ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम – जितना ज्यादा ऑयली स्किन वाले अपनी त्वचा से परेशान रहते है, उतना ही ड्राई स्किन वाले भी परेशान रहते है, जब भी हम स्किन को छूते है तो रेशी महसूस होता है आपके थोड़े से हाथ स्किन पर लगाने से त्वचा पर सफेद निशान पड़ जाता है अगर आपको भी यह होता है तो इसका मतलब आपकी स्किन ड्राई है |
ड्राई स्किन क्यों होती है? ड्राई स्किन के लिए चेहरे पर क्या लगाएं? रूखी त्वचा के लिए क्या किया जाए? इन सारे सवालों का जवाब आज के इस ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम ( फेस के लिए बेस्ट क्रीम ) पोस्ट में बताने वाले है |
1 सप्ताह के भीतर त्वचा चमक आहाररुखी त्वचा ( ड्राई स्किन ) के वजह से स्किन पर खुजली होती है और स्किन फटने लगती है, इसीलिए ड्राई स्किन वालों को स्किन का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपाय जिनसे आप ड्बराई स्ताकिन की समस्एया दूर कर पायेंगे |
आज हम आपको ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम के साथ साथ घरेलु उपाय भी बतायेंगे | तो चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप ड्राई स्किन क्रीम के बारे में |
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम | Dry Skin Ke Liye Cream Hindi
आज जिस ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम के बारे में बात करने वाले हैं | वो भले ही आपकी ड्राई स्किन के लिए सॉफ्ट और मुलायम का काम करे, लेकिन आपको क्रीम लगाने के साथ साथ अपनी त्वचा का विशेष ध्यान भी देना जरूरी है, आपको डेली स्किन रूटीन का पालन करना होगा |
ड्राई स्किन क्यों होती है
क्या आपको पता है की ड्राई स्किन क्यों होती है अगर नहीं पता हैं, तो चलिए हम आपको बताते है, त्वचा पर नेचुरल फैट की एक पतली सी परत होती है, जो त्वचा को कोमल और नमी बनाये रखती है, जब इस परत की कमी होती है तो त्वचा ड्राई होने लगती है, आमतौर पर जब हम बिना जानकारी के कोई भी क्रीम लगाते है तो यह नेचुरल तेल निकल जाता है जिससे स्किन ड्राई हो जाती है |
1. Herbcience Nourishing Pro V Body Lotion
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम हर्बिसिएंस-नॉरिशिंग प्रो-वी बॉडी लोशन में कोई भी कैमिकल नहीं मिलायी गयी है है यह शुद्ध प्राकतिक व नेचुरल है जिसका इस्तेमाल त्वचा की रूखापन को दूर करने के लिए करना चाहिए, इसे आप चेहरे और पूरी त्वचा पर लगा सकते है |
इस क्रीम के नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रौनक बढ़ती है इसमें मौजूद गुर्ण स्किन को पोषण देने का काम करता है जिससे त्वचा पर लम्बे समय तक नहीं बना रहता है, नहाने के बाद आपकी त्वचा थोड़ी गीली हो तभी इस लोशन को लगाना चाहिए |
2. Vedic Naturals Body Butter – ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्रीम
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम: बहुत ज्यादा ड्राई स्किन के लिए क्या करें? उन्हें Vedic Naturals बॉडी बटर शीया बटर लगाना चाहिए इसके इस्तेमाल से बहुत ज्यादा रुखी त्वचा को ठीक करता है जो महिलायों के परेशानी का सबसे बड़ा कारण बनता है, प्राकतिक तरीके से बनी यह क्रीम आपकी त्वचा को अन्दर से मॉइस्चराइज करता है |इसमें मौजूद विटामिन ई आपकी त्वचा को अच्छी तरह मरम्मत करता है यह झुरियों को कम करता है दाग धब्बे और बढती उम्र के लच्छन को कम करने में बहुत सहायक है |
3. Nina Dorada Coffee & Berries Body Butter
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम: nina dorada कॉफ़ी और बेरी बॉडी बटर क्रीम में हानिकारण टॉक्सिक नहीं है कोकोनट शीया, बादाम, अंगूर तेल, से भरी यह क्रीम आपकी त्वचा को कोमल और सुगन्धित करने में काम करती है सुरज की किरण से छतिग्रस्त त्वचा को ठीक करने में यह क्रीम बहुत उपयोगी है |
