ऑयली स्किन के लिए फेस वॉश कौन सा हैं? 10 फेस वॉश स्किन को गोरा करे

ऑयली स्किन की फेश वाश | ऑयली स्किन के लिए फेश वाश | ऑयली स्किन की फेश वाश कौन सी हैं? ऑयली स्किन वाले चेहरे पर क्या लगाएं? Which are the face washes for oily skin In Hindi? What to apply on oily skin face In Hindi?

इस पोस्ट में मैं ऑयली स्किन की फेश वाश के बारे में बात करने वाला हूँ अगर आप एक अच्छा Oily Skin Ke Liye Face Wash की खोज कर रहे हैं | जिससे आपकी फेस से पिम्पल दूर होके साफ़ और गोरा दिखने लगें तो आज मैं आपके लिए बहुत ही अच्छी ऑयली स्किन की फेस वाश के नाम लेकर आया हूँ |

ऑयली स्किन के लिए एक अच्छी फेश वाश का होना बहुत जरूरी होता हैं, क्योंकि ए आपके स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल Produce को रोकती हैं जिससे चेहरे पर पिम्पल की समस्या नहीं होती हैं |

ऑयली स्किन से पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए मुल्त्तानी मिट्टी के साथ फेश वाश का उपयोग करना चेहरे पर जल्दी ग्लोइंग लाता हैं यह आपके लिए चमत्कारी फायदा हो सकता हैं |

ऑयली स्किन की फेश वाश

आपको कोई भी Face wash लगाने से पहले उसके सभी इंग्रेडिएंट्स देख लेना चाहिए, ताकि आप जान सकें की इसमें क्या क्या मिलाया गया हैं, और ये कितना नेचुरल हैं |

इसीलिए आज काफी जाँच पड़ताल करने के बाद बढ़िया ऑयली स्किन की फेश वाश लेकर आया हूँ, जिससे आपकी चमकती चेहरे पर ऑयली स्किन बाधा न डाले |

Contents hide
1 ऑयली स्किन के लिए फेस वॉश कौन सा हैं? जो ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाए

ऑयली स्किन के लिए फेस वॉश कौन सा हैं? जो ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाए

भारत में ऐसे बहुत से फेस वाश हैं जिनका आज के समय बहुत डिमांड हैं | आपने बहुत सारे फेस वाश देखा होगा लेकिन कही न कही आपको यह महसूस हुआ होगा की यह फेस वाश ऑयली स्किन के लिए अच्छा नहीं हैं |

क्योंकि आपका फेश वाश उनता अच्छा फायदा नहीं दे रहा हैं जीतना आपने सोचा हैं इसीलिए हमने ऑयली स्किन से कोमलता से छुटकारा दिलाने के लिए 10 फेश वाश का नाम आपको बताने वाला हूँ | यह फेश वाश चेहरे से पिम्पल हटाने में मदद करेगा साथ में चेहरे पर चमक भी लायेगा |

1. मामाअर्थ चारकोल फेस वाश – Oily Skin Ki Face wash

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश

ऑयली स्किन की फेश वाश mamaearth charcoal face wash क्ले और काँफी से बनाया गया हैं जिसे एक्टिवेटेड चारकोल फेस वाश कहते हैं | यह फेस वाश मामाअर्थ के बेस्ट फेस वाश में से एक हैं |

जिसे ख़ास तैलीय त्वचा के लिए बनाया गया हैं | इसमें मौजूद चारकोल त्वचा से गंदगी साफ़ करने का काम करता हैं |और क्ले ऑयल को कंट्रोल करता हैं, जो चेहरे पर पिंपल, किल मुहांसे होने का कारण होता हैं |

इसके अतिरिक्त काँफी मृत कोशिकाओं को हटाता हैं | अगर आप पुरुष हैं और किसी अच्छी फेस वाश की तलाश में हैं | तो मामाअर्थ चारकोल का फेस वाश आपके लिए अच्छा हैं |इसे लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा

2. Himalaya Since Oil Clear Face Wash – ऑयली स्किन का फेश वाश

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश

ऑयली स्किन की फेश वाश हिमालया साइन ऑयल क्लियर फेश वाश Clear Oil Face के नाम से जाना जाता हैं जिन लोगों के चेहरे पर ऑयल के कारण पिम्पल हो रहे हैं और ऑयल हटाने के उपाय कर चुके हैं लेकिन छुटकारा नाघी मिल रहा हैं तो Himalaya Since Oil Clear Face Wash को उपयोग कर सकते हैं |

