चेहरे पर खुजली और दाने होने का कारण और उपाय क्या क्या हैं?

चेहरे पर खुजली और दाने का उपाय क्या हैं? | चेहरे पर छोटे छोटे दाने हटाने का उपाय | चेहरे पर खुजली और जलन |चेहरे पर छोटे छोटे दाने हटाने के घरेलू उपाय |चेहरे पर एलर्जी के घरेलू उपाय |चेहरे पर खुजली और जलन |चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम | चेहरे पर खुजली क्यों होती हैं? Remedy for itching and rash on face in Hindi | Remedy to remove small pimples on face in Hindi

आज हम बात चेहरे पर खुजली और दाने का उपाय के साथ-साथ खुजली और दाने होने का कारण पर बात करने वाले हैं |अगर आपके चेहरे पर स्किन एलर्जी हो गयी हैं और चेहरे पर खुजली और दाने का उपाय क्या क्या हैं खोज रहे हैं, तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको चेहरे पर खुजली के उपाय के बारे में बताएँगे जिनसे आप चुटकियों में ठीक कर सकते हैं |

हमारे चेहरे की स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती हैं जरा सी इंफेक्शन के संपर्क में एलर्जी हो जाती हैं चेहरे पर खुजली और दाने का का कारण कई सारे हैं जिसकी वजह से ये होता हैं |

जैसे – धुल मिट्टी, पोलुसन, गन्दा पानी, क्रीम, दवा आदि | चेहरे की देखभाल करना बहुत जरूरी होता हैं लापरवाही से चेहरे पर एलर्जी जैसी समस्या हो जाती हैं जिसके कारण चेहरे का रौनक गायब जो जाती हैं |

आज के इस पोस्ट में कई ऐसे लोग हैं जो जानना चाहते हैं की चेहरे पर वह कौन सा खुजली और दाने का उपाय हैं, जिनसे हम आसानी से इसे दूर कर सके |

तो चलिए आपको बताते हैं चेहरे पर खुजली और दाने हटाने का तरीका और चेहरे पर खुजली और दाने हो जाए तो क्या करें? ताकि जल्दी इनसे छुटकारा पा सके |

चेहरे पर खुजली और दाना क्यों होती हैं? – चेहरे पर खुजली और दाने का कारण

चेहरे पर खुजली और दाने का उपाय जानने से पहले खुजली और दाने का कारण जानना चाहिए, कि ये क्यों होता हैं |आजकल का जो हमारा रूटीन हैं वो बहुत बेकार हो गया हैं जिसके कारण आये दिन कोई न कोई स्किन एलर्जी होती हैं | चेहरे पर खुजली और दाने का कारण क्या हैं नीचे बताते हैं |

  1. त्वचा ड्राईनेस होने पर
  2. किट मच्छर काटने के कारण
  3. एलर्जी के कारण
  4. एमियुन सिस्टम कमजोर होने के कारण
  5. पसीने के कारण
  6. खान – पान के कारण
  7. खून साफ़ नहीं होने के कारण

इन सारे कारण से स्किन पर लाल दाने और खुलजी होते हैं अगर आप इन्हें ठीक कर लें, तो स्किन से जुड़ी सारी समस्या दूर हो जाएगी |

चेहरे पर खुजली और दाने का उपाय ( Chehre Par Itching Ho To Kya Karen

खुजली और लाल दाने किस वजह से होती हैं ऊपर आपको बताये हैं अगर पूरे शरीर में लाल दाने और खुजली होने लगे तो खून को फल फ्रूट खाकर साफ़ करना चाहिए | इसके अलावा immune system को मजबूत करना चाहिए |अगर आप अन्दर से होने वाली समस्या को ठीक नहीं करेंगे तब तक आप खुजली को ठीक नहीं कर पाएंगे |

चेहरे पर खुजली और दाने को ठीक करने के लिए जो उपाय आपको बताने जा रहे हैं उसे आप 10 दिन तक लगातार करना होगा | तभी इसका फायदा होगा यह उपाय करने से आपको राहत मिलेगी, लेकिन आपको इस नुस्खे को बंद नहीं करना हैं नियमित आगे तक करना हैं |

तो चलिए जानते हैं चेहरे पर खुजली होने का क्या क्या कारण है?

इसे भी पढ़े – चेहरे का कालापन कैसे दूर करें

1. चंदन और गुलाब जल

चेहरे पर खुजली और लाल दाने का उपाय में चंदन और गुलाब जल सबसे पहले आता हैं जिन लोगों के स्किन पर लाल दाने और खुजली होती हैं उन्हें यह उपाय करना चाहिए इसके ठंडक से खुजली में आराम मिलता हैं यह कोशिकाओं को ऑक्सीजन देने में मदद करता हैं |

आप इसका पेस्ट बनाकर रात में लगाकर सो जाये और सुबह पानी से धों आपको बहुत रहत मिलेगी यह उपाय 10 दिन तक करें |

2. तुलसी का पत्ता

तुलसी को स्वास्थ के लिए वरदान माना जाता हैं तुलसी जिस जगह पर होती हैं वहां का वातावरण शुद्ध होता हैं तुलसी किसी किसी दुर्लभ जड़ी बूटी से कम नही हैं जो विभिन्न प्रकार की बिमारियों में लाभदायक होती हैं |तुलसी संक्रमण और एलर्जी से बचाने में बहुत मदद करती हैं |

इसमें एंटी-बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो स्किन इंफेक्शन से बचाता हैं जिन लोगों के शरीर पर लाल दाने और खुजली हैं उन्हें तुलसी का पेस्ट प्रभावित जगह पर लगाना चाहिए और तुलसी का पत्ता खाना चाहिए 4 से 5 ये उपाय करने से खुजली और लाल दाने धीरे धीरे गाबय हो जायेगा |

