Best 7+ लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप्स | Train Dekhne Wala Apps

लाइव लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कौन सा करें? ट्रेन देखने वाला ऐप्स वीडियो? ट्रेन देखने वाला ऐप्स चाहिए? Train dekhne wala Apps? Where is my train download APK? Best Live train location track apps in Hindi?

अगर आप भी Live Train का Location देखना चाहते हैं, तो आपको Train Dekhne Wala App जरूर इस्तेमाल करें | क्योंकि आज के समय प्लेस्टोर अनगिनत लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप्स मौजूद हैं |

जिससे आप घर बैठे आप अपने मोबाइल की मदद से Live Location और Train Inquiry कर सकते हैं, इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए आज मैं आपको Live Dekhne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ |

यह सभी लाइव देखने वाला ऐप्स बिलकुल सही जानकारी देते हैं | और इन सभी ऐप्स को आप प्लेस्टोर से आसानी से download कर सकते हैं |

Train Dekhne Wala Apps
train dekhne wala apps download

मुझे अक्सर सफ़र करना होता हैं इसीलिए मुझे Train का location फाइंड करना होता होता हैं | जिसके कारण मैं Train App को इस्तेमाल करता हूँ |

तो चलिए आज आपको एक एक करके Live Dekhne Wala App की लिस्ट Share करते हैं |

Train Dekhne Wala Apps

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप्स की कोई कमी नहीं हैं, लेकिन जो सबसे अच्छा ऐप्प हैं हम उसके बारे में आज आपको बताने वाले हैं |

आप में से काफी लोग लाइव ट्रेन देखना हैं इंटरनेट पर सर्च करते हैं | इसी बात को ध्यान में रखकर काफी ऐप को जांच पड़ताल करके खास आपके लिए बेस्ट 7+ Train Location Apps लाया हूँ |

जिससे आप आसानी से लाइव ट्रेन की लोकेशन देख सकें | तो चलिए आज के इस पोस्ट में Dekhne Wala Apps के बारे में एक एक करके जानते हैं |

1. Where Is My Train – Train Dekhne ka App

Where Is My Train ऐप्प Live Dekhne ke liye Apps में काफी पुराना और Trusted हैं | यहाँ आप Train Location 3 तरीको से देख सकते हैं |

जैसे – ट्रेन नंबर, ट्रेन नाम, और तीसरा ट्रेन कहाँ से कहाँ तक जाती हैं |

अगर आप सिर्फ train का लोकेशन देखना चाहते हैं , तो आप नाम सेट करके ट्रेन देख सकते हैं | और आप फ़िल्टर लगाकर किसी particular क्लिक करके देख सकते हैं |

इस अप्लीकेशन को आप playstore से डाउनलोड कर सकते हैं, जहाँ 100M+ इसकी डाउनलोड download हैं, तथा rating 4.4 की हैं |

2. Indian Railway – Train Enquiry Apps

अगर आप घर से ही Train की स्थिथि जानना चाहते हैं, तो ( Indian Railway ) लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं |

आपको यहाँ Train Enquiry से जुडी सभी जानकारी मिलेगी, जो 24 घंटे लाइव बताती हैं | जिससे आप Track करके विशेष स्थिथि जान पाएंगे |

जैसे – दो स्टेशनों के बीच स्थिति, ट्रेन की स्थिति, ट्रेन समय, टिकट बुकिंग और PNR Status ये सब बहोत आसानी से देख सकते हैं |

यह अप्लीकेशन काफी User Friendly हैं, अगर आप इस अप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो प्ले स्टोर से कर सकते हैं | जहाँ इसकी डाउनलोड 100M+ और रेटिंग 4.3 की हैं |

3. IRCTC Train Booking – Train Dekhne Wala Apps

अगर आप सभी ट्रेन का नंबर जानना चाहते हैं, तो आप IRCTC Train Booking App को जरूर इस्तेमाल करें | यह काफी पॉपुलर गाड़ी देखने वाला App हैं |

यहाँ आप 5000+से ज्यादा चलने वाली ट्रेन की Live List देख सकते हैं | यह काफी पॉपुलर ट्रेन देखने वाला वीडियो App हैं | इस अप्लीकेशन की मदद से आप मेट्रो रेलवे की status भी चेक कर सकते हैं |

यहाँ आप एक काम से अधिक काफी चीजे कर सकते हैं, यहाँ आपको Bus Flight, की भी हाल जान सकते हैं |

जैसे – ट्रेन बुकिंग, बस बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग मेट्रो स्टेटस आदि स्थिथि व बुक कर सकते हैं |

