बिजनेस लोन कैसे ले सकते हैं? प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना? बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है? Business Loan Kaise Le? How To Take Business Loan In Hindi?
अगर आप भी बैंक से बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं, और Business Loan Kaise Le गूगल पर सर्च रहे हैं, तो आप बहुत सही जगह पर आये हैं |
वर्तमान समय में बैंक में बहोत से प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना आ रहे हैं, जिससे आप अपने Business को बढ़ाने या नया व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं |
आपको बता दे, की बिजनेस लोन दो प्रकार के होते हैं, Secured Loan और Unsecured Loan जिसमें सिक्योर्ड लोन के लिए आवेदक को एक Security के तौर पर गारंटर देना पड़ता हैं |
जबकि अन सिक्योर्ड लोन में बिना किसी गारंटर के लोन मिल जाता हैं, बिज़नेस लोन कैसे मिलेगा, जुड़े काफी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाला हैं |
इसीलिए आज आपकी बातों को ध्यान में रखकर Pradhan Mantri Loan Kaise Le के बारें में बताने वाला हूँ |
पिछले कुछ समय से हमने काफी सरकारी लोन योजना के बारे में पता किया, उनमें से कौन सा बैंक बिजनेस के लिए लोन दे सकता है, बता रहे हैं |
आप प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना के द्वारा एक स्टार्टअप खड़ा कर सकते हैं, तो चलिए बिना समय गवाए Step Buy Step प्रधानमंत्री लोन कैसे लें जान लेते हैं |
Business Loan Kaise Le
प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत बैंक बिजनेस के लिए लोन कई ऑफर करता हैं, जिसमें शुरुआत ₹10,000 से होती हैं, छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए |
ऐसे में आपको अधिक अमाउंट में लोन लेना हैं | तो हमने नीचे आपके लिए विस्तार से Business Loan Scheme के बारें में बताया हैं |
जिससे आप लोन बिजनेस के लिए ले सकते हैं, तो चलिए इस आर्टिकल में Pradhan Mantri Loan Kaise Le जानते हैं |
बिजनेस लोन लेने का आसान तरीका – 50 लाख का लोन
आप में से काफी लोग ऐसे हैं जो नया बिजनेस करना चाहते हैं, या पहले से बिजनेस कर रहे हैं, और उसे ग्रो करने के लिए लोन की जरूरत हैं |
आज के समय स्माल और मीडियम बिजनेस के लिए गवर्मेंट काफी सारे Scheme निकाल रही हैं, जिसकी मदद से हर प्रकार के बिजनेस के लिए लोन मिल रहा हैं |
इनमें से एक काफी पॉपुलर प्रधान मंत्री मुद्रा योजना हैं, इस स्कीम में बिजनेस लोन 10 लाख रूपये मिल सकता हैं | दोस्तों इस तरह के काफी अलग अलग लोन लेने के तरीके होते हैं |
ऐसे में अगर आपको लोन हैं, तो मेरे हिसाब से आपको यह जान लेना चाहिए, की आपके बिजनेस के लिए किस टाइप के लोन की जरूरत हैं |
प्रधानमंत्री लोन योजना बिजनेस के लिए – Loan Kaise Le
भारत सरकार द्वारा बिजनेस को लेकर वर्तमान समय में काफी सारे Loan Yojana आ रहे हैं, जिसमें बिजनेस लोन महिलाओं के लिए भी उपलब्ध हैं |
जैसे – मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री रोज़गार योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन योजना, क्रेडिट-गारंटी योजना जैसे ढेरों Schema उपलब्ध हैं |
बिजनेस लोन मिल सकता हैं
- लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
- बिल, इनवॉइस बिजनेस लोन
- गोल्ड लोन
- सिक्योर्ड लोन
- अन-सिक्योर्ड लोन
बिना किसी गारंटर के लोन कैसे ले – Business Loan Kaise Le
अगर आपके पास सिक्यूरिटी के तौर पर कोई प्रॉपर्टी नहीं हैं, तो आप अन-सिक्योर्ड बिजनेस लोन ले सकते हैं, इसमें अगर आपका बिजनेस 2 साल से पुराना हैं |
तो यहाँ आपको अन-सिक्योर्ड बिजनेस लोन मिल सकता हैं, Upscale ऐप्प से आप 50 लाख का बिजनेस लोन ले सकते हैं, जो Playstore पर मिल जायेगा |
इसकी अच्छी बात, यहाँ आपको पेपर वर्क नहीं करना पड़ता हैं, आपको बस GST नंबर और बिजनेस Current Account के 12 महीने का स्टेटमेंट के साथ Civil Score 650 से उपर होना चाहिए |
उसके बाद यहाँ आप अप्लाई करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं |
प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के लिए डॉक्यूमेंट
बैंक से बिज़नेस लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज और कुछ बातों का होना जरूरी हैं, जैसे |
- भारतीय नागरिक हो
- आधार कार्ड ,पैन कार्ड और बेसिक डॉक्यूमेंट
- GST नंबर
- पिछले 12 महीने का करेंट अकाउंट स्टेटमेंट
- निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर
- Credit Score 750 से उपर
- उम्र 21 से 70 वर्ष के बीच
बिज़नेस लोन के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है
बिज़नेस लोन छोटे बड़े सभी व्यापारी अप्लाई कर सकते हैं, अगर कोई नया बिजनेस करना चाहते हैं, या छोटे बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं |
तो यहाँ आप Loan के लिए Eligible हैं, आप उपर बताये गए सभी डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करके लोन ले सकते हैं |
लोन लेने के लिए Cibil Score कितना होना चाहिए
बिजनेस लोन लेने के लिए मिनिमम 750 Cibil Score होना जरूरी हैं, तो आसानी से मिल जाता हैनं |
बिजनेस लोन पर ब्याज कितना लगता है
बिजनेस लोन पर बैंक कितना % ब्याज लेता हैं, यह एक Fix Rate नहीं हैं, हर बैंक का अलग अलग ब्याज रेट हैं, योजना के अनुसार कम ज्यादा लोन ब्याज लग सकता हैं |
सामान्यत बिजनेस के लिए Sbi बैंक फ़ीस 11%-14% ले सकता हैं |
एसबीआई बैंक पर बिजनेस लोन कैसे अप्लाई करें – Sbi Bank Se Business Loan Kaise Le
अगर आपको Sbi बिजनेस लोन लेना हैं, तो आप ऑनलाइन इसके Official Website पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं | क्या करना नीचे एक एक करके बता रहे हैं |
- लिंक पर क्लिक करके साइट पर पहुँच जाना हैं
- अब आपको उपर लोन का आप्शन दिख जायेगा जहाँ क्लिक करना हैं
- लोन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा, जहाँ पर फॉर्म भरने को कहाँ जायेगा
- अब यहाँ आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट हैं सभी सही सही भर देना हैं
- भरने के बाद Submit करना हैं, अब आपका लोन आवेदन हो गया
- इसके बाद बैंक आपके सभी दस्तावेजों को Verify करने के बाद आगे का काम शुरू करेंगी |
- सभी कार्य आपके मोबाइल नंबर के जरिये मैसेज आता रहेगा |
बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है
बैंकों से बिजनेस लोन पूरी प्रक्रिया होने और मिलने में 1 महीने का टाइम लग जाता हैं, इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन ऐप्प से लेते हैं, तो 3 दिन के अन्दर मिल जाता हैं |
बिजनेस लोन लेने के लिए Aadhar Card, Pan Card, Business Proof और ITR लगता हैं |
भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंडियन बैंक रु10 से रु20 लाख बैंक लोन देती हैं, इसके अलावा सिबिल स्कोर अच्छा होने पर Loan Amount और भी ज्यादा हो सकता हैं |
बड़ा बिजनेस करने के लिए बैंक से आप 50 लाख से एक करोड़ तक लोन की प्राप्ति कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अधिक कागजों की जरूरत व गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी |
मुद्रा लोन योजना के तहत आप बिना गिरवी के 15 लाख तक लोन ले सकते हैं यह स्कीम खासकर बिजनेस लोन के लिए शुरू किया गया हैं, जिन्हें महिलाये भी ले सकती हैं |
सलाह –
बिजनेस लोन कैसे ले सकते हैं? प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना? बिजनेस लोन कितने दिन में मिल जाता है? Business Loan Kaise Le? आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |
यह सभी जानकारी इंटरनेट और पर्सनल जानकारी के द्वारा दी गयी हैं, इसीलिए आपको भी अपने स्तर से जानकारी पता करनी चाहिए |
लेकिन मेरे हिसाब से, बैंक से लोन बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सभी योजना के बारे में पता करनी चाहिए, Interest और Fees जिसमें कम हो |
मैं इस Hindi ब्लॉग का फाउंडर हूँ | और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ, जो Apps Review, Finance Online Money Making विषय में रूचि रखता हूँ | और मुझे अपनी जानकारी लोगों से साझा करना अच्छा लगता हैं |