इसमें ब्लूबेरी का अर्क होने कारण के कारण यह फेस वाश एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता हैं |जो त्वचा के लिए बहुत फायदा होता हैं | यह नीले रंग के पैकिंग में बहुत आकर्षण होता हैं |

यह Oily skin ke liye best face wash हैं | यह ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने के साथ चेहरे पर फ्रेश लुक लाता हैं | और त्वचा को पूरी तरह ऑयल मुक्त कर देता हैं |

3. निविया प्युरीफयिंग फेस वाश – Oil Clear Face Wash

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश

ऑयली स्किन फेस वाश फेस वाश निविया प्युरीफयिंग फेस वाश पुरुषों को बहुत पसंद हैं और इसीलिए वो कोई भी फेस वाश लगाने लगते हैं बिना यह जाने की निविया का कौन सी oily skin ke liye face wash अच्छी हैं |

निविया प्युरीफयिंग फेस वाश ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं | इसमें समुंदी सैवाल का अर्क मिलाया गया हैं | इसके साथ-साथ इस फेस वाश को बनाने में हाईड्रा आईक्यू तकनीकी का उपयोग किया गया हैं |

जिसका काम स्किन को मॉइस्चराइजर करना होता हैं | अगर आपका चेहरा बहुत ज्यादा तेल छोड़ता हैं | तो इसी फेस वाश की मदद से अपनी त्वचा को साफ़ और सुंदर बना सकते हैं |

4. निविया मैन ऑयल कंट्रोल – ऑयली स्किन के लिए फेस वाश

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश

ऑयली स्किन के लिए Nvea For Men Oil Control चेहरे से तुरंत ऑयल दूर करने में मदद करती हैं इस फेश वाश के उपयोग से चेहरे पर लाइट और गोरापन लाने में मदस्द करती हैं |

निविया मैन ऑयल कण्ट्रोल फेस वाश लगाने से आपकी स्किन 12 घंटे तक फ्री ऑयल रह सकता हैं इसमें मौजूद 10 नेतुरल न्यूट्रिशन होते हैं | जो त्वचा से ऑयल और गंदगी क्लीन करने में मदद करते हैं |

अगर आप निविया का कोई और फेस वाश लगाते हैं तो उसे छोड़ आज से ही इस फेस वाश को लगाना शुरू करें | इसे लगाने के बाद कुछ ही दिन में आपका स्किन पहले से बहुत ज्यादा क्लीन हो जायेगा |

5. न्यूट्रीजिना ऑयल-फ्री एक्ने फेस वाश – Oily Skin ka Face Wash

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश

यह फेस वाश खासकर ऑयली स्किन के लिए बनाया गया हैं | अगर आपका चेहरा ऑयली स्किन के कारण काला पड़ गया है | तो ऐसे में न्यूट्रीजिना ऑयल-फ्री एक्ने फेस वाश आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता हैं |

यह ऑयली स्किन को डीप क्लीन करके स्मूद और चमकदार बनाता हैं |अगर आपके चेहरे पर किसी कारण वश स्किन पर बहुत किल- मुहाँसे हो गया हैं |तो इस फेस वाश की मदद से वो भी दूर हो जायेगा |

इस फेस वाश को सभी स्किन टाइप के लोग लगा सकते हैं |बेहतर रिजल्ट के लिए इस फेस वाश का इस्तेमाल दिन में 2 बार करें |

6. मेंसएक्सपी मड फेस वाश – ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के उपाय

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश

मेंसएक्सपी का प्रोडक्ट खासकर पुरुषों के लिए बनाया गया हैं |oily skin face wash for men के लिए मेंसएक्सपी मड फेस वाश एक बेस्ट ब्रांड हैं | यह फेस वाश आपकी ऑयली स्किन के लिए अच्छा हैं |

यह नेतुरल फेस वाश हैं इसमें किसी भी तरह का कोई कैमिकल नहीं मिलाया गया हैं | जो त्वचा को डैमेज करें, इस फेस वाश को बनाने में क्ले और नीबूं का इस्तेमाल किया गया हैं |

