फोन पे से लोन कैसे लेते हैं? फोन पे पर कितना लोन मिलता है? फोन पे से लोन अप्लाई कैसे करें? Phone Pe Se Loan Kaise Le? How To Take Loan From Phone Pe In Hindi?
क्या आप सबसे बेस्ट Phone Pe Se Loan Kaise Le के बारें में जानना चाहते हैं, अगर आपका हाँ हैं तो आप बहुत सही पोस्ट में आये हैं |
क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं 2023 के Top फ़ोन पे से लोन कैसे ले जिनसे आप इंस्टेंट 5000 से 50000 तक का लोन ले सकते हैं |
आज के समय आपको इंटरनेट पर काफी सारे लोन एप्प मिल जायेंगे, जो 5 मिनट में लोन देने का दावा करते हैं, लेकिन ज्यादात्तर उन एप्स से लोन नही मिलता हैं |
यहाँ दिए गए जानकारी Phone Pe Se Loan Kaise Le 100% Working हैं, इसकी जाँच मैंने अच्छे से खुद की हैं | और अगर आप मान लिए हैं की ऑनलाइन फ़ोन से लोन लेना हैं तो लेना हैं |
तो अब आपको खुश होने की जरूरत हैं क्योंकि यहाँ आप बहुत आसानी से Loan लेने वाले हैं |
फ़ोन पे बहुत सारे लोन ऐप्प कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में हैं, जैसे – Bajaj Finance, Money View, Adani, Axis Bank, KreditBee आदि जो लोन देने का काम करती है |
इसकी अच्छी बात, इस ऐप्प के द्वारा आप लोन बिना ब्याज के Aadhar Card और Pan card की मदद से ले सकते हैं | तो चलिए जानते हैं Online Loan kaise Le के बारें में |
फ़ोन पे लोन क्या है
फ़ोन पे लोन जिसे मोबाइल लोन भी कहा जाता है, यह एक Financial App है जिसमें व्यक्ति अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है। यह एक आसान तरीका है जो लोगों को पर्सनल लोन की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है।
फोन पे लोन ऐप का उपयोग
वर्तमान में तकनीकी विकास ने हमारे जीवन को कई तरीकों से बदल दिया है, और इसका आसानी से उपयोग करने का एक उदाहरण फोन पे लोन ऐप है। यह ऐप एक Money सेवा है जो आपको आसानी से बिल पेमेंट, भुगतान, मनी ट्रान्सफर और तेजी से लोन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
बेस्ट तरीका – Phone Pe Loan Online Kaise Le (2023)
फोन पे से कमाने का तरीका | Details |
%Interest Rate | 16%-39% Yearly |
कितना लोन मिलेगा | ₹50000 |
भुगतान | 84 Days |
दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक सेल्फी |
Phone Pe App | Download |
Phone Pe Se Loan Kaise Le
अब मैं आपको एक एक करके फोन पे से लोन कैसे लेते हैं के बारे में Details में बताऊंगा, जिससे आपको मोबाइल से लोन लेने में परेशानी न हो |
हमने काफी Research करके इसकी Details निकाला और तब आपके लिए लेकर आए Phone Pe Loan App की पूरी जानकारी |
इसीलिए आज आपके लिए Pe Se Loan Kaise Le के बारे में बताने वाला हूँ, जिससे ऑनलाइन लोन फ़ोन पे से ले सकते हैं |
अगर आप इस अप्लिकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो Playstore से कर सकते हैं, जहाँ इसकी Download 100M+ और Rating 4.4 की हैं |
फोन पे से लोन अप्लाई कैसे करें – Phone Pe Loan App Online
Phone Pe इंडिया का काफी पॉपुलर और Trusted पर्सनल लोन देने वाला ऐप हैं, इससे लोन लेने के लिए आपको क्या क्या करना होगा Step Buy Step नीचे बता रहे हैं |
- इस ऐप्प पर लोन लेने के लिए Phone Pe App को Download करें
- अब इस पर रजिस्टर बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर से Sign up कर लें
- उसके बाद Home पर Add बैंक दिखेगा, इसपर Click करके अपना बैंक खाता जोड़ देना हैं
- अब आपको प्लेस्टोर से Flipkart App डाउनलोड करना हैं
- आपको Flipkart में उसी नंबर से रजिस्टर करना हैं जो फोन पे एप्प में हैं
- अब आप Flipkart App में आकर Flipkart Pay Letter पर क्लिक करके Basic Details के साथ मांगे गए सभी Document को Upload कर दे |
