ऑनलाइन चालान चेक करने वाला ऐप्स | Challan Check Karne Wala Apps

चालान चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड कौन सा करें? चालान चेक करने वाला ऐप? Challan Check Karne Wala Apps? Top Challan Status Apps In Hindi?

अगर आप भी चालान चेक करना चाहते हैं, तो आपको Challan Check Karne Wala App जरूर इस्तेमाल करना चाहिए |

क्योंकि आज के समय गूगल पर हजारों ऑनलाइन चालान चेक करने वाला ऐप्स मौजूद हैं, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल से घर बैठे E challan चेक कर सकते हैं |

आज के इस पोस्ट में मैं आपको 2024 में बेस्ट ऑनलाइन चालान चेक करने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाला हूँ |

आज का समय ऑनलाइन का जमाना हैं जहाँ हर चीज ऑनलाइन हो रहा हैं, जिसमें अब ऑनलाइन गाड़ी का चलाना भी काटा जा रहा हैं |

Challan Check Karne Wala Apps
चालान चेक करने वाला ऐप

वहाँ चलाते समय किसी भी गलती की वजह से ऑफिसर द्वारा आपके गाड़ी की चलान काट दिया जाता हैं, जिसे भरना अनिवार्य हैं |

इसी बात को ध्यान में रखकर आपके लिए सबसे बेस्ट RTO Challan Check App लेकर आया हूँ | जिससे आप चालान चेक कर सकते हैं |

यह सभी ऑनलाइन चेक करने वाला ऐप्स से 100% secure हैं, और इन सभी एप्प्स को आप playstore से डाउनलोड कर सकते हैं |

तो चलिए आज के पोस्ट में ऑनलाइन चेक करने वाला ऐप्स के बारे में जानते हैं |

Challan Check Karne Wala Apps

वैसे तो गूगल पर काफी सारे ऑनलाइन चालान चेक करने वाला ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन उनमें से बहुत कम ही ऐप्प ऐसे हैं, जिनसे आप check कर सकते हैं |

आप में से बहुत ऐसे ऐसे लोग जो ऑनलाइन चालान चेक करना हैं खोजते हैं, इसीलिए आपकी डिमांड पर काफी research करके आपके लिए challan status app लाया हूँ |

तो चलिए आज के आर्टिकल में Check karne wala apps के बारे में स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं |

1. RTO Vehicle Information

RTO Vehicle Information ऐप्प online check karne ke liye apps में बहुत पॉपुलर हैं | यहाँ आप अपने गाड़ी का rto निकाल सकते हैं |

इस अप्लीकेशन की खास बात यह हैं, की यहाँ से आप गाड़ी की पूरी जन्म कुंडली निकाल सकते हैं | अगर आप सिर्फ गाड़ी का number से पता करना चाहते हैं |

तो आप number डालकर गाड़ी के मालिक का नाम, वाहन चालक का लाइसेंस की जानकारी ले सकते हैं |

और इसको इस्तेमाल करके RTO office जाने से बच सकते हैं | इस अप्लीकेशन को आप playstore से डाउनलोड कर सकते हैं |

जहाँ, 10M+ इसकी download हैं, और rating 4.4 की हैं |

2. Challan Details – Challan Check Karne Ka Apps

अगर आप rto ऑफिस जाना नहीं चाहते हैं, तो Challan Details ऑनलाइन चालान चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं |

यहाँ आपको हर प्रकार की गाड़ियों की डिटेल ल=निकालने की सुविधा मिलेंगी, जो 24 घंटे ऑनलाइन रहती हैं |जिससे आप live status देख सकते हैं |

की E challan कटा हुआ हैं की नहीं, क्योंकि चालान कटने के बाद कुछ ही सेकेंड में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती हैं |

यह अप्लीकेशन 100% फ्री आपको यहाँ एक भी पैसा देना नहीं पड़ेगा | अगर आप इस अप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहत हैं |

तो प्ले स्टोर से कर सकते हैं, जहाँ इसकी डाउनलोड 1M+ और रेटिंग 4.3 की हैं |

3. Vehicle Information

अगर आप अंजान चालान चेक करके तसल्ली करना चाहते हैं, तो आप Vehicle Information app को जरूर इस्तेमाल करेंयह काफी पॉपुलर गाड़ी का चालान चेक करनाने वाला App हैं |