3. हल्दी और दूध ( चेहरे पर खुजली और दाने का उपाय )

दूध पोषण का भण्डार हैं और जब इसमें हल्दी मिल जाती हैं, तो तब कहना ही क्या, तब यह अनेक समस्या को ठीक करने में अकेला ही काफी हैं | हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैटिक गुर्ण होते हैं जो संक्रमण और एलर्जी से बचाने में मदद करता हैं |

अगर आपके शरीर पर लाल दाना अधिक हो गया हैं और खुजली से के कारण काफी परेशान हैं तो आपको हल्दी वाला दूध पीना चाहिए ये त्वचा से इंफेक्शन और एलर्जी को ख़त्म करने में मदद करता हैं और एलर्जी को बढ़ने से रोकता हैं |

4. मौसंबी का जूस से खुजली मिटाएँ

मौसंबी में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं इसके अलावा इसमें टीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक तत्व पाए जाते हैं जो कीटाणुओं से लड़ने में हमारी सहायता करते हैं |मौसंबी का जूस पीने से सभी तरह स्किन प्रॉब्लम को दूर करके स्किन में निखार लाता हैं और शरीर को शक्तिशाली बनाता हैं |

मौसंबी का जूस 10 दिन पीने से आपके शरीर में ताकत और लाल दाने, खुलजी में काफी सुधार हो जायेगा |

5. शहद लगाएं

शहद को स्किन के लिए वरदान माना जाता हैं कई स्किन एक्सपर्ट शहद का इस्तेमाल चेहरे पर निखार लाने को बताती हैं, शहद में एंटी माइक्रोबियल और एंटी इनफ्लेमेट्री गुण जिसके कारणहर स्किन टाइप की समम्स्या शहद लगाने से ठीक होती हैं |शहद को आप अच्छे से धोकर एलर्जी वाले स्किन पर लगाये 20 मिनट बाद धो लें |

कुछ दिन करने से आप देखेगे की आपकी खुजली बहुत कम हो गयी हैं |

6. तेज धूप से बचे ( चेहरे पर खुजली और जलन का उपाय )

तेज धूप की वजह से चेहरे की क्या दशा होती हैं यह आप जानती होगी | इससे सन बर्न की समस्या होती हैं जिन लोगों को चेहरे पर खुजली हैं उन्हें तेज धूप से बचना चाहिए, ताकि और खुजली की समस्या न हो शरीर पर जब लाल दाना और खुजली हो जाये तब तेज धूप से जितना बच सके उतना बचना चाहिए |

7. मसालेदार सब्जी से दूर रहे

कई बार हम और आप ऐसी गलती करते हैं जिनका हमे पता भी नहीं होता हैं जब हमारे स्किन पर लाल दाने और खुजली होने लगता हैं तब हम कई उपाय और क्रीम का इस्तेमाल भी कर देते हैं फिर भी खुलजी और लाल दाने नहीं ख़त्म होते हैं |जिसका कारण मसालेदार खाना खाने से होता हैं |

जिन लोगों के चेहरे पर अधिक खुजली और लाल दाने हो गए हैं उन्हें मसालेदार सब्जी और गर्म चीजें खाना बंद कर देना चाहिए | ये खुजली को और बढ़ावा देते हैं |

8. पानी का अधिक सेवन करें

कुछ लोग पानी को बिलकुल भी एहमियत नहीं देते हैं सारा दिन एक ग्लास या दो ग्लास पानी पीकर रहते हैं, आपको बता दे की पानी न पीने से शरीर में पानी की कमी हो जाता हैं जिसके कारण त्वचा में ड्राई नेस आता हैं पानी पीने से शरीर से विषैले प्रदार्थ बहार निकल जाता हैं जिसकी वजह से शरीर बैक्तिरियां से बच जाता हैं |

जिन लोगों को शरीर पर इंफेक्शन या खुजली बहुत बढ़ गयी है उन्हें दिन में 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए, जिससे शरीर की सारी गंदगी साफ़ हो जाएँ |

9. मुल्तानी मिट्टी लगाए – चेहरे पर दाने और खुजली का उपाय

मुल्तानी मिट्टी अपने आप में गुर्णों की खान हैं अगर आपको स्किन से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आपको मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाना चाहिए | आमतौर पर लोगों को चेहरे पर पिम्पल या Chehre Par Khujli Hona स्वाभाविक हैं |

ऐसे में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग गुलाब जल के साथ लगाने से कुछ ही दिन में ठीक हो जाती हैं मुल्तानी मिट्टी चेहरे को ठंडक प्रदान करती है जिससे गर्मी से होने वाली समस्या को ख़त्म करती हैं |

यह ऑयली स्किन के लिए रामबाण और पिम्पल को ठीक करने के लिए सबसे अच्छासस्ता उपाय हैं | इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर चमक आती हैं अत: आपको इस उपाय को जरूर ट्राई करना चाहिए |

सलाह –

इस आर्टिकल में हमने आपको चेहरे पर खुजली और दाने का उपाय क्या क्या हैं पूरी जानकारी बताये हैं उम्मीद हैं चेहरे पर दाने और खुजली को कैसे ठीक करें आप समझ गए होगे |

अगर आप आर्टिकल में बताये गए नुस्खे को अपनाते हैं, तो बिना किसी साइड इफ्फेक्ट के चेहरे से खुजली और दाने ख़त्म हो जायेगे |

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कर्ण न भूले |

Leave a Comment