कैसे साफ करें?

ध्यान दे – वैसे तो मार्केट में एलोवेरा के नाम पर कई सारे क्रीम व फेस वाश उपलब्ध हैं, लेकिन आपकी चेहरे की रंगत घर में उगाए गए एलोवेरा को लगाने से ही फायदा मिलेगा, यह पौधा किसी भी जगह आसानी से लग जाता हैं, नर्सरी खरीदकर किसी गमले में लगाकर इसका रोज उपयोग कर कर सकते हैं |

एलोवेरा क्या है उपयोग फायदे और नुकसान क्या हैं? ( What is Elovera Jel in Hindi )

तो चलिए जानते है एलोवेरा जेल के उपयोग फायदे और साइड इफ़ेक्ट क्या क्या है ? इसको कितने दिन लगाना चाहिए सुबह खाली पेट एलोवेरा खाने से क्या होता है ? पूरी जानकारी आपको बताने वाले है ?

एलोवेरा क्या हैं? ( What is Elovera Jel in Hindi )

यह एक प्रकार का पोधा है जिसे हिंदी में घृतकुमारी कहते है इसका उपयोग चेहरे को गोरा बनाने के लिए कई कंपनी इस्तेमाल करती है | यह जेल और रस दोनों में उपलब्ध होता है जिसे पीने में उपयोग किया जाता है |

बहुत पहले से एलोवेरा जेल का उपयोग सोंदर्य और स्वस्थ सम्बन्धी के लिए किया जा रहा हैं | यदि आप एलोवेरा पोधा लगाना चाहते है तो इसे किसी भी छोटे गमले में लगा सकते है |

जिसका ताजा जेल निकालर त्वचा, बाल और खाने में उपयोग कर सकते है |

एलोवेरा जेल कैसे इस्तेमाल करे ( How to Uses Elovera Jel in Hindi ) चेहरे को गोरा करने के लिए

असरदार एलोवेरा जेल ताजा होता है इसीलिए कोशिश रहे की घर में लगे फ्रेश एलोवेरा का जेल इस्तेमाल करे |

जिससे चेहरे को गोरा बनाने के साथ बालों की समस्या और पीने के उपयोग में ला सके | एलोवेरा का पत्ता मोटा होता है जिसके अन्दर का जेल कई सोंदर्य प्रसाधन में किया जाता है | पूरी दुनिया में एलोवेरा का बिजनेस 12 बिलियन से उपर का है |

एलोवेरा का जेल को चेहरे पर कैसे लगाये ? बालों में कैसे लगाये इसका सेवन कैसे किया जाता है ? चलिए एक – एक करके जानते है |

  • चेहरे को गोरा और सॉफ्ट बनाने के लिए किसी भी केमिकल से बने साबुन और फेश वाश का इस्तेमाल किए बगैर अच्छे से चेहरे को धो ले, उसके बाद पोधे से काटकर 20 मिनट छोड़ दे ताकि इसमें से पिला जेल निकल जाए |
  • और फिर इसे पुरे चेहरे पर लगा ले इसका इतेमाल सुबह या दिन कभी भी कर सकते है, लेकिन जिन लोगो का चेहरा आयली या नार्मल स्किन है वह लोग विटामिन E की कैप्सूल मिलाकर चेहरे पर लगाये फिर देखिए एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं |
  • ठीक वैसे ही जेल को काटने के बाद 20 मिनट छोड़ दे, और इसके जेल को बालों में लगाये, कोशिश करे बालों को किसी भी टॉक्सिक केमिकल से धुलने पाये नहीं तो इसका प्रभाव कम हो सकता है अच्छी सैम्पू से ही धोये |
  • चेहरे को अन्दर से गोरा करने के लिए रोजाना सुबह खाली पेट एलोवेरा जेल खाए | इसके साथ- साथ यह पेट से जुड़ी कई समस्या भी ठीक करेगा |

एलोवेरा के फायदे ( Elovera Jel Benefits in Hindi ) एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं

क्या आप एलोवेरा जेल के फायदे जानते है एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं ? अगर नहीं जानते है तो चलिए हम बताते है एलोवेरा के क्या-क्या फायदे हैं |

  • एलोवेरा में विटामिन A, C, E, B12 और एलोयिन प्रदार्थ होता है जो पिग्म्टेशन को दूर करता है |
  • ये त्वचा से धाग – धब्बे दूर करता है और स्किन का रंग हल्का करता है |
  • इसमें फोलिक एसिड, खनिज प्रदार्थ, शुगर एन्जयायिम और सेलेसिक एसिड होता है | जो चेहरे को क्लींजिंग एजेंट का काम करता है |
  • एलोवेरा जेल में पोलिफेनोल नाम का एक प्रदार्थ होता है जो शरीर में बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है |
  • बालों के जड़ो को मजबूती देता है और उसे घना करने और नए बाल उगाने में मदद करता है |
  • पेट से जुडी एसिडिटी, गैस, भूख न लगना अन्य पेट की कई समस्याओ  से छुटकारा दिलाता है |
  • रोज एलोवेरा जेल को पुरे चेहरे पर लगाकर रात को सोने से से दाग -धब्बे कम होता है |
  • इसमें एंटी एजेंट प्रोपटिज होता है जो चेहरे को साफ़ रखता है और उसमे रिंकल और दाग – धब्बे नहीं पड़ने देता है |
  • दांत ख़राब होने और मसूड़ों को साफ़ करने के लिए एलोवेरा बहोत लाभकारी है |
  • पीले दात मसुडो में सुजन और मुहं से बदबू आती है उसे ठीक करता है |
  • जिनके चेहरे पर पिम्पल्स है उसे एलोवेरा जेल, शहद, दाल चीनी मिलाकर लगाने से पिम्पल्स को सुखा देता है
  • जेल और नारियल का तेल मिलाकर दिन में 2 बार लगाने से, धुप से जली ( सनबर्न ) त्वचा ठीक होता है

परहेज

जब जेल को चेहरे पर लगाये तो कोई भी साबुन और फेश वाश न लगाये, चेहरे को सिर्फ सादे पानी से वाश वाश करे |

एलोवेरा के नुकसान ( Elovera Jel Side effct in Hindi )

अगर आप एलोवेरा के नुकसान क्या हैं जानना चाहते हैं तो आमतौर पर एलोवेरा के जेल कोई नुकसान नहीं है |

अगर आप पोधे से तुरंत काटकर चेहरे पर लगाते है तो त्वचा पर जलन जैसी समस्या हो सकती है इसका सेवन ज्यादा करने पर अपच और एसिडिटी की समस्या होती है |

बाकी इसके अलावा और कोई एलोवेरा जेल का नुकसान अभी तक नहीं पाया गया हैं |

सलाह –

एलोवेरा से गोरे कैसे होते हैं? इसके साथ एलोवेरा के नुकसान और फायदे बताये है | पर आपको यह जरुर जानना चाहिए कि हर चीज हर किसी को सूट नहीं करता है | इसीलिए कोई भी प्रदार्थ का इस्तेमाल टेस्ट जरुर करे |

आशा करता हूँ आपको हमारी दी गयी सभी जानकारी समझ में आ गया होगा | यदि इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो कमेन्ट करके पूछ सकते है | और इसे शेयर करना मत भूलियेगा |

Leave a Comment