- यहाँ दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेल्फी होता हैं
- अब आप फ़ोन पे पर आकार My Money को सेलेक्ट कर दे
- अब आप देखेंगे की आपका Document अप्रूव होने के कुछ ही मिनटों में लोन मिल गया हैं
PhonePe Loan Interest Rate
पैसों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए फोन पे लोन एक अच्छा विकल्प है। इसकी ब्याज दरें 12% से 39% तक की वार्षिक ब्याज दर के साथ फोन पे लोन की सुविधा से आप आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
PhonePe Loan Eligibility
फ़ोन पे लोन प्राप्त करने के लिए इसकी कुछ इस प्रकार पात्रता मानदंड है |
- भारतीय नागरिकता – आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक है ताकि आप फ़ोन पे लोन के लिए पात्र हो सकें।
- आय प्रमाणपत्र – आपकी आय का प्रमाण करने के लिए बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है। यह आपकी फाइनेंशियल स्थिति का पता करते है।
- आयु सीमा – फ़ोन पे लोन पाने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- एक्टिव मोबाइल नंबर – आपके पास एक्टिव और बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर होना आवश्यक है क्योंकि आवेदन प्रक्रिया मोबाइल के माध्यम से होती है।
Phonepe Loan Required Documents
- एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड पासपोर्ट, वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट (After 3 Month Transaction)
- मोबाइल नंबर
- आय
- सेल्फी
फोन पे लोन के फायदे
- फ़ास्ट अप्रूव: फोन पे लोन की मुख्य विशेषता में से एक है यह तुरंत लोन देता हैं। आपके दस्तावेज़ों की वेरीफाई के बाद, आपको कुछ ही मिनटों में लोन मिलती है।
- कम दस्तावेज़ों की आवश्यकता: फोन पे लोन के लिए आपको कम दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। आपके पास पहुँचने और उन्हें Verified करने के लिए केवल कुछ मिनटों की आवश्यकता होती है।
- विविधता के विकल्प: आपके पैसों की आवश्यकताओं के आधार पर, आप 12% से 39% तक की ब्याज दर के साथ विभिन्न लोन विकल्पों में से चुन सकते हैं।
फोन पर से लोन कैसे लें
फोन पर पर लोन लेने के लिए गूगल पर कई सारे मोबाइल एप्स हैं जिनकी मदद से फोन पर लोन ले सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी एक अप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा |
फोन पर App Phonepe, MoneyTap या MoneyView को डाउनलोड करके मोबाइल से रजिस्टर होना जाना हैं, इसके बाद मागे गए डॉक्यूमेंट |
जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड एक सेल्फी, बैंक स्टेटमेंट आदि | यह सब देकर आप महज 5 मिनट में अपने सिबिल स्कोर पर 50000 तक लोन तुरंत पा सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Ans. हाँ फ़ोन पे ऐप्प से ले सकते हैं
Ans. Phone Pe 5000 से 50000 तक लोन ले सकते हैं |
Ans. फ़ोन पे से 5 मिनट से कम समय में लोन मिलता हैं
Ans. Phone Pe को डाउनलोड करें और उपर दिए गए स्टेप को फॉलो करें
Ans. इसकी अच्छी बात, की यह बिना ब्याज के लोन देता हैं?
सलाह –
फोन पे से लोन कैसे लेते हैं? फोन पे पर कितना लोन मिलता है? फोन पे से लोन अप्लाई कैसे करें? Phone Pe Se Loan Kaise Le? लेने का तरीका आपको पता चल गया होगा |
इस पोस्ट में बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप तुरंत पैसे की समस्या से निजात पा सकते हैं, पर्सनल लोन के लिए यह एप्प सबसे बढ़िया हैं |
ऐसे ही आर्टिकल के लिए Pihunow पर आते रहे हैं, और आर्टिकल अच्छा लगा हो तो दोस्तों और Social Media पर शेयर करना न भूले |
मैं इस Hindi ब्लॉग का फाउंडर हूँ | और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ, जो Apps Review, Finance Online Money Making विषय में रूचि रखता हूँ | और मुझे अपनी जानकारी लोगों से साझा करना अच्छा लगता हैं |