इस एप्प की playstore पर 100M+ डाउनलोड और 4.4 रेटिंग हैं |

4. NTES – ट्रेन देखने वाला ऐप्स

अगर आपको Randomly ट्रेन की सटीक जानकारी चाहिए, तो आप NTES एप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं | यहाँ आपको PNR Status, ट्रेन की जानकारी, सभी ट्रेन का नंबर देखने वाला ऑप्शन मिलते हैं, जो फ्री हैं |

यहाँ आप 24/7 hour में किसी भी समय इनकी जानकारी ले सकते हैं | यह भारत के सभी भाषाओँ में उपलब्ध हैं |

इस अप्लीकेशन को को अभी तक 10M+ से अधिक डाउनलोड कर लिए हैं, और इसकी रेटिंग 4.1 की हैं |

5. My Train-live status – Indian Railway Apps

अगर आप Train ऐप डाउनलोड करके खाना ऑडर करना चाहते हैं, यह मौका आपको My Train-live status देती हैं |

अगर आप अक्सर खाना ऑडर करते हैं तो एक ऐप्स से दो काम कर सकते हैं | इसे railyatri.in द्वारा ने बनाया गया हैं जिसमें ख़ास फीचर्स हैं |

यहाँ आपको Live Location, Time बिना इंटरनेट की भी सुविधा दी गयी हैं | यह एप्प को लगभग 50M+ download लोगों ने किया हैं, और इसकी रेटिंग 4.4 की हैं |

6. Indian Railway & IRCTC INFO – ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड

Indian Railway & IRCTC INFO ऐप्प भी काफी पुरानी ट्रेन देखने का एप्स में काफी फेमस हैं | क्योंकि यहाँ जीतने भी feature मौजूद हैं, वह सभी फ्री हैं |

इस एप्प के द्वारा आप सभी ट्रेन की Number, Location, Time पता कर सकते है | तो अगर इस अप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस ऐप को प्लेस्टोर से कर सकते हैं |

इसे अभी तक 10M+ लोगों ने download कर चुके हैं |और इसकी रेटिंग 4.5 की हैं |

7. LIVE Train IRCTC Inquiry – Live Train Dekhne Wala App

यह ऐप्प आपके लिए काफी मजेदार हो सकती हैं, क्योंकि इस एप्प के द्वारा आप अपने मोबाइल इंटरनेट न होने के बावजुद भी Live ट्रेन से Connect होकर लोकेशन Track कर स्थिथि देख सकते हैं |

और अगर आप इन्टनेट से कनेक्ट होते हैं तो आप PNR नंबर से Seat Certh कंफ़र्म हुआ हैं या नहीं यह भी आसानी से देख सकते हैं

इस लिए यह सभी ऐप्स में से सबसे खास हैं | वैसे इस अप्लीकेशन की प्ले स्टोर पर डाउनलोड 1M+ और रेटिंग 4.3 की हैं |

8. Track My Train

अगर आप अपनी Seat, Coach या किसी ट्रेन की लोकेशन फ्री में देखने वाला ऐप की खोज में हैं तो इसके लिए Track My Train पॉपुलर और अच्छी ऐप्प हैं |

इस अप्लिकेशन को डाउनलोड करके एक क्लिक में सभी PNR डिटेल्स देख सकते हैं, यानी आपकी कहाँ Seat Birth हैं आसानी से पता लगा सकते हैं |

इसमें आपको एक बार PNR नंबर सेट करने के बाद गाड़ी का सभी जानकारी Notification के माध्यम से बताता रहेगा | इस App की प्लेस्टोर पर Downloading 100M+ और रेटिंग 4.3 हैं |

मोबाइल पर ट्रेन कैसे देखा जाता है?

मोबाइल पर ट्रेन Where Is My Train, Indian Railway और Track My Train ऐप के माध्यम से देख सकते हैं |

ट्रेन का लाइव स्टेटस कैसे देखें?

Where Is My Train एप अपने मोबाइल फ़ोन में इंस्टाल करके उस गाड़ी का नंबर डालकर ट्रेन का लाइव स्टेटस आसानी से देख सकते हैं |

मेरी ट्रेन कहां है, कैसे पता करें?

मेरी ट्रेन कहां है लोग जानना चाहते हैं इसीलिए Where Is My Train ऐप के नाम से बहुत बढ़िया इस एप को बनाया गया हैं ताकि इसमें ट्रेन की लोकेशन सीट बर्थ और सभी कुछ PNR की माध्यम से देख पाए |

सलाह –

लाइव लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कौन सा करें? ट्रेन देखने वाला ऐप्स वीडियो? ट्रेन देखने वाला ऐप्स चाहिए? Train dekhne wala Apps? उम्मीद हैं दोस्तों आपको एक बढ़िया सा ट्रेन ऐप्स मिल गया होगा |

मेरे हिसाब से ये 7तो Train dekhne wala App सबसे बढ़िया हैं, जिन्हें मैं पर्सनली लोगों preferred को करता हूँ |