Paytm Se Loan Kaise Lete Hai? Paytm App Se Personal Loan Kaise MIlega? पेटीएम ऐप्प से लोन कैसे ले सकते हैं? पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है? How To Take Loan From Paytm App In Hindi?
अगर आप भी पेटीएम ऐप्प से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं Paytm Se Loan Kaise Le तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए |
क्योंकि आप में से काफी लोग ऐसे हैं, जो लोन देने वाला एप्प की खोज करते हैं, उन्ही में से एक बेस्ट पेटीएम से लोन लेने का तरीका मौजूद हैं |
जिससे आप Paytm से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको App Se Loan Kaise Le के बारें में जानकारी देने वाला हूँ |
जिसमें Eligible होने पर आप 3 लाख रूपये तक लोन ले सकते हैं, इसमें आपको कोई भी डॉक्यूमेंट देने की जरूरुत नहीं हैं, यहाँ 100% Digital Process होता हैं |
Paytm एक पॉपुलर ऐप्प हैं, जिससे काफी लोग लोन लिए हैं, इसमें पर्सनल लोन दिया जाता हैं, जिसे लेने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता हैं |
यह तभी संभव हैं, जब आपका अकाउंट पेटीएम पर हो, और साथ में KYC उपग्रेड हो | इसीलिए आपकी काफी डिमांड पर Paytm Loan Apply के बारें में बताने वाला हूँ |
यहाँ एप्प से लोन मिलता हैं, जिसे आप Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं | तो चलिए Step buy Step ऐप्प से लोन कैसे ले के बारें में जान लेते हैं |
Paytm Se Loan Kaise Le
आपको गूगल पर काफी सारे तरीके पेटीएम से लोन कैसे ले मिल जायेंगे, लेकिन शायद वहाँ आपको वह जानकारी न मिले जो आप जानना चाहते हो |
यहाँ मैं Paytm को काफी सालों से इस्तेमाल कर रहां हूँ, इसीलिए आपको अच्छे से बताने पर्सनल लोन पेटीएम से लेना हैं, बताने आये हैं |
पेटीएम पार्टनरशिप Hero Fincorp Ltd कंपनी के साथ हैं, यही Loan प्रोवाइड कराती हैं |
आप पेटीएम पर लोन 24/7 Hour कभी भी अप्लाई कर सकते हैं | तो चलिए आज के इस पोस्ट में Loan Kaise Le बारें में जान लेते हैं |
पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है – पेटीएम से लोन लेने के लिए क्या करें
Paytm एप्प से Personal Loan Ke Liye ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता हैं | यहाँ आप 2 मिनट से कम समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं |
अगर आपको 50000 या 60000 लेना हैं, तो सबसे पहले आप अपने बैंक अकाउंट को पेटीएम App पर लिंक कर लें, जिससे लोन का पैसा अकाउंट में आ सकें |
उसके बाद पेटीएम ऐप्प खोलना हैं, थोड़े ही नीचे Personal Loan का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर Click करना हैं, अब यहाँ आपको 3 बैसिक Details पूछेगा |
जैसे – Pan Card Number, Date Of Birth, Email, किस लिए लोन चाहिए, सैलरी, पता आदि |
इतना भरकर Check Loan Offer पर क्लिक कर देना हैं, जैसे ही Proceed करते हैं, आपके Credit Socre पर Enquiry जायेगा |
थोड़े ही समय में आपके Cibil Score को देखते हुए आपको Notification की मदद से बता दिया जायेगा, की लोन कितने रूपये का अप्रूव हुआ हैं, या अप्रूव नहीं हुआ हैं |
पेटीएम पर्सनल लोन पात्रता – पेटीएम से इंस्टेंट लोन किन लोगों को मिलता है
ऑनलाइन पेटीएम लोन अप्लाई के लिए आपको किन किन Criteria को फॉलो करना होगा नीचे एक एक करके बता रहे हैं |
- India के नागरिक हो
- आयु 21 वर्ष
- सिबिल स्कोर 700+ हो
- Full KYC upgrade होना चाहिए
- आधार और पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- Salary या Business एम्प्लोयी हो