रुखी त्वचा होने के कारण आपके स्किन का निखार गायब हो जाती है और कई उपाय करने के बाद भी स्किन का रूखापन नहीं जाता है रुखी त्वचा के लिए कॉफ़ी और बेरी बॉडी बटर क्रीम बहुत उपयोगी है |
4. Mist And Dew’s Ever Youth Cream – Dry Skin Ke Liye Cream
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम:इवर युथ क्रीम त्वचा की रूखापन दूर करने के लिए सर्वोत्तम क्रीम है इसमें मौजूद हनी त्वचा को नमी बनाये रखने के साथ स्किन की अनेक समस्याओं को भी दूर करता है, विटामिन ई के साथ यह एंटी एजिंग भी है नियमित इस क्रीम के इस्तेमाल से आपकी त्वचा ड्राई स्किन से कोसो दूर हो जाएगी |
5. The Moms Co Vitamin C Face Cream
महिलायों और पुरुषों के लिए द मॉम्स को विटामिन क्रीम एक शक्तिशाली क्रीम है इसमें बिना किसी टॉक्सिक का प्रयोग किए महत्वपूर्ण चीजों को मिलकर बनाया गया है विटामिन सी, ई, फेरुलिक एसिड से भरपूर पर्यावरण प्रदूषण और तेज धुप से लड़ने में मदद करता है |
विटामिन सी, ई, फेरुलिक एसिड त्वचा के अन्दर जाकर हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करने में भी मदद करता है |
बढ़ती उम्र और ड्राई स्किन से परेशान इस क्रीम के इस्तेमाल से आपकी त्वचा का चमक बढ़ता है और स्वस्थ त्वचा बनती है चेहरे की और भी चमक बढ़ाने के लिए आप कोई भी फेस वाश और क्रीम लगाने से बचे वो ही फेस वाश लगाये जो प्राकतिक हो |
6. Soultree Nourishing Face Cream – ड्राई स्किन के लिए फेयरनेस क्रीम
SoulTree नरिशिंग फेस क्रीम में मत्वपूर्ण तत्व बादाम, केसर और विटामिन ई का संग्रह है यह आपकी स्किन को टोन करने के साथ त्वचा की चमक बढ़ाता है नारियल और जैतून का तेल छतिग्रस्त त्वचा को पोषण में बहुत मदद करती है, ड्राई स्किन के लिए एंटीऑक्सीडेंटयह क्रीम भरपूर है यह एक प्रकार का पोष्टिक क्रीम है |
ड्राई स्किन के लिए या सबसे बेस्ट मॉइस्चराइजर के लिए यह क्रीम आपके लिए उपयोग साबित हो सकता है इसमें मिली केसर त्वचा का ड्राईनेस दूर करने के साथ चेहरे को जवाँ बनाये रखने में मदद करती है |
7. Organic Netra Rose Water Face With Vitamin C
वैसे तो ज्यादात्तर लोग गुलाब का फायदा रोज वाटर या स्किन टोनर के रूप में लेते है ड्राई स्किन को दूर करने के लिए Organic Netra रोज़ वाटर फेस टोनर विटामिन सी से भरा है यह आपकी त्वचा को सुगन्धित करने के साथ त्वचा संबंधी विकारों से दूर करता है |
जिनकी चेहरे पर अधिक ड्राईनेस रहता है वो चाहे तो यह फेस टोनर इस्तेमाल कर सकते है इसके इस्तेमाल से त्वचा को बहुत राहत मिलेगी, यह सभी स्किन टाइप के लिए है |
8. Day and night Teeprosyn face cream – रूखी त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम डे एंड नाईट टीप्रोशयंन फेस क्रीम सेंसटिव स्किन के लिए आता है जिसका स्किन बहुत जल्दी किसी इन्फेक्शन के प्रभाव में आता है |
उन्हें इस क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा की रूखापन गायब होती है, डे एंड नाईट टीप्रोशयंन फेस क्रीम त्वचा की ड्राईनेस को कम करता है, और त्वचा के इन्फेक्शन से बचाए रखता है |
9. Bella Vita Organic C Glow Face Jel
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम एलोवेरा, पपीता, हल्दी का संग्रहण है यह त्वचा की ड्राईनेस ख़त्म करने के साथ त्वचा को चमकदार बनाता है और पिग्मेंटेशन को रिमोव करता है नेचुरल हर्ब्स से बनाया गया यह ड्राई क्रीम आपके फेस के लिए काफी जरुरी है |
10. Juicy Chemistry Australian Sandalwood & Myrrh Night Cream – Dry Skin Ke Liye Cream