अगर आपके फ़ोन में storage की समस्या हैं, तो आप इस अप्लीकेशन से लगभग सभी कम रैम वाली स्मार्टफ़ोन में चेक कर सकते हैं | इस एप्प की playstore पर 10M+ डाउनलोड और 4.1 रेटिंग हैं |

4. mParivahan – Online Check Karne Wala Apps

अगर आपको randomly नंबर डालकर गाड़ी चेक करना चाहते हैं, तो आप mParivahan एप्प्स को इस्तेमाल कर सकते हैं |

यहाँ आपको Owner Name, Check E-Challan status, Check DL सभी तरह के चेक करने वाला काम कर सकते हैं | जो फ्री हैं |

यहाँ आप bike या car की जानकारी किसी भी वक़्त नंबर डालकर चेक कर सकते हैं | यह ऐप्प भारत सरकार द्वारा लांच किया गया हैं |

इस अप्लीकेशन को अभी तक 10M+ से ज्यादा डाउनलोड लोग कर लिए हैं, और इसकी रेटिंग 4.0 की हैं |

5. CarInfo: RTO Vehicle Information

अगर आप car का चेक करके Car की सर्विस Doorstep service, Insurance, buy fastag, buy new car सभी तरह की accessories की जानकारी लेना चाहते हैं |

तो यह मौका आपको CarInfo: RTO Vehicle Information app देती हैं | अगर आपको ऐसी service की जरूरत हैं |

तो आप यहाँ इनके फीचर्स की मदद से सभी कुछ देख सकते हैं, इसके अलावा आप यहाँ गाड़ी बुक, ड्राइवर बुक कर सकते हैं | यह एप्प को लगभग 10M+ download लोगों ने कर लिया हैं, और इसकी रेटिंग 4.5 की हैं |

6. Loco Nav – चालान चेक करने वाला ऐप्स

Loco Nav ऐप्प भी चालान चेक करने का ऐप्स में काफी मशहूर हैं | क्योंकि यहाँ यहाँ जीतने भी फीचर्स मिलते हैं, वह सभी फ्री हैं |

इस आप के द्वारा आप E-challan, rto information, gps, free fastag जैसे सर्विस का फायदा उठा सकते हैं |

अगर आप ट्रांसपोर्ट, गाड़ी बुकिंग का काम करते हैं, आपको इस एप्प को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए | क्योंकि इसमें गाड़ी कहाँ जा रही हैं GPS की मदद से live location देख सकते हैं |

यह अप्लीकेशन ( AI ) auto intelligence पर काम करता हैं, तो दोस्तों अगर आपको इस अप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं |

तो आप लोको नाव ऐप्प को playstore से डाउनलोड कर सकते हैं | इसे अभी तक 1M+ लोगों ने download कर लिए हैं, और इसकी रेटिंग 4.4 की हैं |

7. RTO : Registration & Challan -ऑनलाइन चेक करने वाला ऐप्स

यह ऐप्प आपके लिए काफी शानदार होने वाली हैं, क्योंकि इस एप्प के द्वारा आप गाड़ी RC और driving licence पूरा विवरण के साथ देख सकते हैं |

यह अप्लीकेशन की मदद से आप गाड़ी से संबंधी सभी मामलों में अपडेट रह सकते हैं | लेकिन यह तभी संभव हैं जब आप इस ऐप्प को इस्तेमाल करेंगे |

वैसे तो इस अप्लीकेशन की playstore पर डाउनलोड 1M+ हैं और रेटिंग 4.1 की हैं |

गाड़ी नंबर से चालान कैसे पता करें?

गाड़ी नंबर से चालान चेक करने के लिए Vehicle Information, RTO, Loco Nav या ऊपर दिए गए किसी भी ऐप को डाउनलोड करके गाड़ी नंबर दर्ज करके पता कर सकते हैं |

गाड़ी का चालान चेक करने के लिए कौन सा ऐप?

गाड़ी का चालान चेक करने के लिए Challan Details ऐप का उपयोग कर सकते हैं |

चालान कितने दिन में भरना होता है?

चालान काटने पर 90 दिनों के भीतर भरना होता हैं |

सलाह –

चालान चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड कौन सा करें? चालान चेक करने वाला ऐप? Challan Check Karne Wala Apps? उम्मीद हैं आपको आपके मतलब का ऐप मिल गया होगा |

ये सभी ऐप्स कमाल के हैं इनसे आप अपने गाड़ी की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं, अगर आप इन अप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं |

तो आप गाड़ी से होने वाले संबंधी कार्य से update रहेंगे |

  1. Mp3 गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स

Leave a Comment