पेटीएम लोन अप्लाई डॉक्यूमेंट – Paytm से 10000 लोन कैसे प्राप्त करें
- आधार कार्ड और पैनकार्ड
- एक सेल्फी
- Email ID
- Aadhaar लिंक मोबाइल नंबर OTP के लिए
- Bank Account
पेटीएम लोन इंटरेस्ट रेट – पेटीएम से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है
Interest Rate पेटीएम से लोन लेने का कम ही होता हैं, क्योंकि यहाँ पर जितना भी Fees दिया जाता हैं, वह बाकी लोन ऐप से कम ही होता हैं |
इस एप्प के द्वारा आप पेटीएम लोन Minimum 3% इंटरेस्ट रेट वार्षिक से शुरुआत कर सकते हैं, और अधिकत्तम 36% वार्षिक इंटरेस्ट रेट होता हैं |
पेटीएम से लोन लेने पर कितना चार्ज लगता हैं
अगर आप Paytm से लोन ले रहे हैं, और जानना चाहते हैं, की लोन अप्रूव होने के बाद कितना चार्ज काटकर पैसे देगा, तो 5% GST के साथ Processing fees देना पड़ेगा |
मान लों – अगर आपका 50000 का लोन अप्रूव हुआ हैं, तो उसमें 46850 रूपये मिलेंगे, बाकी 3150 रूपये प्रोसेसिंग फीस काट लिया जायेगा |
और जब आपको पेमेंट करना होगा तो Total Amount 54468 रुपया आयेगा जो 6 महीने में पेमेंट करना होगा |
5000 का लोन कैसे मिलता है – पेटीएम से लोन कैसे ले
अगर आप अपनी मोबाइल से सिर्फ 5000 का लोन लेना चाहते हैं, या इससे भी ज्यादा ऐप्प से ऑनलाइन लोन कैसे ले खोज रहे हैं |
तो इसके लिए आप नीचे विडियो देख सकते हैं, इस अप्लिकेशन के द्वारा आप आप बहुत ही कम ब्याज पर इंस्टेंट 5000 लोन ले सकते हैं |
लोन के प्रकार – Paytm Se Loan Kaise Le Personal
आप पेटीएम से 2 प्रकार के लोन ले सकते हैं, Personal Loan और Business loan पर्सनल लोन में 3 लाख तक ले सकते हैं, जबकि बिजनेस loan में 10 लाख मिलता हैं |
बिजनेस लोन लेने के लिए आपको पेटीएम एप्प पर जाना होगा, और वहां आपको पर्सनल Details को डालना होगा, और कुछ स्टेप को पूरा करने में बिजनेस लोन को अप्रूव कर सकते हैं |
पेटीएम पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
अगर आप पेटीएम का Customer Care नंबर ढूढ़ रहे हैं, तो आपको सिम्पली नंबर नहीं मिलेगा, पेटीएमलोन कस्टमर केयर नंबर लेने के लिए आपको Paytm में जाकर Step को फॉलो करना होगा |
नीचे विडियो में स्टेप स्टेप बताया गया हैं, जिसके द्वारा आप पेटीएम पर्सनल लोन के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, और सवाल जवाब कर सकते हैं |
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
Ans. पेटीएम एप्प से लोन 3 लाख तक लोन मिलता हैं |
Ans. पेटीएम से लोन लेने के लिए आप उपर बताये गए स्टेप को फॉलो करें |
Ans. Document भरने के बाद Verify में 2 मिनट का समय लगता हैं, अप्रूव होते ही इंस्टेंट लिंक किये बैंक अकाउंट में पैसा आ जाता हैं |
Ans. Paytm से लोन लेने के लिए सबसे पहले इसमें Aadhar Card और Pan Card की मदद से अकाउंट खोलना होगा |
सलाह –
Paytm Se Loan Kaise Lete Hai? Paytm App Se Personal Loan Kaise MIlega? पेटीएम ऐप्प से लोन कैसे ले सकते हैं? आपको कैसा लगा |
यह पोस्ट Paytm Se Loan Kaise Le अच्छे से बताने की पूरी कोशिश की हैं, अगर आपको Paytm से लोन लेना हैं, तो ले सकते हैं यह ट्रस्टेड अप्लिकेशन हैं |
मेरे हिसाब से लोन बहोत जरूरत पड़ने पर ही Online लेना चाहिए, आपको ऐसे सगे संबंधी ढूढना चाहिए जो लोन दे, बाद में नहीं मिले, तब पेटीएम से लोन मिल ही सकता हैं |
अगर आर्टिकल से आपको Help मिला या अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और Social Media पर शेयर करना न भूले |