Juicy Chemistry ऑर्गेनिक नाइट क्रीम एंटी एजिंग है यह आपकी त्वचा की चमक बढ़ाने के साथ – साथ आपकी चेहरे की सफाई भी करता है जो चेहरे को गोरा करना चाहते है उनके लिए यह क्रीम बेस्ट है | यह त्वचा की दाग धब्बे व किल मुहासों को भी दूर करता है |
11. Rustic Art Blueberry Organic Hand & Body Lotion
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम: Rustic Art ब्लूबेरी ऑर्गेनिक हैंड और बॉडी लोशन स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है टमाटर मख्खन, कोकोनट, बादाम, एलोवेरा के साथ विटामिन ई भी मिलायी गयी है जो त्वचा के लिए बहुत जरुरी है यह आपकी स्किन को हाईड्रेड किये रहता है |
सुखी और बेजान, सवेंदनशील त्वचा के लिए यह क्रीम बहुत अच्छी है इसका इस्तेमाल त्वचा को सुन्दर बनाने के लिए निसंकोच कर सकते है, यह हर प्रकार की त्वचा के लिए है त्वचा में जल्दी अवशोषित होता है और त्वचा को चमकदार बनाता है |
ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपाय
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम जानने के बाद अब आपको ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपाय बता रहे है ड्राई स्किन के लिए क्रीम अपना काम तो करेगा ही साथ ही आपको डेली स्किन केयर रूटीन भी अपनाना चाहिए |
जिससे ड्राई स्किन की समस्या न हो | ड्राई स्किन के लिए घरेलु उपाय क्या है चलिए जानते है |
गर्म पानी सेन नहाएं
अगर आप गर्म पानी से नहाते है और आपकी ड्राई स्किन है तो यह एक कारण है जिसके कारण आपकी त्वचा रुखी और बेजान है गर्म पानी से नहाना आपको अवॉयड करना चाहिए बल्कि ताजा पानी व ठन्डे पानी से नहाना चाहिए |
साबुन
सप्ताह में दो दिन से ज्यादा स्किन पर साबुन नहीं लगाना चाहिए इसकी जगह आप हल्दी बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैसाबुन जब भी इस्तेमाल करे तो कम मात्रा में करे और ज्यादा स्नान न करे ज्यादा देर तक स्नान करने से ड्राई स्की हो जाती है |
फेस वाश
रात को फेस वाश करने से बचे ज्यादा स्किन पर धुल कर्ण आये तो ही फेस वास लगाये अन्यथा न लगाये, इसके बदले बेसन से चेहरे को साफ़ कर सकते है या सादे पानी से त्वचा साफ़ कर सकते है |
पानी पिएं
रुखी त्वचा के लिए पानी न पीना एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी कमी से त्वचा पर कई समस्या देखने को मिलती है जिसमें से एक ड्राई स्किन होती है पानी की भरपूर मात्रा में लेने से ड्राई स्किन की शिकायत कम होती है |
कोकोनट ऑयल
नारियल जिसे नारियल ऑयल के नाम से जाना जाता है खूबसूरती बढ़ाने और झुरियों को दूर करने में बहुत कारगर है ड्राई स्किन वालों को कोकोनट ऑयल रोजाना लगाने से त्वचा की ड्राईनेस ख़त्म होने के साथ स्किन जवां भी दिखने लगती है |
स्किन को न रगड़े
अक्सर लोग नहाने के समय स्किन को रगड़कर नहाते है ऐसा न करे रगड़कर नहाने से स्किन ड्राई होने लगती है इसीलिए त्वचा को हल्की हाथो से साफ़ करना चाहिए |
मॉइस्चराइज करे
नहाने के बाद जब आपकी त्वचा गीली हो तभी लोशन या मॉइस्चराइज क्रीम लगाए स्किन को पूरा पोछे नहीं, नहाने के बाद गीली त्वचा पर मॉइस्चराइज लगाना ही बेस्ट उपाय होता है ऐसा इसलिए की नहाने के बाफ शरीर के साफ़ पोर्स खुल जाते है जिससे मॉइस्चराइज आसानी से स्किन में चला जाता है |
निष्कर्ष –
आज मैं आपको ड्राई स्किन के लिए बेस्ट क्रीम ( Dry Skin ke Liye Best Cream ) के बारे में बताये है उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया है यदि आर्टिकल से जुड़े आपका कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करे और ओस पोस्ट को शेयर करना न भूले है |
मैं इस Hindi ब्लॉग का फाउंडर हूँ | और एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ, जो Apps Review, Finance Online Money Making विषय में रूचि रखता हूँ | और मुझे अपनी जानकारी लोगों से साझा करना अच्छा लगता हैं |