इसके इस्तेमाल से ऑयली स्किन साफ़ होता हैं | यह फेस वाश ऑयली स्कि से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ कॉम्बिनेशन स्किन सभी समस्याओं को भी दूर करता हैं |

7. Wow ऑर्गेनिक ऐपल साइडर विनिगर फ़ोमिंग फ़ेस वॉश – Oily Skin Ke Liye Best Face Wash

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश

गहरी सफाई और संतुलन त्वचा के लिए यह फेस वाश बेस्ट हैं | जो त्वचा में छुपी गंदगी को साफ़ करने में मदद करता हैं |इसमें शुद्ध सेब साइडर सिरका को मिलाकर बनाया गया हैं |

जो त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता हैं | Wow ऑर्गेनिक ऐपल साइडर विनिगर फ़ोमिंग फ़ेस वाश एलोवेरा और हायलुरोनिक एसिड से भरपूर हैं |जो पसीना, गंदगी, ऑयल, और मेकअप को बहुत अच्छी तरह हटाता हैं |

इसे भी पढ़े – सांवली त्वचा के लिए कोन सी क्रीम हैं

8. पोंस मैन एनर्जी ब्राइट फेस वाश – ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस वाश

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश

पोंस मैन एनर्जी ब्राइट फेस वाश को खासकर पुरुषों की सख्त त्वचा को देखकर बनाया गया हैं |अगर आपकी स्किन ऑयली के कारण बहुत काली पड़ गयी हैं | तो उसे ब्राइट करने के लिए यह फेस वाश बेस्ट हैं |

यह oily skin face wash for men के लिए अच्छा विकल्प हैं | यह जर्म्स और किल- मुहासों को कम करने में मदद करता हैं |इसके साथ यह पोर को भी कम करता हैं |

इस फेस वाश को रोजाना लगाने से आपकी स्किन हमेशा चार्ज रहेगी |इस फेस वाश को लगाने के बाद आपकी स्किन से ऑयल को कम करके तुरंत ब्राइट कर देगा |

9. ब्लू नेक्टर आर्गेनिक फेस वाश – ऑयली स्किन के लिए फेस वाश

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसवॉश

यह फेस वाश सवेंदनशील और ऑयली स्किन के लिए हैं |इसमें शहद, एलोवेरा, को मिलाया गया हैं |जो चमकती त्वचा के लिए उपयोगी हैं |इसमें कुल 8 हर्ब्स मिलाया गया हैं जो स्किन क्लीन करने में मदद करता हैं |

अगर आपकी स्किन पर हमेशा गंदगी रहता हैं | और प्रदूषण से हमेशा आमना- सामना होता हैं तो यह फेश वाश आपके लिए बहुत जरुरी हैं |इसमें मौजूद हर्ब्स चिपचिपे स्किन से छुटकारा दिलाता हैं और त्वचा को साफ़ करता हैं |

10. Oily Skin Ke Liye Face Wash – चेहरे से ऑयल हटाने की फेश वाश

पुरुषों के लिए सबसे अच्छा फेस वाश

यह फेस वाश 100% केमिकल से मुक्त हैं | इसमें किसी प्रकार का कोई भी केमिकल नहीं मिलाया गया हैं |नीम और गुलाब से बना यह फेस वाश ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने के साथ मुहांसे को ठीक करता हैं |

इस फेस वाश को आप दिन में कम से कम 2 बार लगाये |इसके नियमित इस्तेमाल से ऑयली स्किन की समस्या ख़त्म हो जाती हैं |अगर आपके चेहरे पर ऑयली के कारण पिंपल हो गया हैं तो यह उसको ठीक करने में मदद करता हैं |

सलाह –

इस आर्टिकल में हमने आपको ऑयली स्किन की फेस वाश बताये हैं ये सारे के सारे फेस वाश अच्छे हैं आप इनमें से कोई भी फेस वाश अपने स्किन के लिए चुन सकते हैं |यह सभी फेस वाश पुरुषों के लिए हैं जिसे आसानी से अपने चेहरे पर लगा सकते हैं |

आशा करता हूँ हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको समझ में आ गया होगा आपको एक बात याद रखना हैं कि कोई भी फेस वाश लगाये तो दिन में 2 बार जरूर लगाये |

Leave a Comment